<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में प्राचीन माता मंदिर प्रांगण से गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे दाफीनाबाजों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की सक्रियता के चलते दफीनबाजों की योजना विफल हो गई. पुलिस को 02 अंतर प्रांतीय तांत्रिकों की मदद से गड़ा धन खोदने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सभी 8 दफीनाबाजों से 8 मोबाइल,पूजा सामग्री एक कार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, तसला, बरामद किया है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस की कार्रवाई से दफीनाबाजों में हड़कंप मच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महोबकंठ थाना क्षेत्र के बड़ा लिलवा गांव के बाहर स्थित प्राचीन माता मंदिर में गड़े धन की खोज में जुटे दफीनाबाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय तांत्रिकों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मुखबिरों से महोबकंठ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि प्राचीन माता मंदिर में दफीनबाज गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दबिश दी और पुलिस ने घेराबंदी कर 8 दफीनाबाजों को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया है. पुलिस ने मौके से पूजासामग्री, गड़ा धन निकालने के लिए फावड़े, तसला, टॉर्च, 8 मोबाइल और एक कार बरामद की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार</strong><br />पकड़े गए इन दफीनोंबाजों में मध्य प्रदेश के सरसेड गांव निवासी तांत्रिक बुठे अहिरवार और मध्य प्रदेश छतरपुर निवासी तांत्रिक अनवर हुसैन सहित अनवर खान, दीपेंद्र राजपूत, राजकुमार अहिरवार, हरि सिंहअहिरवार, संतोष अहिरवार और इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी हिरदेश राजपूत मौके से फरार हो गया. सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि पकड़े गए सभी आठ दफीनवाजों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये सभी मंदिर परिसर में तांत्रिक विधि से गड़ा धन निकालने की योजना बना रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhara-parishad-general-secretary-hari-giri-ji-maharaj-says-sanatan-board-demand-is-petty-politics-2876117″><strong>महाकुंभ में सनातन बोर्ड की मांग का विरोध? अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी महाराज बोले- ‘ये ओछी राजनीति'</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में प्राचीन माता मंदिर प्रांगण से गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे दाफीनाबाजों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस की सक्रियता के चलते दफीनबाजों की योजना विफल हो गई. पुलिस को 02 अंतर प्रांतीय तांत्रिकों की मदद से गड़ा धन खोदने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने सभी 8 दफीनाबाजों से 8 मोबाइल,पूजा सामग्री एक कार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, तसला, बरामद किया है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया. पुलिस की कार्रवाई से दफीनाबाजों में हड़कंप मच गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महोबकंठ थाना क्षेत्र के बड़ा लिलवा गांव के बाहर स्थित प्राचीन माता मंदिर में गड़े धन की खोज में जुटे दफीनाबाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय तांत्रिकों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मुखबिरों से महोबकंठ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि प्राचीन माता मंदिर में दफीनबाज गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दबिश दी और पुलिस ने घेराबंदी कर 8 दफीनाबाजों को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया है. पुलिस ने मौके से पूजासामग्री, गड़ा धन निकालने के लिए फावड़े, तसला, टॉर्च, 8 मोबाइल और एक कार बरामद की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार</strong><br />पकड़े गए इन दफीनोंबाजों में मध्य प्रदेश के सरसेड गांव निवासी तांत्रिक बुठे अहिरवार और मध्य प्रदेश छतरपुर निवासी तांत्रिक अनवर हुसैन सहित अनवर खान, दीपेंद्र राजपूत, राजकुमार अहिरवार, हरि सिंहअहिरवार, संतोष अहिरवार और इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी हिरदेश राजपूत मौके से फरार हो गया. सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि पकड़े गए सभी आठ दफीनवाजों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये सभी मंदिर परिसर में तांत्रिक विधि से गड़ा धन निकालने की योजना बना रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/akhara-parishad-general-secretary-hari-giri-ji-maharaj-says-sanatan-board-demand-is-petty-politics-2876117″><strong>महाकुंभ में सनातन बोर्ड की मांग का विरोध? अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी महाराज बोले- ‘ये ओछी राजनीति'</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Election 2025: शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को बताया ‘प्रचार मंत्री’, कहा- AAP का समर्थन…’