मानसा के भंम्मे कला गांव में बुधवार देर रात रंजिश के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लाठी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मानसा के भंम्मे कला गांव में देर रात दो भाइयों की आपस में तकरार हो गई, जिसके चलते छोटे भाई काला सिंह ने अपने बड़े भाई गुरप्रीत सिंह (35) के सिर में लाठी मारी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेजा गया। तकरार किस बात को लेकर हुई इसकी जांच जारी है। मानसा के भंम्मे कला गांव में बुधवार देर रात रंजिश के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लाठी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मानसा के भंम्मे कला गांव में देर रात दो भाइयों की आपस में तकरार हो गई, जिसके चलते छोटे भाई काला सिंह ने अपने बड़े भाई गुरप्रीत सिंह (35) के सिर में लाठी मारी। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई है और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए अस्पताल भेजा गया। तकरार किस बात को लेकर हुई इसकी जांच जारी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पानी की समस्या से परेशान वार्ड- 34 के लोगों ने किया प्रदर्शन
पानी की समस्या से परेशान वार्ड- 34 के लोगों ने किया प्रदर्शन पिछले कई महीने से पीने वाले पानी की विकराल समस्या को लेकर वार्ड नंबर 34 के निवासियों ने रोष प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राजेश मिश्रा ने कहा कि इलाके के कई मोहल्ले गगन नगर, शहीद अजीत सिंह कॉलोनी, गुरु नानक नगर, सिटी गार्डन कॉलोनी, सुन्दर नगर, गुरमेल नगर, पीपल चौक समेत कई मोहल्लों में पीने वाले पानी की सप्लाई शून्य है। नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके द्वारा और मोहल्ले के लोगों द्वारा लिखित में कई बार शिकायतें दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर निगम और सरकार के प्रतिनिधि केवल मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे है पानी के बगैर लोगों का जीवन नरक बना हुआ है। इलाके के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम के अधिकारियों ने समस्या का स्थाई हल न किया तो लोग सड़कों पर आकर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे। लोग अपने निजी पैसे खर्च कर टैंकर मंगवा कर काम चला रहे हैं। इस अवसर पर मुकेश सहगल, बैजनाथ तिवारी, राज बहादुर, शंभू चौहान , अनुराधा वर्मा, प्रीति तिवारी, दरोगा चौधरी, लाल जी तिवारी, वैजयंती देवी, प्रीति पाल, होलिंदर कुमार, जनक पांडे, दर्शन रानी, सीमा मिश्रा, उमा बाला, माला गुप्ता सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।
जालंधर में पुलिस ने हेरोइन और नशीली गोलियां जब्त की:48 घंटों तक तलाशी अभियान जारी रहा, कुलदीप उर्फ रिक्की के पास मिला नशीला पदार्थ
जालंधर में पुलिस ने हेरोइन और नशीली गोलियां जब्त की:48 घंटों तक तलाशी अभियान जारी रहा, कुलदीप उर्फ रिक्की के पास मिला नशीला पदार्थ जालंधर में देहात पुलिस ने अपराधियों और नशा तस्करों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। पिछले 48 घंटों में मामले में कई गिरफ्तारियां की गई। एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि ये अभियान क्षेत्र में नशा तस्करी और संगठित अपराध से निपटने के लिए एक बड़ी पहल का हिस्सा हैं। 7 अगस्त को, इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह विरक, एसएचओ पुलिस स्टेशन भोगपुर के नेतृत्व में एक टीम ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ कुलदीप उर्फ रिक्की को रोका। उसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। तलाशी के परिणामस्वरूप 4.28 ग्राम हेरोइन और 100 नशीली गोलियां जब्त की गईं। रिक्की पर पुलिस स्टेशन भोगपुर जालंधर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी के साथ ही शाहकोट पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमन सैनी ने पुलिस टीम ने साथ जसरूप कौर बाठ, आईपीएस, एसएसपी (जांच) और कुंवर विजय पाल, पीपीएस, उप पुलिस अधीक्षक, सब डिवीजन शाहकोट की देखरेख में मोहल्ला बागवाला में एक नियमित जांच के दौरान जतिंदर को गिरफ्तार किया। जतिंदर के पास से 105 नशीली गोलियां,140 प्रीगैबलिन कैप्सूल और एक काले रंग की हीरो सिलेंडर मोटरसाइकिल (पंजीकरण: पीबी-67-डी-8877) बरामद की गई। शाहकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। पकड़े गए आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
पंजाब में फ्री-फायर खेलते महिला को युवक से हुआ प्यार:पति और 2 बच्चों को छोड़कर चली गई; मां को याद कर रोते हैं बेटे
पंजाब में फ्री-फायर खेलते महिला को युवक से हुआ प्यार:पति और 2 बच्चों को छोड़कर चली गई; मां को याद कर रोते हैं बेटे पबजी, फ्री फायर जैसे गेम्स के जरिए प्यार में पड़ने के कई किस्से भारत में सामने आए हैं। गेम खेलते-खेलते कई व्यक्ति और महिलाएं प्यार में पड़ कर अपने बच्चों को तक को भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला पंजाब के होशियारपुर से सामने आया है। व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी फ्री फायर खेलती थी, इस दौरान वह किसी व्यक्ति से रिलेशन में आ गई और फिर वह घर से चली गई। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी। महिला 2 बच्चों की मां है। उन्हें भी वह होशियारपुर में रह रहे पति के पास छोड़ गई। परिवार कई बार इसे लेकर कई थानों और SSP ऑफिस में शिकायतें दर्ज करवा चुका है, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो पुलिस महिला का कुछ पता लगा पाई और न ही परिवार को महिला के बारे में पता चला। पीड़ित बोला- गेम खेलते रिलेशन में आई थी अनीता
होशियारपुर के कस्बा मुकेरियां के हाजीपुर गांव के रहने वाले अश्विनी कुमार ने कहा- जिला संगरूर के मूनका गांव की रहने वाली अनीता कौशिक के साथ उसकी शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ एकदम ठीक चल रहा था। उनके 2 बच्चे हैं। साल 2020 में अनीता को नया मोबाइल लेकर दिया था। मोबाइल में अनीता ने फ्री फायर गेम डाउनलोड की और उसे लगातार खेलना शुरू कर दिया। अनिता को गेम खेलने की आदत हो गई। इसी दौरान उसकी दोस्ती एक लड़के से हो गई। दोनों कब रिलेशन में आए, पता नहीं चला। उसी ने अनीता को अपने झांसे में ले लिया। कई बार पुलिस को दी गई शिकायत, नहीं हुई कार्रवाई
अश्विनी ने बताया कि एक दिन अनीता घर से बिना बताए चली गई, जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। इस माह एक साल हो गया है, अनीता का कोई अता पता नहीं है। अश्विनी ने कहा- मैंने अनीता को हर जगह ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मैंने इस मामले को लेकर कई बार हाजीपुर थाने और एसएसपी होशियारपुर को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसकी प्रशासन से मांग है कि पत्नी को तलाशने में मदद की जाए। जिससे मेरे बच्चों की परवरिश अच्छी हो सके। हमारा परिवार अनीता के बिना अधूरा है। बच्चे रोजाना अपनी मां को याद कर रोते हैं। वह परेशान हैं।