पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं l इसी को लेकर फाजिल्का में भी विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया और रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया गया है l जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है l भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला सचिव लखविंदर सिंह और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l जिसके चलते आज 3 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन हो रहा है l उनका कहना है कि फाजिल्का जिले के तमाम गांवों से किसान पहुंचे और धरने प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 23 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही l उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी सुनवाई न हुई तो आने वाले समय में रेलवे ट्रैक पक्के तौर पर जाम कर दिया जाएंगे l गंगानगर से आने वाली ट्रेन प्रभावित उधर, रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर, कोटकपूरा से फाजिल्का और राजस्थान के गंगानगर से फाजिल्का आने वाली ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l राजस्थान की जाने वाली और आने वाली कई ट्रेन से एक दो घंटे लेट रही। इतना ही नहीं इसके बाद शाम के समय आने वाली ट्रेनें भी लेट आएंगी l पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं l इसी को लेकर फाजिल्का में भी विभिन्न किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया और रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया गया है l जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है l भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला सचिव लखविंदर सिंह और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l जिसके चलते आज 3 घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर धरना प्रदर्शन हो रहा है l उनका कहना है कि फाजिल्का जिले के तमाम गांवों से किसान पहुंचे और धरने प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछले 23 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं l लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही l उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी सुनवाई न हुई तो आने वाले समय में रेलवे ट्रैक पक्के तौर पर जाम कर दिया जाएंगे l गंगानगर से आने वाली ट्रेन प्रभावित उधर, रेलवे स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार ने बताया कि फाजिल्का से फिरोजपुर, कोटकपूरा से फाजिल्का और राजस्थान के गंगानगर से फाजिल्का आने वाली ट्रेनों के रूट प्रभावित हुए हैं l राजस्थान की जाने वाली और आने वाली कई ट्रेन से एक दो घंटे लेट रही। इतना ही नहीं इसके बाद शाम के समय आने वाली ट्रेनें भी लेट आएंगी l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में 3 होमगार्ड जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक:पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले में हुए शहीद, डीआईजी ने घर पहुंचकर दिया सम्मान
गुरदासपुर में 3 होमगार्ड जवानों को मरणोपरांत वीरता पदक:पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले में हुए शहीद, डीआईजी ने घर पहुंचकर दिया सम्मान नौ वर्ष पहले 27 जुलाई 2015 को जिला गुरदासपुर के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए होमगार्ड की वन बटालियन के जवान गांव सैदीपुर निवासी बोध राज, गांव जंगल निवासी देस राज और गांव अत्तेपुर निवासी सुखदेव सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत किया है। होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट जालंधर के डीआईजी चरणजीत सिंह और बटालियन कमांडेंट गुरदासपुर जसकरण सिंह यह सम्मान देने के लिए विशेष तौर पर तीनों शहीद जवानों के घरों में पहुंचे और शहीद बोध राज की पत्नी सुदेश कुमारी, बेटे तरुणदीप सिंह, बेटी ज्योति, शहीद देसराज की पत्नी सुदेश कुमारी, शहीद सुखदेव सिंह की पत्नी चंदा को राष्ट्रपति का गृह रक्षक व नागरिक सुरक्षा वीरता पदक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर प्रभप्रताप सिंह, नंबरदार युवराज सिंह विशेष तौर पर मौैजूद रहे। डीआईजी चरणजीत सिंह ने कहा होमगार्ड के यह तीनों शहीद जवानों को राष्ट्रपति की ओर से वीरता पदक से अलंकृत किया गया है। इस पदकों से शहीद के परिजनों को सम्मानित कर वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इन वीर नारियों के सुहाग ने फिदायीन आतंकियों का वीरता से मुकाबला करते हुए न सिर्फ अपना बलिदान दिया, बल्कि होमगार्ड का नाम सारे देश में रोशन किया है। हमें इनकी शहादत पर हमेशा नाज रहेगा। उन्होंने कहा पंजाब होमगार्ड ने हमेशा पंजाब पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभाया है। आतंकवाद के काले दौर में भी होमगार्ड के साढ़े तीन सौ से ज्यादा वीर जवानों ने अपनी शहादत दी थी। पंजाब के अलावा देश के किसी भी राज्य में चुनाव हों वहां भी हमारे जवान पूरी चौकसी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते आए हैं। शहीद जवानों की बटालियन के कमांडेंट जसकरण सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान बोधराज, देस राज व सुखदेव सिंह ने फिदायीन आतंकियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान देकर परिवार के साथ-साथ बटालियन के गौरव को बढ़ाया है जिस पर हम सबको मान है तथा हमारे जवान इनके बलिदान से हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे। देश के लिए चुनौती था आतंकी हमला: कुंवर विक्की कुंवर रविदंर सिंह विक्की ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व हुआ दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला दीनानगर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए चुनौती था। मगर हमारी पंजाब पुलिस व होमगार्ड के बहादुर जवानों ने पाक प्रशिक्षित खूंखार आतंकियों का मुकाबला करते हुए पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि उनके रहते हमारे देश की एकता व अखंडता को कोई भी दुश्मन भंग करने की जरुरत नहीं कर सकता। कुंवर विक्की ने कहा कि शहीद बोध राज की शहादत के दूसरे दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल शहीद परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने गांव सैदीपुर में उनके घर पहुंचे थे तो उन्होंने परिवार व परिषद की मांग पर एक महीने के अंदर गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने और एक यादगारी गेट बनाने की घोषणा की थी। मगर अफसोस, शहादत के 9 वर्षों बाद भी घोषणा को अमली जामा नहीं पहनाया गया। सिर्फ परिषद के प्रयासों से पिछली सरकार में क्षेत्र जोगिंदर पाल ने अपनी सेलरी से गांव के प्रवेश द्वार पर एक यादगारी गेट का निर्माण करवाया था। द्वार पर लगी शहीद की प्रतिमा को परिवार ने अपने खर्चे पर लगवाया। गांव अत्तेपुर के शहीद जवान सुखदेव सिंह के परिजनों ने अपने खर्चे पर उनका यादगारी गेट बनवाया। गांव जंगल निवासी शहीद देसराज की याद में यादगारी गेट ही बन पाया और न ही सरकारी स्कूलों शहीदों के नाम पर किया गया। इससे बढ़कर इन शहीद जवानों का और क्या अपमान हो सकता है।
पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की तैयारी:मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; 14 अगस्त की सुबह होगी शुरू
पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने की तैयारी:मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई कैबिनेट की बैठक; 14 अगस्त की सुबह होगी शुरू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाने का ऐलान कर दिया है। यह बैठक 14 अगस्त बुधवार को बुलाई जा रही है। बजट सेशन के उठान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द मानसून सत्र बुलाया जा सकता है। इस बैठक में कैबिनेट मानसून सत्र बुलाने की तरीख की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से बुलाई गई बैठक 14 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है। ये बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। जिसमें कई पेंडिंग मुद्दों पर चर्चा भी होगी और मानसून सत्र में उन्हें लाने की तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी। तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा पंजाब सरकार इस बैठक में तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। दरअसल, पंजाब सरकार पंजाब पंचायती राज नियम 1991 में बदलाव करना चाहती है। इसके तहत कोई भी उम्मीदवार बिना पार्टी सिंबल व सपोर्ट के पंचायती चुनाव लड़ सकेगा। वहीं, अन्य मुद्दा चंडीगढ़ की सुखना लेक के पास इको सेंसिटिव जोन को लेकर भी चर्चा कर सकती है। दरअसल, ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है और सितंबर महीने में इसे लेकर सुनवाई भी है। तीसरा मामला वेटरनरी डॉक्टरों का है। कांग्रेस सरकार के समय उनके वेतन में कटौती कर दी गई थी, जिसके बाद से वेटरनरी डॉक्टर संघर्ष कर रहे हैं। अनुमान है कि इस बैठक में इन तीन मुद्दों पर चर्चा अवश्य होगी।
पंजाब में बिना NOC से रजिस्ट्री की राह होगी आसान:आज विधानसभा में पेश होगा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल – 2024
पंजाब में बिना NOC से रजिस्ट्री की राह होगी आसान:आज विधानसभा में पेश होगा पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल – 2024 पंजाब विधानसभा के मानसून सेशन के दूसरे दिन आज (मंगलवार) को पंजाब अपार्टमेंट एंड प्रॉपर्टी रेगुलेशन संशोधन बिल 2024 पेश किया जाएगा। इस बिल के लागू होने के बाद जहां अवैध कालोनी काटने वालों पर 25 लाख से पांच करोड़ तक के जुर्माना लगेगा। साथ ही दस साल तक की सजा भी होगी। इसके साथ ही लोग 31 जुलाई 2024 से पहले खरीदे गए 500 वर्ग गज के प्लॉटों की बिना एनओसी से रजिस्ट्री करवा पाएंगे। इसके अलावा द ईस्ट वार अवार्ड संशोधन बिल भी इस दौरान पेश किया जाएगा। वहीं, कोटकपूरा के एक पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में DGP की तरफ से रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। फर्जी डिग्रियां देने का मामला उठेगा सेशन की शुरुआत ठीक सुबह दस बजे से हो जाएगी। इस दौरान पहले प्रश्न काल के बाद मुख्य रूप से तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आएंगे। इसमें अमृतसर के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह स्थानीय निकाय मंत्री का ध्यान अमृतसर की प्रारंभिक नागरिक सेवाओं जैसे की इलाके के सीवरेज, पीने वाले पानी और सफाई व्यवस्था पर दिलाएंगे। जबकि विधायक व चीफ व्हिप प्रोफेसर बलजिंदर कौर तकनीकी शिक्षामंत्री व औद्योगिक मंत्री का ध्यान तलवंडी साबो स्थित एक यूनिवर्सिटी द्वारा जाली वेटरनरी डिप्लोमा सर्टिफिकेट जारी करने की तरफ से ध्यान दिलाएंगे। वहीं, सरबजीत माणुके खेतीबाड़ी गांव डल्ला, मलक में अबोहर कैनाल ब्रांचों पर स्थित पुलों की खस्ता हाल का मुद्दा उठाएगी। यह रिपोर्ट भी इस दौरान पेश की जाएगी इस दौरान साल 2021-22 के लिए पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन की सालाना रिपोर्ट पेश की जाएगी। जैसे की बिजली एक्ट 2003 की धारा 105 में संशोधन की जरूरत है। इसके बाद साल 2021-22 के पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन की लेखा व ऑडिट रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिर पंजाब एग्रो फूडग्रेनस कारपोरेशन लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सालाना प्रबंधकीय रिपोर्ट, पंजाब राज्य पावर कारपोरेशन लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट व पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी दो रिपोर्ट पेश की जाएगी।