मुंबई के कुख्यात ने ऐसे मनाया जन्मदिन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मुंबई के कुख्यात ने ऐसे मनाया जन्मदिन, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> गुंडागर्दी करने वाले &lsquo;भाइयों&rsquo; को अपने कारनामों की रील और वीडियो बनाकर वायरल करने का शौक आजकल देखने को मिल रहा है. मुंबई के भांडुप इलाके के अंसारी भाई का ऐसा वीडियो सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि इस गैंगस्टर ने अपना जन्मदिन&nbsp; जिस केक को काटकर मनाया उस पर बदमाश द्वारा किये गए अपराध लिखे हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भांडुप के एक कुख्यात गैंगस्टर ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक सेक्शन लिखा हुआ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. गैंगस्टर का नाम जिया अंसारी है और उसके खिलाफ आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/14/7ac66e29b0f49464e9beea015a852a7e1744646530592340_original.crdownload” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>भांडुप इलाके के गुंडे ज़िया अंसारी ने अलग अलग केक पर लिखा कि भांडुप किंग ज़िया, अपने ऊपर दर्ज धाराएं 302,307, 387,326 लिखकर &lsquo;?&rsquo; प्रश्न चिह्न का भी केक काटा. हालांकि, चूंकि दो दिन पहले ही उनका जन्मदिन था, इसलिए उसने एक अनोखा केक काटकर इलाके में फिर से दहशत पैदा करने की कोशिश की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कई लोगों ने इस जन्मदिन की फोटो को रील्स और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इन आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लिया है और आरोपी को तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इन जन्मदिन पार्टियों के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-doctor-kills-his-professor-wife-due-to-suspicion-on-her-character-arrested-anna-2924895″>नीचे गिराया, देवर ने लोहे की रॉड से फोड़ा सिर, नागपुर में महिला डॉक्टर की हत्या, ये है वजह</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> गुंडागर्दी करने वाले &lsquo;भाइयों&rsquo; को अपने कारनामों की रील और वीडियो बनाकर वायरल करने का शौक आजकल देखने को मिल रहा है. मुंबई के भांडुप इलाके के अंसारी भाई का ऐसा वीडियो सामने आया है. दिलचस्प बात यह है कि इस गैंगस्टर ने अपना जन्मदिन&nbsp; जिस केक को काटकर मनाया उस पर बदमाश द्वारा किये गए अपराध लिखे हुए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भांडुप के एक कुख्यात गैंगस्टर ने अपने ऊपर दर्ज आपराधिक सेक्शन लिखा हुआ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. गैंगस्टर का नाम जिया अंसारी है और उसके खिलाफ आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर जेल से रिहा हुआ था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/14/7ac66e29b0f49464e9beea015a852a7e1744646530592340_original.crdownload” /></p>
<p style=”text-align: justify;”>भांडुप इलाके के गुंडे ज़िया अंसारी ने अलग अलग केक पर लिखा कि भांडुप किंग ज़िया, अपने ऊपर दर्ज धाराएं 302,307, 387,326 लिखकर &lsquo;?&rsquo; प्रश्न चिह्न का भी केक काटा. हालांकि, चूंकि दो दिन पहले ही उनका जन्मदिन था, इसलिए उसने एक अनोखा केक काटकर इलाके में फिर से दहशत पैदा करने की कोशिश की.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कई लोगों ने इस जन्मदिन की फोटो को रील्स और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने इन आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लिया है और आरोपी को तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इन जन्मदिन पार्टियों के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-doctor-kills-his-professor-wife-due-to-suspicion-on-her-character-arrested-anna-2924895″>नीचे गिराया, देवर ने लोहे की रॉड से फोड़ा सिर, नागपुर में महिला डॉक्टर की हत्या, ये है वजह</a></strong></p>  महाराष्ट्र नवनीत राणा का पश्चिम बंगाल की CM पर निशाना, ‘ममता दीदी भूल गई हैं कि इस देश के प्रधानमंत्री…’