मिल्कीपुर: बेटे की हार पर सांसद अवधेश प्रसाद बोले- ’80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए, नंगा नाच चल रहा था’

मिल्कीपुर: बेटे की हार पर सांसद अवधेश प्रसाद बोले- ’80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए, नंगा नाच चल रहा था’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Milkipur Bypoll Result 2025:</strong> उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा की हार पर अब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था. चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा. मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा. योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम खुद वोट दे रहा था. ये नंगा नाच चल रहा था. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रौंदा गया है. योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था. कम से कम 80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए. यहां का सीओ इनायत नगर थाने में बैठे थे और योगी बाबा से फोन पर &nbsp;बात कर रहे थे. ये थाने के कुछ सिपाहियों ने हमें बताया है. सीओ साहब को अधिकार मिल रहा था कि सीधा सीएम से बात हो रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-result-2025-bjp-win-third-time-in-58-years-stronghold-samajwadi-party-left-and-other-2880487″>वापमंथ और समाजवादियों के गढ़ में 58 साल में तीसरी बार BJP ने फहराया परचम, पढ़ें पूरा चुनावी इतिहास</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोटों का डाका डाला- सांसद</strong><br />उन्होंने कहा कि उनको पैसा भी दिया गया था, उनको टार्गेट भी दिया गया था कि हर बूथ पर इतना वोट डालना है, इस बात के लिए उनको पैसे भी मिले थे और धमकी भी मिली थी कि अगर वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद नतीजे देखें. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को भाजपा ने चकनाचूर किया. आने वाला दिन इन्हें माफ नहीं करेगा. भगवान श्रीराम की लाठी में आवाज नहीं होती है. यहां वोटों का डाका डाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फैजाबाद के सांसद ने कहा कि जनता आज भी अजीत प्रसाद को ही विधायक मान रही है. सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग के विधायक वो हैं. हम संविधान को बचाने का काम करेंगे. बता दें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Milkipur Bypoll Result 2025:</strong> उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा की हार पर अब फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है. चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था. चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा. मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा. योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम खुद वोट दे रहा था. ये नंगा नाच चल रहा था. बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रौंदा गया है. योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था. कम से कम 80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए. यहां का सीओ इनायत नगर थाने में बैठे थे और योगी बाबा से फोन पर &nbsp;बात कर रहे थे. ये थाने के कुछ सिपाहियों ने हमें बताया है. सीओ साहब को अधिकार मिल रहा था कि सीधा सीएम से बात हो रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-bypoll-result-2025-bjp-win-third-time-in-58-years-stronghold-samajwadi-party-left-and-other-2880487″>वापमंथ और समाजवादियों के गढ़ में 58 साल में तीसरी बार BJP ने फहराया परचम, पढ़ें पूरा चुनावी इतिहास</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वोटों का डाका डाला- सांसद</strong><br />उन्होंने कहा कि उनको पैसा भी दिया गया था, उनको टार्गेट भी दिया गया था कि हर बूथ पर इतना वोट डालना है, इस बात के लिए उनको पैसे भी मिले थे और धमकी भी मिली थी कि अगर वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद नतीजे देखें. मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को भाजपा ने चकनाचूर किया. आने वाला दिन इन्हें माफ नहीं करेगा. भगवान श्रीराम की लाठी में आवाज नहीं होती है. यहां वोटों का डाका डाला गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फैजाबाद के सांसद ने कहा कि जनता आज भी अजीत प्रसाद को ही विधायक मान रही है. सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग के विधायक वो हैं. हम संविधान को बचाने का काम करेंगे. बता दें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Election Result: दिल्ली चुनाव में किस्मत आजमा रहे थे हरियाणा के 8 उम्मीदवार, 5 को मिली हार, किस पार्टी के लिए डराने वाल संकेत?