<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Jobs News: </strong>महाराष्ट्र के मुंबई में विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने एयरपोर्ट लोडर की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया, लेकिन इस इंटरव्यू में हजारों की संख्या में युवा पहुंच गए, जिस वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ते दिखे. इससे जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठाए ही हैं. साथ ही सरकार से भी हस्तक्षेप की मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने बुधवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ”देश में गरीबी भी है,बेरोजगारी भी. यह हमेशा से रही है. कभी कम,कभी ज्यादा. एयर इंडिया ने कोई 2000 पदों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू की घोषणा की तो करीब 25000 नौजवान पहुंच गए. यह सांताक्रुज, कलीना स्थित एयर इंडिया के बाहर का दृश्य है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार को देना होगा दखल- संजय निरुपम</strong><br />निरुपम ने आगे लिखा, ”यह दृश्य आज सुबह का है. अगर भगदड़ मच गई और कुछ बुरा हो गया तो कौन जिम्मेदार है ? टाटा, एयर इंडिया के नए मालिक.वॉक इन इंटरव्यू के नाम पर तमाशा करने से पहले इन कंपनियों को सोचना पड़ेगा. सरकार को भी दखल देनी चाहिए. वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>600 भर्ती के लिए 25 हजार से ज्यादा आवेदक</strong><br />ऐसा बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट लोडर के 600 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन यहां 25 हजार से ज्यादा युवक पहुंच गए. भीड़ को नियंत्रित करने में एयर इंडिया के कर्मचारियों को पसीने छूट गए. जिस पद के लिए बहाली निकली है, उसमें नियुक्ति पर 20 से 25 हजार रुपये प्रति महीने वेतन दिया जाता है. लेकिन, ओवटरटाइम करने पर स्टाफ 30 हजार रुपया भी कमा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों सामान उतारने और फिर बैगेज बेल्ट तक पहुंचाने का काम यही लोडर करते हैं. इसके अलावा ये टेक-ऑफ से पहले विमान में सामान भी चढ़ाते हैं. हर विमान को कम से कम पांच लोडर की जरूरत होती है. इसी नौकरी को पाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra Politics: शरद पवार ने अजित पवार को दिया बड़ा झटका, 4 नेताओं को अपनी पार्टी में किया शामिल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-politics-big-blow-to-ajit-pawar-as-4-top-leaders-quit-ncp-to-join-sharad-pawar-2739201″ target=”_self”>Maharashtra Politics: शरद पवार ने अजित पवार को दिया बड़ा झटका, 4 नेताओं को अपनी पार्टी में किया शामिल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Jobs News: </strong>महाराष्ट्र के मुंबई में विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने एयरपोर्ट लोडर की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया, लेकिन इस इंटरव्यू में हजारों की संख्या में युवा पहुंच गए, जिस वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई और लोग एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ते दिखे. इससे जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने एयर इंडिया की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठाए ही हैं. साथ ही सरकार से भी हस्तक्षेप की मांग की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय निरुपम ने बुधवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ”देश में गरीबी भी है,बेरोजगारी भी. यह हमेशा से रही है. कभी कम,कभी ज्यादा. एयर इंडिया ने कोई 2000 पदों की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू की घोषणा की तो करीब 25000 नौजवान पहुंच गए. यह सांताक्रुज, कलीना स्थित एयर इंडिया के बाहर का दृश्य है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकार को देना होगा दखल- संजय निरुपम</strong><br />निरुपम ने आगे लिखा, ”यह दृश्य आज सुबह का है. अगर भगदड़ मच गई और कुछ बुरा हो गया तो कौन जिम्मेदार है ? टाटा, एयर इंडिया के नए मालिक.वॉक इन इंटरव्यू के नाम पर तमाशा करने से पहले इन कंपनियों को सोचना पड़ेगा. सरकार को भी दखल देनी चाहिए. वरना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>600 भर्ती के लिए 25 हजार से ज्यादा आवेदक</strong><br />ऐसा बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट लोडर के 600 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन यहां 25 हजार से ज्यादा युवक पहुंच गए. भीड़ को नियंत्रित करने में एयर इंडिया के कर्मचारियों को पसीने छूट गए. जिस पद के लिए बहाली निकली है, उसमें नियुक्ति पर 20 से 25 हजार रुपये प्रति महीने वेतन दिया जाता है. लेकिन, ओवटरटाइम करने पर स्टाफ 30 हजार रुपया भी कमा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों सामान उतारने और फिर बैगेज बेल्ट तक पहुंचाने का काम यही लोडर करते हैं. इसके अलावा ये टेक-ऑफ से पहले विमान में सामान भी चढ़ाते हैं. हर विमान को कम से कम पांच लोडर की जरूरत होती है. इसी नौकरी को पाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर आवेदकों का हुजूम उमड़ गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra Politics: शरद पवार ने अजित पवार को दिया बड़ा झटका, 4 नेताओं को अपनी पार्टी में किया शामिल” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-politics-big-blow-to-ajit-pawar-as-4-top-leaders-quit-ncp-to-join-sharad-pawar-2739201″ target=”_self”>Maharashtra Politics: शरद पवार ने अजित पवार को दिया बड़ा झटका, 4 नेताओं को अपनी पार्टी में किया शामिल</a></strong></p> महाराष्ट्र UP Politics: ‘BJP अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही’, अखिलेश यादव का बड़ा दावा