श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा मिली है। जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेता आज श्री मुक्तसर साहिब के श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचें। यहां वह दो दिन श्री मुक्तसर साहिब में अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। इस दौरान उन्होंने चौला पहनकर और हाथ में बिरछा पकड़कर अपनी धार्मिक सजा शुरू की। सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनाती की गई। सभी की चैकिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया। इस दौरान बड़ी गिनती में संगत श्री दरबार साहिब पहुंची है। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से सुखबीर बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा मिली है। जिसके चलते सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेता आज श्री मुक्तसर साहिब के श्री टूटी गंढी साहिब पहुंचें। यहां वह दो दिन श्री मुक्तसर साहिब में अपनी धार्मिक सजा भुगतेंगे। इस दौरान उन्होंने चौला पहनकर और हाथ में बिरछा पकड़कर अपनी धार्मिक सजा शुरू की। सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनाती की गई। सभी की चैकिंग करके उन्हें अंदर भेजा गया। इस दौरान बड़ी गिनती में संगत श्री दरबार साहिब पहुंची है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर पुलिस के 5 अधिकारी सस्पेंड:शिकायतों के निपटारे में बरती ढील, विभागीय जांच शुरू
जालंधर पुलिस के 5 अधिकारी सस्पेंड:शिकायतों के निपटारे में बरती ढील, विभागीय जांच शुरू जालंधर देहात पुलिस ने अपने पांच अफसरों को सस्पेंड किया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। आरोप है कि उन्होंने लोगों की शिकायतों को लेकर लापरवाही बरती थी। जिसके बाद लोगों में गुस्सा था। जालंधर रूरल के एसएसपी हरप्रीत सिंह खख ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत आने पर कार्रवाई की गई। पांच अफसरों में तीन थानेदार सस्पेंड किए पांच अधिकारियों में तीन थानेदार हैं, जबकि दो निचले स्तर के अधिकारी है। सिपाही व हलवदार पद पर है। जो काफी समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर थे। सस्पेंड किए गए लावलपुर चौकी इंचार्ज को लोग बार-बार नशों से जुड़ी शिकायतें दे रहे थे । लेकिन उनकी तरफ से शिकायतों पर लापरवाही बरती जा रही थी । कासो ऑपरेशन में पकड़े आरोपी पर भी उचित कार्रवाई नहीं की गई । जिससे लोगों में गुस्सा था। इसी तरह भोगपुर थाने में एएसआई थे। उन्होंने अपनी ड्यूटी को सही तरीके से नहीं किया। नाके पर गलत व्यवहार किया। साथ ही दूसरी पार्टी पर राजीनामे का प्रेशर डाला। इस दौरान एक और फौजदारी केस हुआ। जबकि लोहिया थाने में अवतार सिंह नाम के थानेदार ने 307 केस में जांच ढीली की। जिससे लोगों को इंसाफ मिलने में देरी हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सख्त हिदायत है लोगों को शिकायतों को सुने। जो भी अफसर नियम तोड़ेगा, उस पर कार्रवाई होगी। लोगों की भावनाओं पर पूरी नहीं उतरी पुलिस एसएसपी ने बताया कि बडे़ दुख से कहना पड़ रहा है कि हमारी पुलिस लोगों की भावनाओं पर पूरी नहीं उतरती है। उन्होंने ध्यान में आया है कि हमारे पांच अफसरों ने लोगों की शिकायतों को लापरवाही से ढील किया। जिससे लोगों में गुस्सा आया। उन्होंने सभी मुलाजिमों को कहा है कि अपनी डयूटी को अच्छे तरीके से पूरा करे।
फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा
फाजिल्का में मौजम माइनर में हुआ कटाव:कई एकड़ खेत में पानी भरने से फसल खराब, घरों तक पहुंचने का खतरा फाजिल्का जिले की ढाणी इशरदास के नजदीक मौजम माइनर में करीब 100 फुट का कटाव आ गया है l जिसके कारण तेज बहाव से निकला पानी कई एकड़ फसलों में फैल गया है l हालांकि किसानों के आरोप है कि चलती नहर में जेसीबी से सफाई करने के चलते यह हादसा हुआ है l जिसको लेकर उनके द्वारा सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है l किसानों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप पीड़ित किसान संदीप कुमार और पवन कुमार ने बताया कि वह ढाणी ईशरदास के रहने वाले है l उनके गांव के पास से गुजरती मौजम माइनर में अचानक कटाव आ गया और तेज बहाव से निकला पानी ने उनकी कई एकड़ फसलों को अपनी चपेट में ले लियाl कई एकड़ फसलें तो ऐसी है, जिनमें बहुत ज्यादा पानी भर गया हैl किसानों ने आरोप लगाया कि चलती नहर में मशीन के जरिए सफाई की जा रही है l जिस वजह से मोघे बंद हो गए और डाफ लगने से नहर टूट गई l उन्होंने बताया कि अब नहर का पानी बंद कर दिया गया है l विभाग के अधिकारियों को समय पर सूचित किया गया था। जिस पर कटाव को बांधने का प्रयास किया जा रहा है l वहीं किसानों ने मांग की है कि जो किसानों का नुकसान हुआ है l उसकी भरपाई की जाए और इन दिनों में की जाने वाली नहर की सफाई बंद की जाए l
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी
बठिंडा में पंजाबी सिंगर ने किया सुसाइड:आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, मौत से पहले वीडियो जारी किया, पिता-बच्चों से मांगी माफी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले पंजाबी गायक जसविंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा के नथाना हलके के पुहली गांव के रहने वाले जसविंदर सिंह ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिससे उनकी मौत हो गई। जसविंदर सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लाइव किया था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। आर्थिक रूप से कमजोर था गायक लाइव जाकर गायक ने कहा- मैं अपने पिता और बच्चों से दिल से माफी मांगता हूं। साथ ही गायक ने आत्महत्या का कारण अपने साथ हुई धोखाधड़ी को बताया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। साथ ही आरोप है कि उसने अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत पुलिस से भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। बठिंडा पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जल्द ही परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। जसविंदर सिंह का पोस्टमार्टम भी बठिंडा के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।