<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Fire News:</strong> मुंबई के घाटकोपर इलाके के एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि 90 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Fire News:</strong> मुंबई के घाटकोपर इलाके के एक इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि 90 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि इस घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. </p> महाराष्ट्र ‘अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये…’, नोएडा DM की आपत्तिजनक पोस्ट पर बोलीं नेहा सिंह राठौर
Related Posts
शनि जयंती पर हरियाणा में 22 घंटे पूजा-अर्चना:5 जून से होगी शुरुआत; असोला धाम में दाती महाराज होंगे शामिल, हरियाणा से जाएंगे भक्त
शनि जयंती पर हरियाणा में 22 घंटे पूजा-अर्चना:5 जून से होगी शुरुआत; असोला धाम में दाती महाराज होंगे शामिल, हरियाणा से जाएंगे भक्त लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के तुरंत बाद 6 जून को शनि देव की जयंती पर हरियाणा में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान हरियाणा से भी बड़ी संख्या में समर्थक असोला में भगवान शनिदेव के सिद्ध शक्तिपीठ में पहुंचेंगे। इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जून की शाम को 7 बजकर 54 मिनट से होगी, इसका समापन 6 जून को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगा। इस कारण शनि जयंती के मुख्य कार्यक्रम छह जून को मनाए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 5 जून को हो चुकी होगी। पूचा अर्चना में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी (दाती) महाराज के की देखरेख में शनि जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समरसता विचार गोष्ठी का भी होगा आयोजन शनिदेव चूंकि न्याय के देवता हैं, इसलिए इसी दिन 35वीं सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का भी आयोजन असोला धाम में किया गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे दिल्ली के असोला में भगवान शनिदेव का सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पांच जून को होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों साधू-संत भी शामिल होंगे, जबकि भजन संध्या में विख्यात भजन गायक सवाई भट्ट, गजेंद्र राव, खेते खान, हेमराज गोयल और धनराज जोशी भजन प्रस्तुत करेंगे। 5 जून को होगी महाआरती श्री शनिधाम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे शनिधाम पीठाधीश्वर दाती जी महाराज द्वारा महाआरती एवं मंचामृत, तेलाभिषेक और हवन किया जाएगा। प्रचंड गर्मी (नौतपा) को देखते हुए मंदिर परिसर में शीतल जल और पंखे-कूलर की व्यवस्था की गई है। धाम की ओर से राजस्थान में भी गोशालाओं का संचालन हो रहा है।
हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में सुसाइड किया:सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी; पिता भी आर्मी में रह चुके, परिवार में दो बच्चे
हरियाणा के जवान ने छत्तीसगढ़ में सुसाइड किया:सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी; पिता भी आर्मी में रह चुके, परिवार में दो बच्चे हरियाणा में रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव के रहने वाले CRPF के जवान पवन कुमार ने छत्तीसगढ़ में सुसाइड कर लिया। पवन ने ऑन ड्यूटी अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि सुसाइड करने के पीछे की वजह क्या रही। दरअसल, पवन कुमार तकरीबन 20 साल पहले CRPF में भर्ती हुए थे। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पातरपारा में CRPF 199 बटालियन का कैंप है। फिलहाल वह हेड कॉन्स्टेबल के पद पर मोर्चा नंबर-2 में ड्यूटी पर तैनात थे। शुक्रवार को अचानक गोली की आवाज सुनते ही कैंप के बाकी जवान मौके पर पहुंचे। पवन को तत्काल भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पवन कुमार का शव उनके पैतृक गांव जैनाबाद पहुंच सकता है। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दो बच्चों के पिता थे पवन कुमार बता दें कि पवन कुमार के घर में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके पिता का देहांत हो चुका हैं। घर में परिवार के साथ बूढ़ी मां रहती हैं। पवन कुमार के पिता भी आर्मी में ही थे। उनके नक्शे कदम पर चलते हुए पवन कुमार CRPF में भर्ती हुए हैं। पवन कुमार की मौत की खबर सुनकर उनके घर और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पवन कुमार के बेटे और बेटी किसी की भी अभी शादी नहीं हुई हैं। पवन कुमार का एक बड़ा भाई भी हैं। हर कोई पवन कुमार के सुसाइड करने से हैरान हैं। पवन कुमार का शव शनिवार शाम तक उनके घर पहुंचने की उम्मीद है।
मानसा में हादसे में दो दोस्तों की मौत:तेज रफ्तार कार पलटकर मकान में घुसी, दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था युवक
मानसा में हादसे में दो दोस्तों की मौत:तेज रफ्तार कार पलटकर मकान में घुसी, दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था युवक पंजाब के मानसा में देर रात तेज रफ्तार कार के पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा गांव बरे के पास हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद मुख्तार सिंह और गुरजंट सिंह ने बताया कि करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार कार आ रही थी। कार पहले एक पुलिया से टकराई और उसके बाद पलट कर एक मकान में जा घुसी। जिससे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार दोनों ही नौजवानों की मौके पर मौत हो गई है। मृतकों की पहचान मणि सिंह निवासी गांव अक्कावाली और ज्योति सिंह मानसा के रुप में हुई है। अक्कावली गांव जा रहे थे दोनों उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर एंबुलेंस को बुलाकर दोनों नौजवानों की लाशों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बता दें कि दोनों युवक देर रात दोनों ही गाड़ी में सवार होकर बुढलाड़ा की ओर से आ रहे थे। ज्योति अपने दोस्त मणि को उसके गांव अक्कावली में छोड़ने जा रहा था।