<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल को बम की धमकी भरी ई-मेल मिली. इसके बाद तत्काल सुरक्षा के लिए टीम भेजी गई. स्थानीय पुलिस और विस्फोटक जांच टीम दल को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला. छोटे बच्चों के क्लास की छुट्टी हो चुकी है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम अफजल गैंग ने लगाया है. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(खबर में अपडेट जारी है)</strong></p> <p style=”text-align: justify;”>मुंबई के जोगेश्वरी-ओशिवारा क्षेत्र में एक स्कूल को बम की धमकी भरी ई-मेल मिली. इसके बाद तत्काल सुरक्षा के लिए टीम भेजी गई. स्थानीय पुलिस और विस्फोटक जांच टीम दल को परिसर की गहन जांच करने के लिए भेजा गया. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला. छोटे बच्चों के क्लास की छुट्टी हो चुकी है. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम अफजल गैंग ने लगाया है. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(खबर में अपडेट जारी है)</strong></p> महाराष्ट्र छपरा में डांसर के साथ शराब पार्टी कर रहे थे पुलिसकर्मी, SP कुमार आशीष ने ले लिया बड़ा एक्शन
Related Posts
MP DSP Transfer: एमपी पुलिस सेवा के 69 DSP स्तर के अफसर इधर से उधर, मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
MP DSP Transfer: एमपी पुलिस सेवा के 69 DSP स्तर के अफसर इधर से उधर, मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट <p style=”text-align: justify;”><strong>MP Police DSP Transfer List 2025:</strong> मध्य प्रदेश गृह विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए 69 डीएसपी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है. इस आदेश के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में कार्यरत अफसर व अन्य पुलिसकर्मी सकते में हैं. ट्रांसफर सूची में शामिल सभी अफसरों को नई जिम्मेदारी दे दी गई है. ट्रांसफर सूची में डीएसपी और कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षकों के नाम शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एमपी गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एमपी सामान्य प्रशासन विभाग ने 9 अफसरों को वापस गृह विभाग में कॉल कर लिया है. भोपाल के शाहजहांनाबाद सहायक पुलिस आयुक्त को हबीबगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. वहीं पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा की काली कमाई का मामला उजागर होने के बाद इस शाखा से जुड़े अफसरों का भी ट्रांसफर किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रांसफर होने वाले अफसरों की पूरी सूची </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>1.रोबिन जैन सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को डीएसपी ग्वालियर मुख्यालय 2. संदीप मालवीय सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावना रतलाम 3. ललित सिंह सिकरवार सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम इंदौरी सिटी 5. मनीष यादव सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेहट ग्वालियर 6. सोनू कुर्मी सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को सिटी पुलिस अधीक्षक ओमती जबलपुर 7. ललित कुमार सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को सिटी डीएसपी सागर 8. वीरेंद्र धुर्वे सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अफसर पुलिस कैमोर विजयराघौगढ कटनी 9. आदित्य तिवारी सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कन्नौद देवास 10. नीमेश देशमुख सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर शाजापुर 11. महेंद्र सिंह गौतम सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुना 12.अजय कुमार रिठोरिया सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को सहायक पुलिस आयुक्त बिजावर छतरपुर 13. हिमांशु कार्तिकेय सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर इंदौर 14. संघप्रिय सम्राट सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देपालपुर इंदौर 15. अमित मेश्राम सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नौगांव छतरपुर 16. अजय वाघमारे सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघाट को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सेंधवा बडवानी 17. आदित्य राज सिंह ठाकुर सहायक सेनानी हॉक फोर्स बालाघट को सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ सिटी पुलिस भोपाल 18. अखिलेश गौर एसडीओपी स्लीमनाबाद कटनी को हॉक फोर्स बालाघाट 19. शशांक सिंह गुर्जर एसडीओपी बुधनी सीहोर को हॉक फोर्स बालाघाट 20. चंचलेश मरकाम एसडीओपी नौगांव छतरपुर को हॉक फोर्स बालाघाट 21. शक्ति सिंह चौहार एसडीओपी जावरा रतलाम को हॉक फोर्स बालाघाट 22. पिंटू कुमार बघेल एसडीओपी शुजालपुर शाजापुर को हॉक फोर्स बालाघाट 23. कमल सिंह चौहान एसडीओपी सेंधवा को हॉक फोर्स बालाघाट 24. शशांक जैन एसडीओपी बिजावर छतरपुर को हॉक फोर्स बालाघाट 25. पंकज कुमार मिश्रा डीएसपी ओमती जबलपुर को हॉक फोर्स बालाघाट 26. यश बिजौरिया डीएसपी सागर को हॉक फोर्स बालाघाट 27. सचिन कुमार धुर्वे डीएसपी सीएम सुरक्षा को हॉक फोर्स बालाघाट 28. अशोक कुमार जादौन डीएसपी मुख्यालय ग्वालियर को हॉक फोर्स बालाघाट 29. राहुल कुमार खरे एसडीओपी को हॉक फोर्स बालाघाट 30. आशीष पटेल सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर इंदौर को हॉक फोर्स बालाघाट 31. कृष्ण पाल सिंह पटेल एसडीओपी कैमोर कटनी को हॉक फोर्स बालाघाट 32. आशुतोष पटेल सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम को इंदौर से हॉक फोर्स बालाघाट 34. संदीप बागरे डीएसपी सीएम सुरक्षा से हॉकफोर्स बालाघाट 35. संतोष कुमार पटेल एसडीओपी बेहट ग्वालियर से हॉक फोर्स बालाघाट 35. केतन डलक एसडीओपी कन्नोद देवास को हॉक फोर्स को बालाघाट 36. अरुण कुमार ईके डीएसपी भिंड को हॉक फोर्स बालाघाट 37. रुपेंद्र कुमार धुर्वे एसडीओपी डभौरा रीवा को हॉक फोर्स बालाघाट 38. सौरभ तोमर पेटलावद झाबुआ को हॉक फोर्स बालाघाट 39. निहित उपाध्याय सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद भोपाल को हबीबगंज सिट सिटी भोपाल 40. सोनम पाटिल डीएससी महिला सुरक्षा बालाघाट को जुन्नारदेव छिंदवाडा 41. आरती शाक्य डीएसपी महिला सुरक्षा अशोक नगर को कोतमा अनूपपुर 42. शिव कुमार सिंह एसडीओपी अमरपाटन मैहर को एसडीओपी मुलताई बैतूल 43. अर्चना अहीर एसडीओपी मंडला को बिछिया मंडला 44. सुरभि मीन सहायक पुलिस आयुक्त मानव वध भोपाल सिटी से जहांगीराबाद सिटी भोपाल 45. अनिल वाजपेयी डीएसपी लोकायुक्त संगठन भोपाल को सिटी शाहजहानाबाद भोपाल 46. प्रतीभा शर्मा डीएसपी महिला सुरक्षा रीवा को एसडीओपी अमरपाटन मैहर 47. वीरेंद्र कुमार मिश्रा डीएसपी भोपाल से एसडीओपी इटारसी नर्मदापुरम 48. प्रकाश शर्मा निरी डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल से ब्यावरा राजगढ़ 49. महेंद्र सिंह चौहान एसडीओपी इटारसी नर्मदापुरम को डीएसपी आईजी जोन नर्मदापुरम 50. अमृता दिवाकर एसडीओपी नैनपुर मंडला को डीएसपी महिला सुरक्षा मंडला 51. नेहा गौर एसडीओपी ब्यावरा राजगढ को सिटी भोपाल 52. मोनिका तिवारी एसडीओपी नरसिंहपुर को डीएसपी महिला सुरक्षा नरसिंहपुर 53. मनोज गुप्ता डीएसपी महिला सुरक्षा नरसिंहपुर को एसडीओपी नरसिंहपुर 54. शिखा भलावी ट्रेनी डीएसपी सागर को डीएसपी अजाक बैतूल 55. अतुल कुमार सोनी ट्रेनी डीएसपी निवाडी को डीएसपी अजाक सागर 56. रामानंद मोगनिया को विसबल मुरैना को डीएसपी पीटीएस तिगरा ग्वालियर 57. आशीष जैन एसडीओपी चितरंगी सिंगरौली को डीएसपी महिला सुरक्षा जबलपुर 58. आशा सोजकर पुलिस मुख्यालय भोपाल को आरएपीटीसी इंदौर 59. डॉ. सलिल शर्मा 9वीं वाहिनी विसबल रीवा को पुलिस मुख्यालय भोपाल 60. अनिल शर्मा डीएसपी ईओडब्लू भोपाल को डीएसपी पुलिस मुख्यालय भोपाल 61. मानव आर्य ईडीब्लू सागर को पुलिस मुख्यालय भोपाल 62. कल्पना शर्मा ईओडब्लू उज्जैन को पुलिस मुख्यलय भोपाल 63. स्वर्णजीत धामी ईओडब्लू प्रकोष्ठ जबलपुर को पुलिस मुख्यालय भोपाल 64. मंजीत सिंह सठी ईओडब्लू जबलपुर को पुलिस मुख्यालय भोपाल 65. लक्ष्मी यादव ईओडब्लू जबलपुर को पुलिस मुख्यालय भोपाल 66. विनोद सोनी ईओडब्लू इंदौर को पुलिस मुख्यालय भोपाल 67. वी श्यामदास नायर ईओडब्लू भेपाल को पुलिस मुख्यालय भोपाल 68. योगिता सटनकर ईओडब्लू भोपाल को पुलिस मुख्यालय भोपाल 69. दीपाल चन्दौरिया सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुरैना ट्रांसफर किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘अगर मैं जींस-टॉप पहनकर निकलती हूं तो…’, सनातन और साध्वी को लेकर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, खोला ये राज!” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/sadhvi-harsha-richhariya-reply-on-social-media-questions-raiser-i-am-not-sadhvi-why-not-wear-jeans-top-sanatani-2867882″ target=”_blank” rel=”noopener”>’अगर मैं जींस-टॉप पहनकर निकलती हूं तो…’, सनातन और साध्वी को लेकर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, खोला ये राज!</a></strong></p>
CM की पत्नी के खिलाफ निर्दलीय लड़ सकते हैं डा.राजेश:इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, इसमें होगा फैसला; मुख्यमंत्री बोले- मैं चाहता नहीं था, पत्नी चुनाव लड़े
CM की पत्नी के खिलाफ निर्दलीय लड़ सकते हैं डा.राजेश:इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, इसमें होगा फैसला; मुख्यमंत्री बोले- मैं चाहता नहीं था, पत्नी चुनाव लड़े हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देहरा विधानसभा उप चुनाव में कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी चुनाव लड़े। मगर पार्टी हाईकमान के आदेश थे। इसलिए प्रत्याशी बनाया। वहीं देहरा से कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे डॉ. राजेश शर्मा ने टिकट कटने के बाद आज कार्यकर्ताओं के साथ आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। इसमें चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने को लेकर फैसला होगा। डॉ. राजेश ने मीडिया को दिए इन्विटेशन में अपने आपको देहरा पुत्र लिखा है। ऐसे में यदि राजेश बागी हुए तो मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर के खिलाफ बाहरी का नारा भी गूंज सकता है। बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह पहले ही कमलेश को बाहरी बोल चुके हैं। बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा पार्टी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इस पर वह आज अपने समर्थकों के साथ मीटिंग में फैसला करेंगे। ऐसा हुआ तो मुख्यमंत्री सुक्खू और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी चुनौती पार्टी के भीतर से ही मिलने वाली है। 2022 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके डॉ. राजेश देहरा से डॉ. राजेश का टिकट पहले से तय माना जा रहा था। साल 2022 में पार्टी ने राजेश को ही टिकट दिया था। हालांकि तब वह निर्दलीय होशियार से चुनाव हार गए थे। इस बार पार्टी हाईकमान ने कभी नहीं जीत पाने वाली देहरा सीट को जीतने के लिए सीएम की पत्नी पर दांव खेला है। CM बोले- लोकसभा चुनाव लड़ने को भी हाईकमान ने बोला मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी हाईकमान ने उनकी पत्नी को चुनाव लड़ाने को कहा था। अब दोबारा बोला गया। इसलिए हाईकमान के आदेशों की अवहेलना नहीं कर सका और फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, साढ़े तीन साल के लिए उनकी पत्ती चुनाव लड़ने जा रही हैं। देहरा मेरी पत्नी का माइका है। उन्होंने पहले भी कहा था कि देहरा मेरा। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को देहरा भेजने का निर्णय लिया है। सर्वे में भी आगे आईं: CM सुक्खू ने कहा कि देहरा में प्रत्याशी को लेकर जो सर्वे हुआ। उसमें भी उनकी पत्नी का नाम आया। स्थानीय लोगों और पंचायत प्रधानों के आग्रह पर पत्नी को स्ट्रांग कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतारा गया।
करनाल में चलती बाइक से गिरा युवक:सड़क पर सिर लगने से मौत, चाचा के साथ जा रहा था गांव
करनाल में चलती बाइक से गिरा युवक:सड़क पर सिर लगने से मौत, चाचा के साथ जा रहा था गांव हरियाणा के करनाल जिले में जुंडला रोड पर सत्संग भवन के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने चाचा के साथ पतंग का बोरा लेकर अपने गांव की तरफ जा रहा था और बाइक के पीछे बैठा हुआ था। उसका पैर बाइक के पहिये में आ गया और वह पीछे गिर गया। जिससे उसका सिर सड़क पर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पतंग लेने आया था करनाल मृतक की पहचान 19 वर्षीय सौरभ पुत्र राजिंद्र के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सौरभ अपने चाचा राकेश के साथ बाइक पर पतंग लेने के लिए करनाल आया था और पतंग से भरा बोरा बाइक के बीच में रख दिया था। राकेश बाइक चला रहा था और सौरभ बाइक पर पीछे बोरा पकड़कर बैठा हुआ था। दोनों जलमाणा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सत्संग भवन के नजदीक अचानक सौरभ का पांव बाइक के पिछले पहिये में आ गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह सड़क पर जा गिरा, उसका सिर सड़क में लगा। बाइक के साथ राकेश भी दूर जा गिरा था। हादसे में सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई। सौरभ दो भाईयों में सबसे छोटा था। मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। रविवार को होगा पोस्टमॉर्टम हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद जुंडला पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। विनोद कुमार ने बताया कि सौरभ की मौत सड़क पर सिर लगने की वजह से हुई है। शव को कब्जे में लेकर करनाल के शवगृह में रखवा दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा, 174 की कार्रवाई की गई।