राजस्थान जाने वाली कई ट्रेन हुई लेट:फाजिल्का में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, कोटकपूरा-फिरोजपुर रुट भी प्रभावित

राजस्थान जाने वाली कई ट्रेन हुई लेट:फाजिल्का में किसानों ने किया रेलवे ट्रैक जाम, कोटकपूरा-फिरोजपुर रुट भी प्रभावित

पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं l इसी को लेकर फाजिल्का में भी विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया और रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया गया है l जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है l भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला सचिव लखविंदर सिंह और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l जिसके चलते आज 3 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन हो रहा है l उनका कहना है कि फाजिल्का जिले के तमाम गांवों से किसान पहुंचे और धरने प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 23 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही l उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी सुनवाई न हुई तो आने वाले समय में रेलवे ट्रैक पक्के तौर पर जाम कर दिया जाएंगे l गंगानगर से आने वाली ट्रेन प्रभावित उधर, रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर, कोटकपूरा से फाजिल्का और राजस्थान के गंगानगर से फाजिल्का आने वाली ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l राजस्थान की जाने वाली और आने वाली कई ट्रेन से एक दो घंटे लेट रही। इतना ही नहीं इसके बाद शाम के समय आने वाली ट्रेनें भी लेट आएंगी l पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं l इसी को लेकर फाजिल्का में भी विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया और रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया गया है l जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है l भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला सचिव लखविंदर सिंह और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l जिसके चलते आज 3 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन हो रहा है l उनका कहना है कि फाजिल्का जिले के तमाम गांवों से किसान पहुंचे और धरने प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 23 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही l उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी सुनवाई न हुई तो आने वाले समय में रेलवे ट्रैक पक्के तौर पर जाम कर दिया जाएंगे l गंगानगर से आने वाली ट्रेन प्रभावित उधर, रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर, कोटकपूरा से फाजिल्का और राजस्थान के गंगानगर से फाजिल्का आने वाली ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l राजस्थान की जाने वाली और आने वाली कई ट्रेन से एक दो घंटे लेट रही। इतना ही नहीं इसके बाद शाम के समय आने वाली ट्रेनें भी लेट आएंगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर