मानसा SDM ऑफिस के बाहर 2 फौजी का धरना:बोले- घर के पास शैलर से परिवार हो रहा परेशान, बच्चे भी बीमार हो गए

मानसा SDM ऑफिस के बाहर 2 फौजी का धरना:बोले- घर के पास शैलर से परिवार हो रहा परेशान, बच्चे भी बीमार हो गए

मानसा के बुढलाडा में दो फौजी अपनी मां के साथ एसडीएम ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। सैनिक राजविंदर सिंह और सोनू सिंह ने बताया कि उनके घर के पास गलत तरीके से एक शैलर बनाया गया है। इस शैलर से निकलने वाली मिट्टी उनके घर में आ रही है। इससे उनके बच्चे बीमार हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में शैलर का शोर इतना होता है कि वे सो भी नहीं पाते। दोनों सैनिकों ने इस समस्या को लेकर सभी दस्तावेजों के साथ डिप्टी कमिश्नर मानसा, एसडीएम बुढलाडा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए हैं। समाजसेवी परमिंदर सिंह ने कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाली सरकार के राज्य में आज किसान और जवान दोनों धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से जल्द समाधान की मांग की है।एसडीएम गगनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले एसडीएम कोर्ट में केस था। उसका फैसला हो चुका है। अब जवानों ने आगे अपील की है। डिप्टी कमिश्नर मानसा ने उन्हें बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द समाधान किया जाएगा। मानसा के बुढलाडा में दो फौजी अपनी मां के साथ एसडीएम ऑफिस के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। सैनिक राजविंदर सिंह और सोनू सिंह ने बताया कि उनके घर के पास गलत तरीके से एक शैलर बनाया गया है। इस शैलर से निकलने वाली मिट्टी उनके घर में आ रही है। इससे उनके बच्चे बीमार हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात में शैलर का शोर इतना होता है कि वे सो भी नहीं पाते। दोनों सैनिकों ने इस समस्या को लेकर सभी दस्तावेजों के साथ डिप्टी कमिश्नर मानसा, एसडीएम बुढलाडा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में शिकायत की। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हुए हैं। समाजसेवी परमिंदर सिंह ने कहा कि ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाली सरकार के राज्य में आज किसान और जवान दोनों धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने सरकार से जल्द समाधान की मांग की है।एसडीएम गगनदीप सिंह ने बताया कि इस मामले में पहले एसडीएम कोर्ट में केस था। उसका फैसला हो चुका है। अब जवानों ने आगे अपील की है। डिप्टी कमिश्नर मानसा ने उन्हें बुलाया था, लेकिन वे नहीं गए। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि इस मामले का जल्द समाधान किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर