मानसा में नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन:सड़क पर लगाया जाम, प्रदर्शनकारी बोले- सड़कों पर भरा सीवरेज का गंदा पानी

मानसा में नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन:सड़क पर लगाया जाम, प्रदर्शनकारी बोले- सड़कों पर भरा सीवरेज का गंदा पानी

पंजाब के मानसा शहर में सीवरेज की समस्या से परेशान नागरिकों ने आज नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य अंडरब्रिज और सड़कों को जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल चंद्र प्रकाश, सुनीता रानी, कमल और अमृतपाल गोगा ने बताया कि शहर की हर गली में सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। इस समस्या के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विधायक, जिला प्रशासन, नगर कौंसिल और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सभी सड़कों को बंद कर विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे। जल्द होगा समस्या का समाधान : सीईओ नगर कौंसिल के सीईओ अश्विनी कुमार ने बताया कि पहले सीवरेज का पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाता था, लेकिन अब किसानों को इसकी आवश्यकता नहीं है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर के मध्य में स्थित 14 एकड़ खाली जमीन पर सीवरेज के पानी के निस्तारण के लिए प्रबंधकों से वार्ता चल रही है। सीईओ ने विश्वास जताया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा। पंजाब के मानसा शहर में सीवरेज की समस्या से परेशान नागरिकों ने आज नगर कौंसिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य अंडरब्रिज और सड़कों को जाम कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल चंद्र प्रकाश, सुनीता रानी, कमल और अमृतपाल गोगा ने बताया कि शहर की हर गली में सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। इस समस्या के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विधायक, जिला प्रशासन, नगर कौंसिल और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सभी सड़कों को बंद कर विरोध प्रदर्शन को और तेज करेंगे। जल्द होगा समस्या का समाधान : सीईओ नगर कौंसिल के सीईओ अश्विनी कुमार ने बताया कि पहले सीवरेज का पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाता था, लेकिन अब किसानों को इसकी आवश्यकता नहीं है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर के मध्य में स्थित 14 एकड़ खाली जमीन पर सीवरेज के पानी के निस्तारण के लिए प्रबंधकों से वार्ता चल रही है। सीईओ ने विश्वास जताया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर