मानसा में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव:मनजीत कौर हत्याकांड, परिवार में रोष, 2 आरोपियों को छोड़ने का विरोध

मानसा में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव:मनजीत कौर हत्याकांड, परिवार में रोष, 2 आरोपियों को छोड़ने का विरोध

पंजाब के मानसा जिले के बोहा में सीपीआई नेता मनजीत कौर की हत्या मामले में न्याय की मांग तेज हो गई है। पीड़ित परिवार और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बोहा पुलिस थाने का घेराव किया। परिजनों और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को छोड़ दिया है। प्लॉट विवाद में हुई थी हत्या जानकारी के अनुसार गामी वाला में 8 मार्च को एक प्लॉट विवाद में मनजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया। विशेष जांच टीम ने दो आरोपियों को मामले से बाहर कर दिया। मृतक की बेटी वीरपाल कौर, कामरेड हरदेव सिंह अरशी और कामरेड कृष्ण चौहान ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी उनका कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ लोगों को बचाया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी, कि अगर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि विशेष जांच टीम ने साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को निर्दोष पाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को पूरा न्याय दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब के मानसा जिले के बोहा में सीपीआई नेता मनजीत कौर की हत्या मामले में न्याय की मांग तेज हो गई है। पीड़ित परिवार और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बोहा पुलिस थाने का घेराव किया। परिजनों और सीपीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को छोड़ दिया है। प्लॉट विवाद में हुई थी हत्या जानकारी के अनुसार गामी वाला में 8 मार्च को एक प्लॉट विवाद में मनजीत कौर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया। विशेष जांच टीम ने दो आरोपियों को मामले से बाहर कर दिया। मृतक की बेटी वीरपाल कौर, कामरेड हरदेव सिंह अरशी और कामरेड कृष्ण चौहान ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी उनका कहना है कि पुलिस ने जानबूझकर कुछ लोगों को बचाया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी, कि अगर न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। थाना प्रभारी अमरीक सिंह ने बताया कि विशेष जांच टीम ने साक्ष्यों के आधार पर दो लोगों को निर्दोष पाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को पूरा न्याय दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर