मुंबई में जमीन पर कब्जे के प्रयास में सुरक्षाकर्मियों पर हुआ हमला, लाइसेंसी बंदूक से हुआ फायरिंग

मुंबई में जमीन पर कब्जे के प्रयास में सुरक्षाकर्मियों पर हुआ हमला, लाइसेंसी बंदूक से हुआ फायरिंग

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में 17 मई की रात को एक चौंकाने वाली घटना में मनी मैग्नम कंपनी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा रक्षकों पर जानलेवा हमला किया गया. शिकायतकर्ता गणेश जगन्नाथ साळुंखे द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने कंपनी की खाली जमीन पर जबरन कब्जा करने की मंशा से गेट को अंदर से लोहे की रॉड द्वारा वेल्ड कर दिया और उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया. इससे शिकायतकर्ता और कंपनी मालिक के आने-जाने में बाधा उत्पन्न हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद फ्रैंको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पास्कल पोस्टल के इशारे पर एक साजिश के तहत शस्त्रधारी सुरक्षा रक्षकों और अन्य व्यक्तियों को इकट्ठा कर शिकायतकर्ता और उनके साथियों पर हमला किया गया. आरोपियों ने पत्थर, ईंटें फेंकीं, चेहरों पर मिर्च स्प्रे किया और मिर्च का पानी फेंक कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हमले में तब और सनसनी फैल गई जब एक लाइसेंसी बंदूकधारी ने गणेश साळुंखे और उनकी महिला सहकर्मियों की दिशा में गोली चलाई और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ आरोपी अभी भी हैं फरार</strong><br />पुलिस ने इस गंभीर घटना में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(1), 189(2), 109, 189(4), 190, 126(2), 118(1), 191(2), 191(3), 61(2)(बीएनएस), तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27, 30 के तहत मामला दर्ज. मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार</strong><br />कुल 21 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिनमें प्रशांत पाटील (58 वर्ष), संकेत पेडणेकर (37 वर्ष), पार्थ भागवत (41 वर्ष), पंकज रॉय (24 वर्ष), नाजिम जांबरकर (25 वर्ष), अमीनुद्दीन खान (43 वर्ष), किरण गावडे (49 वर्ष), संजय कोकणे (46 वर्ष), नवीन खान (26 वर्ष), शशिकांत चौबे (53 वर्ष), शंकर चाडा (48 वर्ष), सुभाष शिंदे (43 वर्ष), इरफान शेख (34 वर्ष), विकी गांधी (38 वर्ष), जयवंत परब (46 वर्ष), संतोष शेलार (50 वर्ष), प्रवीण राणे (45 वर्ष), आदित्य नारायण शर्मा, संतोष मिश्रा (47 वर्ष), पुरुषोत्तम तिवारी (58 वर्ष), अमरनाथ दिवाकर (49 वर्ष) शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने 4 राइफल (12 बोर) जिंदा व खाली कारतूस और पत्थर, डंडे, मिर्ची स्प्रे जप्त किये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में पास्कल पोस्टल (फ्रैंको इंडिया प्रा. लि. के मालिक) और जय पाटील एवं 10&ndash;15 महिला बाउंसर/सुरक्षा रक्षक वांटेड बताया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सोलापुर की फैक्ट्री में फिर भड़की आग, 8 लोगों की मौत, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये भरोसा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/solapur-fire-news-fire-broke-out-again-in-factory-8-people-died-eknath-shinde-ann-2946241″ target=”_self”>सोलापुर की फैक्ट्री में फिर भड़की आग, 8 लोगों की मौत, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये भरोसा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai News:</strong> मुंबई के अग्रीपाड़ा इलाके में 17 मई की रात को एक चौंकाने वाली घटना में मनी मैग्नम कंपनी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा रक्षकों पर जानलेवा हमला किया गया. शिकायतकर्ता गणेश जगन्नाथ साळुंखे द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने कंपनी की खाली जमीन पर जबरन कब्जा करने की मंशा से गेट को अंदर से लोहे की रॉड द्वारा वेल्ड कर दिया और उसे स्थायी रूप से बंद कर दिया. इससे शिकायतकर्ता और कंपनी मालिक के आने-जाने में बाधा उत्पन्न हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद फ्रैंको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पास्कल पोस्टल के इशारे पर एक साजिश के तहत शस्त्रधारी सुरक्षा रक्षकों और अन्य व्यक्तियों को इकट्ठा कर शिकायतकर्ता और उनके साथियों पर हमला किया गया. आरोपियों ने पत्थर, ईंटें फेंकीं, चेहरों पर मिर्च स्प्रे किया और मिर्च का पानी फेंक कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हमले में तब और सनसनी फैल गई जब एक लाइसेंसी बंदूकधारी ने गणेश साळुंखे और उनकी महिला सहकर्मियों की दिशा में गोली चलाई और उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुछ आरोपी अभी भी हैं फरार</strong><br />पुलिस ने इस गंभीर घटना में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामला भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 189(1), 189(2), 109, 189(4), 190, 126(2), 118(1), 191(2), 191(3), 61(2)(बीएनएस), तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27, 30 के तहत मामला दर्ज. मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन लोगों को किया गया है गिरफ्तार</strong><br />कुल 21 व्यक्ति गिरफ्तार किए गए जिनमें प्रशांत पाटील (58 वर्ष), संकेत पेडणेकर (37 वर्ष), पार्थ भागवत (41 वर्ष), पंकज रॉय (24 वर्ष), नाजिम जांबरकर (25 वर्ष), अमीनुद्दीन खान (43 वर्ष), किरण गावडे (49 वर्ष), संजय कोकणे (46 वर्ष), नवीन खान (26 वर्ष), शशिकांत चौबे (53 वर्ष), शंकर चाडा (48 वर्ष), सुभाष शिंदे (43 वर्ष), इरफान शेख (34 वर्ष), विकी गांधी (38 वर्ष), जयवंत परब (46 वर्ष), संतोष शेलार (50 वर्ष), प्रवीण राणे (45 वर्ष), आदित्य नारायण शर्मा, संतोष मिश्रा (47 वर्ष), पुरुषोत्तम तिवारी (58 वर्ष), अमरनाथ दिवाकर (49 वर्ष) शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने 4 राइफल (12 बोर) जिंदा व खाली कारतूस और पत्थर, डंडे, मिर्ची स्प्रे जप्त किये हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामले में पास्कल पोस्टल (फ्रैंको इंडिया प्रा. लि. के मालिक) और जय पाटील एवं 10&ndash;15 महिला बाउंसर/सुरक्षा रक्षक वांटेड बताया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”सोलापुर की फैक्ट्री में फिर भड़की आग, 8 लोगों की मौत, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये भरोसा” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/solapur-fire-news-fire-broke-out-again-in-factory-8-people-died-eknath-shinde-ann-2946241″ target=”_self”>सोलापुर की फैक्ट्री में फिर भड़की आग, 8 लोगों की मौत, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने दिया ये भरोसा</a></strong></p>  महाराष्ट्र नोएडा में ताबड़तोड़ मुठभेड़, सात बदमाश दबोचे, लग्जरी कार और हथियार बरामद