मीरापुर-कुंदरकी और सीसामाऊ में फिर से हो उपचुनाव, सपा ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

मीरापुर-कुंदरकी और सीसामाऊ में फिर से हो उपचुनाव, सपा ने बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024 Voting:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिये बुधवार (20 नवंबर) को मतदान हुआ. अब कल शनिवार (23 नवंबर) को इस उपचुनाव का रिजल्ट सभी के सामने आ जएगा. इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी की तीन सीटों पर फिर से उपचुनाव की मांग करते हुए प्रशासन पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा मीरापुर, कुंदरकी और सीसामाऊ जैसे विधानसभा उपचुनावों में जिन बूथों पर शासन प्रशासन ने कैप्चरिंग की है वहां फिर से एक बार मतदान किया जाए. सरकार ने तोप तलवार के बल पर चुनाव में अपने पक्ष में वोट डालें हैं जनता देख रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उस जांबाज महिला तोहिदा का सम्मान करते हैं उसने वोट लूटने वालों को सबक सिखाया, सरकार PDA के खिलाफ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव में आने वाले नतीजे से पहले कहा बेईमानी नहीं करती तो बीजेपी एक सीट नहीं जीतती. वहीं सपा नेता ने आगे आने वाले चुनाव में वोट को जान से भी ज्यादा कीमती समझकर सुरक्षा करने की बात कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यूपी उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों &nbsp;के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है. ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं. मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हो और दोबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-friday-prayers-muslim-religious-leaders-appeal-to-people-says-do-not-pay-attention-to-rumours-2828277″>संभल मस्जिद: ‘अफवाहों पर ध्यान न दें’…, जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से अपील</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP By Election 2024 Voting:</strong> उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिये बुधवार (20 नवंबर) को मतदान हुआ. अब कल शनिवार (23 नवंबर) को इस उपचुनाव का रिजल्ट सभी के सामने आ जएगा. इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी की तीन सीटों पर फिर से उपचुनाव की मांग करते हुए प्रशासन पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा मीरापुर, कुंदरकी और सीसामाऊ जैसे विधानसभा उपचुनावों में जिन बूथों पर शासन प्रशासन ने कैप्चरिंग की है वहां फिर से एक बार मतदान किया जाए. सरकार ने तोप तलवार के बल पर चुनाव में अपने पक्ष में वोट डालें हैं जनता देख रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम उस जांबाज महिला तोहिदा का सम्मान करते हैं उसने वोट लूटने वालों को सबक सिखाया, सरकार PDA के खिलाफ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव में आने वाले नतीजे से पहले कहा बेईमानी नहीं करती तो बीजेपी एक सीट नहीं जीतती. वहीं सपा नेता ने आगे आने वाले चुनाव में वोट को जान से भी ज्यादा कीमती समझकर सुरक्षा करने की बात कही.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर एक्स पर पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यूपी उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों &nbsp;के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है. ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं. मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हो और दोबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/sambhal-jama-masjid-friday-prayers-muslim-religious-leaders-appeal-to-people-says-do-not-pay-attention-to-rumours-2828277″>संभल मस्जिद: ‘अफवाहों पर ध्यान न दें’…, जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से अपील</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Delhi Election 2025: ‘बीजेपी चाहे जितना विरोध कर ले, AAP सरकार…’, संजय सिंह का बड़ा बयान