<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (CSMI) एयरपोर्ट पर तैनात CISF के जवानों ने 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेटिक हीरों की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ा है. यात्री ने लैपटॉप बैग में हीरे छिपाकर रखे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>CISF ने बताया कि 12 फरवरी की रात 1:18 बजे एक भारतीय यात्री भरतभाई गोविंदभाई नथानी बैंकॉक जाने के लिए NOK एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. यह फ्लाइट 2:50 बजे टर्मिनल 2 से उड़ान भरने वाली थी. आवश्यक चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, वह अपने हैंड बैग के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र में पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्क्रीनिंग के दौरान CISF स्क्रीनर कॉन्स्टेबल सुभोध कुमार ने X-BIS मशीन पर एक संदिग्ध इमेज देखी. जब इस इमेज की बारीकी से जांच की गई तो पाया गया कि लैपटॉप बैग के बैटरी कंपार्टमेंट में एक अज्ञात वस्तु छुपाई गई थी. यात्री की प्रोफाइल और संदिग्ध छवि को ध्यान में रखते हुए बैग की गहन जांच करने का निर्णय लिया गया. CISF अधिकारी मीना मुकेश कुमार, जो फिजिकल चेक के लिए तैनात थे उन्होंने बैग की गहन तलाशी ली. इस दौरान लैपटॉप बैटरी कंपार्टमेंट के अंदर से उन्हें 26 छोटे पारदर्शी पैकेटों में छुपाए गए सिंथेटिक हीरे मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यात्री और बरामद किए गए हीरों को तुरंत एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) और मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया. AIU/कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बरामद सिंथेटिक हीरों का कुल वजन 2147.20 कैरेट था, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4.93 करोड़ रुपये है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>CISF कर्मियों की तेज़ और सतर्क कार्रवाई ने न केवल इस बड़ी तस्करी को रोक दिया बल्कि यह भी साबित किया कि भारत के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सतर्कता को लेकर CISF पूरी तरह तैयार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aaditya-thackeray-on-nitish-kumar-bihar-assembly-election-2025-targets-bjp-2883831″>नीतीश कुमार के साथ BJP करेगी खेला? NDA के पुराने सहयोगी ने बिहार चुनाव से पहले चेताया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय (CSMI) एयरपोर्ट पर तैनात CISF के जवानों ने 4.93 करोड़ रुपये के सिंथेटिक हीरों की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ा है. यात्री ने लैपटॉप बैग में हीरे छिपाकर रखे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>CISF ने बताया कि 12 फरवरी की रात 1:18 बजे एक भारतीय यात्री भरतभाई गोविंदभाई नथानी बैंकॉक जाने के लिए NOK एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. यह फ्लाइट 2:50 बजे टर्मिनल 2 से उड़ान भरने वाली थी. आवश्यक चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, वह अपने हैंड बैग के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र में पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्क्रीनिंग के दौरान CISF स्क्रीनर कॉन्स्टेबल सुभोध कुमार ने X-BIS मशीन पर एक संदिग्ध इमेज देखी. जब इस इमेज की बारीकी से जांच की गई तो पाया गया कि लैपटॉप बैग के बैटरी कंपार्टमेंट में एक अज्ञात वस्तु छुपाई गई थी. यात्री की प्रोफाइल और संदिग्ध छवि को ध्यान में रखते हुए बैग की गहन जांच करने का निर्णय लिया गया. CISF अधिकारी मीना मुकेश कुमार, जो फिजिकल चेक के लिए तैनात थे उन्होंने बैग की गहन तलाशी ली. इस दौरान लैपटॉप बैटरी कंपार्टमेंट के अंदर से उन्हें 26 छोटे पारदर्शी पैकेटों में छुपाए गए सिंथेटिक हीरे मिले. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यात्री और बरामद किए गए हीरों को तुरंत एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) और मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया. AIU/कस्टम अधिकारियों के अनुसार, बरामद सिंथेटिक हीरों का कुल वजन 2147.20 कैरेट था, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4.93 करोड़ रुपये है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>CISF कर्मियों की तेज़ और सतर्क कार्रवाई ने न केवल इस बड़ी तस्करी को रोक दिया बल्कि यह भी साबित किया कि भारत के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सतर्कता को लेकर CISF पूरी तरह तैयार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aaditya-thackeray-on-nitish-kumar-bihar-assembly-election-2025-targets-bjp-2883831″>नीतीश कुमार के साथ BJP करेगी खेला? NDA के पुराने सहयोगी ने बिहार चुनाव से पहले चेताया</a></strong></p> महाराष्ट्र दिल्ली में हर महीने महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? सरकार गठन से पहले एजेंडा तैयार
मुंबई एयरपोर्ट पर पांच करोड़ के सिंथेटिक हीरे जब्त, लैपटॉप के बैग में छिपाए गए थे Diamonds
![मुंबई एयरपोर्ट पर पांच करोड़ के सिंथेटिक हीरे जब्त, लैपटॉप के बैग में छिपाए गए थे Diamonds](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/13/9450938c0dbffb03b4081058f4ee285e1739462173132340_original.jpg)