मानसा में लाठी मारकर भतीजे की हत्या:मामूली बात को लेकर हुई दो भाईयों में तकरार, बड़ा भाई हुआ गंभीर रुप से घायल

मानसा में लाठी मारकर भतीजे की हत्या:मामूली बात को लेकर हुई दो भाईयों में तकरार, बड़ा भाई हुआ गंभीर रुप से घायल

पंजाब के मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में दो सगे भाइयों में मामली बात को लेकर हुई तकरार में भतीजे की जान चली गई। एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पटियाला के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में देर रात करीब 9 बजे गांव निवासी मक्खन सिंह का अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों भाई हाथों में लाठियां लेकर आपने सामने आ गए। आरोप है कि मक्खन सिंह के छोटे भाई ने उस पर और उसके 28 वर्षीय बेटे जसप्रीत सिंह पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे जसप्रीत सिंह की मौत हो गई और मक्खन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। पिता पटियाला रेफर परिजन दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, इलाज के दौरान जसप्रीत सिंह की मौत हो गई। गंभीर घायल मक्खन सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मक्खन सिंह को पटियाला ले जाया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर अर्जुन ने बताया कि देर रात जसप्रीत सिंह और उसके पिता मक्खन सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था, इलाज के दौरान जसप्रीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता को गंभीर छोटे होने के चलते पटियाला के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जसप्रीत सिंह की लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पंजाब के मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में दो सगे भाइयों में मामली बात को लेकर हुई तकरार में भतीजे की जान चली गई। एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पटियाला के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में देर रात करीब 9 बजे गांव निवासी मक्खन सिंह का अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों भाई हाथों में लाठियां लेकर आपने सामने आ गए। आरोप है कि मक्खन सिंह के छोटे भाई ने उस पर और उसके 28 वर्षीय बेटे जसप्रीत सिंह पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे जसप्रीत सिंह की मौत हो गई और मक्खन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। पिता पटियाला रेफर परिजन दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, इलाज के दौरान जसप्रीत सिंह की मौत हो गई। गंभीर घायल मक्खन सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मक्खन सिंह को पटियाला ले जाया गया है। सिविल अस्पताल के डॉक्टर अर्जुन ने बताया कि देर रात जसप्रीत सिंह और उसके पिता मक्खन सिंह को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था, इलाज के दौरान जसप्रीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता को गंभीर छोटे होने के चलते पटियाला के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जसप्रीत सिंह की लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर