पंजाब के मुक्तसर जिले में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। हादसा गांव हरीके कलां के नजदीक हुआ, जहां कार बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। घटना उस समय हुई जब तरसेम कुमार (मराड़ कलां निवासी) अपने जीजा विजय कुमार को उनके गांव हरीके कलां छोड़ने जा रहे थे। हरीके कलां लिंक रोड पर घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी बेहद कम थी। इसी दौरान उनकी कार (PB 30 D 0733) बेकाबू होकर एक नीम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। यह घटना सड़क पर कोहरे के खतरों को रेखांकित करती है और ऐसे मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल देती है। पंजाब के मुक्तसर जिले में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई। हादसा गांव हरीके कलां के नजदीक हुआ, जहां कार बेकाबू होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। घटना उस समय हुई जब तरसेम कुमार (मराड़ कलां निवासी) अपने जीजा विजय कुमार को उनके गांव हरीके कलां छोड़ने जा रहे थे। हरीके कलां लिंक रोड पर घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी बेहद कम थी। इसी दौरान उनकी कार (PB 30 D 0733) बेकाबू होकर एक नीम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। यह घटना सड़क पर कोहरे के खतरों को रेखांकित करती है और ऐसे मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल देती है। पंजाब | दैनिक भास्कर
![मुक्तसर में जीजा-साले की मौत:घने कोहरे के चलते हुआ हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार; परखचे उड़े](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/01/ezgif-236409d47ab45_1738392990.gif)