करनाल में पूर्व सीएम का कांग्रेस पर हमला:मनोहर लाल बोले- एजेंटों के कपड़े उतारकर खुंटी पर टांगे, राहुल गांधी पर भी कसा तंज

करनाल में पूर्व सीएम का कांग्रेस पर हमला:मनोहर लाल बोले- एजेंटों के कपड़े उतारकर खुंटी पर टांगे, राहुल गांधी पर भी कसा तंज

हरियाणा में करनाल के असंध पहुंचे पूर्व सीएम एंव केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आधी रात को कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के सवाल पर कहा कि हैरानी का विषय है। कांग्रेस रात को एक बड़ी लिस्ट जारी करती है। कांग्रेस को या तो अपने आप पर विश्वास नहीं या फिर अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं। इसके अलावा कांग्रेस को डर यह भी है कि अन्य दावेदार क्या करेंगे। अब आगे उनका दौर शुरू होगा, उसमें हम भी देखेंगे और आप भी देखेंगे। एजेंटों के कपड़े उतारकर खूंटी पर टांगे मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने दुकानदारों से हफ्ते लेने के लिए दलाल छोड़े हुए थे। धोले कपड़ों में घूमने वाले दलालों के हमने कपड़े उतरवाकर खूंटी पर टांगने का काम किया और वे सफेद पोश बेरोजगार होकर अपने घर बैठ गए। कांग्रेस के एजेंटों के लिए बेरोजगारी हो चुकी है। राहुल गांधी के बयानों को बताया बचकाना राहुल गांधी के बयान के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी बचकाना बयानबाजी करते हैं और इन बयानों से हैरानी होती है कि वे ऐसे बयान दे कैसे देते है। उन्होंने सिख समाज के बारे में बोला, अनुसूचित जाति के बारे में बोला यहां तक कि संविधान के बारे में बोलते है और आरक्षण के बारे में बोलते है, और वह भी विदेश की धरती पर जाकर बोल रहे हैं। इस तरह के बयान देना देश को कमजोर करने की साजिश लगती है और इस साजिश में वे बेनकाब हो चुके हैं और इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा। जहां जहां चुनाव है वहां वहां तो अभी भुगतना पड़ेगा। हरियाणा में करनाल के असंध पहुंचे पूर्व सीएम एंव केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आधी रात को कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के सवाल पर कहा कि हैरानी का विषय है। कांग्रेस रात को एक बड़ी लिस्ट जारी करती है। कांग्रेस को या तो अपने आप पर विश्वास नहीं या फिर अपने प्रत्याशियों पर विश्वास नहीं। इसके अलावा कांग्रेस को डर यह भी है कि अन्य दावेदार क्या करेंगे। अब आगे उनका दौर शुरू होगा, उसमें हम भी देखेंगे और आप भी देखेंगे। एजेंटों के कपड़े उतारकर खूंटी पर टांगे मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने दुकानदारों से हफ्ते लेने के लिए दलाल छोड़े हुए थे। धोले कपड़ों में घूमने वाले दलालों के हमने कपड़े उतरवाकर खूंटी पर टांगने का काम किया और वे सफेद पोश बेरोजगार होकर अपने घर बैठ गए। कांग्रेस के एजेंटों के लिए बेरोजगारी हो चुकी है। राहुल गांधी के बयानों को बताया बचकाना राहुल गांधी के बयान के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि राहुल गांधी बचकाना बयानबाजी करते हैं और इन बयानों से हैरानी होती है कि वे ऐसे बयान दे कैसे देते है। उन्होंने सिख समाज के बारे में बोला, अनुसूचित जाति के बारे में बोला यहां तक कि संविधान के बारे में बोलते है और आरक्षण के बारे में बोलते है, और वह भी विदेश की धरती पर जाकर बोल रहे हैं। इस तरह के बयान देना देश को कमजोर करने की साजिश लगती है और इस साजिश में वे बेनकाब हो चुके हैं और इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा। जहां जहां चुनाव है वहां वहां तो अभी भुगतना पड़ेगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर