पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में आयोजित बाबा रोडे शाह के मेले से वापस राएकोट जा रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर तीनों युवक सवार थे। बाइक की स्पीड अधिक थी। पीपल के पेड़ में तीनों का सिर लगा जिस कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालात गंभीर है। एक मृतक की हुई पहचान,दूसरे अभी अज्ञात मरने वाले युवकों में एक युवक की पहचान शमशेर गांव कालसा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक का नाम प्रदीप है। खून से लथपथ घायल प्रदीप को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी मुताबिक गांव झोड़ा के समीप पड़ते बसिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज़ रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेले से आ रहा था वापस घायल प्रदीप की माता ने बताया कि प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ जगराओं के इलाके में एक मेले में से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में वह और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए। प्रदीप मजदूरी करता है। उसके सिर में गहरी चोटें आई है। पंजाब के लुधियाना में कस्बा जगराओं में आयोजित बाबा रोडे शाह के मेले से वापस राएकोट जा रहे तीन युवकों का एक्सीडेंट हो गया। एक बाइक पर तीनों युवक सवार थे। बाइक की स्पीड अधिक थी। पीपल के पेड़ में तीनों का सिर लगा जिस कारण दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालात गंभीर है। एक मृतक की हुई पहचान,दूसरे अभी अज्ञात मरने वाले युवकों में एक युवक की पहचान शमशेर गांव कालसा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई। घायल युवक का नाम प्रदीप है। खून से लथपथ घायल प्रदीप को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया। सिर की हड्डी टूटने के कारण उक्त युवक को चंडीगढ़ 32 के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा जानकारी मुताबिक गांव झोड़ा के समीप पड़ते बसिया गांव के पास शुक्रवार की रात तेज़ रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवको के शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेले से आ रहा था वापस घायल प्रदीप की माता ने बताया कि प्रदीप अपने दो दोस्तों के साथ जगराओं के इलाके में एक मेले में से वापस लौट रहा था। जहां रास्ते में वह और उसके दोस्त हादसे का शिकार हो गए। प्रदीप मजदूरी करता है। उसके सिर में गहरी चोटें आई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
माता सीता की खोज में उड़ते हुए लंका पहुंचे हनुमान, जयघोष गूंजे
माता सीता की खोज में उड़ते हुए लंका पहुंचे हनुमान, जयघोष गूंजे पटियाला |श्री रामलीला कमेटी राघोमाजरा में राम लीला मंचन का पहला दृश्य हनुमान को उड़ते हुए लंका में प्रवेश करने का रहा। दर्शकांे ने मोबाइल में इस मनमोहक दृश्य को कैद किया। हनुमान ने माता सीता जी से भेंट कर अशोक वाटिका को तहस-नहस कर रावण के पुत्र अक्षय को मार दिया। रावण ने मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को बंदी बनाकर उनकी लांगूल को आग लगाने की आज्ञा दे दी लेकिन हनुमान जी सारी लंका को ही जला दिया। वापिस लौट श्री राम को सारा हाल बताया।
लोकसभा चुनाव की हार के कारणों का पता लाएगी AAP:CM भगवंत मान करेंगे हलका वाइज मीटिंग, इंटेलिजेंस से भी मांगी रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव की हार के कारणों का पता लाएगी AAP:CM भगवंत मान करेंगे हलका वाइज मीटिंग, इंटेलिजेंस से भी मांगी रिपोर्ट लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली हार के कारणों की पार्टी तह तक जाएगी। क्योंकि राज्य में AAP की सरकार होने के बाद भी पार्टी 13 लोकसभा सीटों में से तीन ही जीत पाई है। इस चीज पर अब मंथन शुरू हो गया है। CM भगवंत मान कल से हलका वाइज अपने सभी विधायकों और संगठन के मेंबरों से मीटिंग करेंगे। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने अपने खुफिया विंग से लोकसभा चुनाव दौरान विधायकों की भूमिका व चुनाव में रही कमियों बारे रिपोर्ट मांग ली है। जो मीटिंग से पहले तक सीएम तक पहुंच जाएगी। हालांकि कैबिनेट में अभी तक तुरंत बदलने की जल्दी नहीं की जा रही है। संगठन सचिव खुद मीटिंग में रहेंगे मौजूद 7 जून से जो मीटिंग रखी गई है। इसमें पार्टी के संगठन सचिव संदीप पाठक भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग में उन वजह को जानने की कोशिश की जाएगी। जिनकी वजह से पार्टी को इस स्तर पर नुकसान हुआ है। वहीं, सीएम ऑफिस की टीमें भी अपनी रिपोर्ट बनाने में जुटी हुई है। सीएम ने चुनाव में मिली शिकायतों व मांग पत्रों पर भी काम करने के आदेश अपने दफ्तर के अधिकारियों को दिए है। 54 विधानसभा हलकों में हार मिली करीब ढाई साल पहले आप को विधानसभा चुनावों ने 117 में से 92 सीटें दी थी। लेकिन इस चुनाव में 54 विधानसभा हलकों में सीधे हार मिली है। जबकि 32 में लीड मिल पाई है। इस बात ने भी पार्टी के दिग्गजों की नींद उड़ा दी है। इसके अलावा जिन हलकों में लीड मिली है, वह भी काफी ज्यादा नहीं है। वोट प्रतिशत भी विरोधी पार्टियों का बढ़ा है। इस पर पार्टी का थिंक टैंक मंथन कर रहा है। वहीं, इस बार प्रचार की कमान खुद सीएम भगवंत मान के हाथ में थी। वह खुद ही इस चुनाव में पार्टी का चेहरा थे। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक ने पंजाब में पार्टी नेताओं से मीटिंग आदि की थी। लोकसभा चुनाव जीतने वालों से मिलेंगे सीएम इससे पहले आज सीएम भगवंत मान जिन तीन लोकसभा हलकों में पार्टी को जीत मिली है। उन तीन सांसदों व वहां के संगठन के लोगों से मीटिंग करने जा रहे है। इसमें संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, श्री आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और होशियारपुर से राजकुमार चब्बेवाल का हलका शामिल रहेंगे।
लुधियाना CIA ने दबोचा गैंगस्टर नानू:सागर न्यूटन का है साथी, शहीद करनैल नगर में चलाई थी गोलियां, देसी पिस्टल बरामद
लुधियाना CIA ने दबोचा गैंगस्टर नानू:सागर न्यूटन का है साथी, शहीद करनैल नगर में चलाई थी गोलियां, देसी पिस्टल बरामद लुधियाना में CIA-2 की टीम ने गैंगस्टर सुमित सभ्रवाल उर्फ नानू को गिरफ्तार कर लिया है। काबू किए गए बदमाश ने शहीद करनैल नगर में तीन दिन पहले एक घर पर फायरिंग की थी। नानू गैंगस्टर सागर न्यूटन का करीबी है। सागर न्यूटन के कहने पर उसने अपने दो अन्य साथियों की मदद से एक घर के बाहर तीन गोलियां चलाई थी। गोलियां चलने की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई थी। थाना दुगरी की पुलिस भी लगातार सागर न्यूटन और उसके साथियों को तलाशने के लिए सर्च अभियान चला रही है। सागर न्यूटन व उसके साथियों के घरों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही है। 8 जुलाई को की थी फायरिंग जानकारी देते हुए डीजीपी इन्वेस्टिगेशन अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुमित सभ्रवाल उर्फ नानू निवासी गली नंबर 1 शाही मोहल्ला गैंगस्टर सागर न्यूटन का खास है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 8 जुलाई को लाल चंद उर्फ गोपी निवासी शहीद करनैल सिंह नगर के घर फायरिंग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हुआ था। नानू को गांव जंडियाली चंडीगढ़ रोड नजदीक खेल मैदान से काबू किया है। बदमाश से एक पिस्टल 32 बोर देसी, 1 जिंदा 32 बोर का रोंद मिला है। मध्य प्रदेश से लाया पिस्टल आरोपी ने माना कि वह मध्य प्रदेश से पिस्टल लेकर आया है। नानू पर पहले 4 मामले आरम्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दर्ज है। CIA-2 के इंचार्ज बिक्रमजीत सिंह की टीम ने बदमाश को काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमां लिया जाएगा ताकि सागर न्यूटन को भी जल्द दबोचा जा सके।