मानसा में तेजी से फैल रही चीते की दहशत:खेत जाने से कतरा रहे किसान, डीसी ने बनाई जांच कमेटी, तलाश शुरू

मानसा में तेजी से फैल रही चीते की दहशत:खेत जाने से कतरा रहे किसान, डीसी ने बनाई जांच कमेटी, तलाश शुरू

पंजाब के मानसा जिले में जंगली चीते की मौजूदगी की अफवाहों ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सरदूलगढ़ क्षेत्र के किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं और रात में लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इन गांवों में तेजी से फैला मामला हालांकि अभी तक किसी ने भी चीते को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेजी से फैल रही है। यह मामला गांव बाजेवाला जोड़किया से शुरू हुआ और अब फूस मंडी, भगवानपुर, हिंगना, साधुवाला, आलूपर, बांद्रा, मीरपुर कला, मीरपुर खुर्द, रायपुर माखा और जोड़किया मियां तक फैल चुका है। जांच में जुटी वन विभाग टीम स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ क्षेत्र के उप मंडल अफसर शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और यदि कोई जंगली जानवर मिला, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा। पंजाब के मानसा जिले में जंगली चीते की मौजूदगी की अफवाहों ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। सरदूलगढ़ क्षेत्र के किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं और रात में लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इन गांवों में तेजी से फैला मामला हालांकि अभी तक किसी ने भी चीते को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेजी से फैल रही है। यह मामला गांव बाजेवाला जोड़किया से शुरू हुआ और अब फूस मंडी, भगवानपुर, हिंगना, साधुवाला, आलूपर, बांद्रा, मीरपुर कला, मीरपुर खुर्द, रायपुर माखा और जोड़किया मियां तक फैल चुका है। जांच में जुटी वन विभाग टीम स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने एक विशेष जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मानसा, बुढलाडा और सरदूलगढ़ क्षेत्र के उप मंडल अफसर शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और यदि कोई जंगली जानवर मिला, तो उसे तुरंत पकड़ लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर