हिमाचल सरकार एक बार फिर से सरकारी बसों में प्रेशर-कूकर पर किराए की वजह से सुर्खियों में आई है। देशभर में इसे लेकर कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे लेकर सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी हिमाचल की अफसरशाही कई बार सरकार की इसी तरह फजीहत करवा चुकी है। प्रेशर-कूकर पर किरकिरी झेलने के बाद मंगलवार देर शाम सरकार को क्लैरिफिकेशन देनी पड़ी, जिसमें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने स्पष्ट कहा कि 30 किलो तक के घर में इस्तेमाल होने वाले सामान पर किराया लेने का कोई नियम नहीं है। लिहाजा यह गलती कंडक्टर के स्तर पर हुई है। हीटर का 264 रुपए टिकट काटने की खबर इस बीच ताजा खबर आ रही है कि मंडी जिले के सराज के गाड़ागुसैणी के एक व्यक्ति से डेढ़ किलो वजन वाले हीटर का 264 रुपए किराया काटा गया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मंडी से धर्मशाला जा रहा था। इस दौरान कंडक्टर ने उससे हीटर का टिकट काट कर उसका किराया वसूल किया है। हालांकि इसका टिकट अभी मौजूद नहीं है। केलांग डिपो की बस के कंडक्टर ने काटा टिकट वहीं प्रेशर कूकर का 23 रुपए का टिकट केलांग डिपो की मंडी से ओट जा रही सरकारी बस के कंडक्टर ने बीते 8 दिसंबर को काट था। अब यह टिकट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इससे सुक्खू सरकार सोशल मीडिया में बुरी तरह घिर गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम का तंज इस पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि शादी की एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते, खिलौने के बाद खाना बनाने के प्रेशर कूकर पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) बस में किराया देना शर्मनाक कृत्य है। विपक्षी भाजपा को कांग्रेस सरकार बार बार इस तरह के मुद्दे बैठे बिठाए दे रही है। इससे पहले सुक्खू सरकार टॉयलेट टैक्स, HRTC की लगेज पॉलिसी और समेसा कांड की वजह से देशभर में बदनामी झेल चुकी है। इससे कांग्रेस सरकार हंसी का पात्र बन गई है। इससे सरकार की पूरे देश में छवि खराब हुई है। टॉयलेट टैक्स ने पूरे देश में सरकार की छवि को खराब किया पहली नोटिफिकेशन बीते 21 सितंबर को जल शक्ति विभाग ने की। इसमें टॉयलेट शीट पर टैक्स का जिक्र किया गया। हालांकि यह नया टैक्स नहीं था। पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में भी 2018 में लगाया था। मगर, हिमाचल की अफसरशाही ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की बेला में जिस तरह यह नोटिफिकेशन कर दी, उससे हिमाचल सरकार का यह नोटिफिकेशन पूरे प्रदेश में चर्चा का कारण बना। इसके बाद CM सुक्खू को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी नेताओं ने हिमाचल के टॉयलेट टैक्स को बड़ा मुद्दा बनाया। HRTC की नोटिफिकेशन से भी किरकिरी इसके बाद HRTC ने अक्टूबर में लगेज पॉलिसी को लेकर नोटिफिकेशन की। इस अधिसूचना के कारण पूरे देश में हिमाचल फिर से चर्चा में आया। इसमें यात्रियों के सामान घरेलू इस्तेमाल के सामान पर किराया लेने की बात कही गई। नोटिफिकेशन मीडिया में आने से पहले विपक्ष के हाथ में लग गई और भाजपा नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस करके तीखी प्रतिक्रिया दी। फिर 16 अक्टूबर को रात 9 बजे HRTC प्रबंधन ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह किराया घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं पर नहीं लिया जाएगा। यात्री अपने साथ 30 किलो तक के बैग को मुफ्त में ले जा सकेंगे। प्रबंधन ने जो चीज स्पष्टीकरण में स्पष्ट की, यदि यही उल्लेख पहले नोटिफिकेशन में होता तो सरकार की किरकिरी न होती। अब पद समाप्त पर पलटी सरकार इसके बाद 23 अक्टूबर को फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पद समाप्त करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की। इससे भी सरकार कि किरकिरी हुई। इस अधिसूचना के 12 घंटे के भीतर ही सीएम सुक्खू को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। हालांकि उन्होंने एक दूसरी चिट्टी का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का ठीकरा फोड़ा। मगर, दूसरी नोटिफिकेशन यदि सरकार ने 23 अक्टूबर को की थी तो उसे भी फजीहत कराने वाली नोटिफिकेशन के साथ मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया गया? जिस तरह सीएम सुक्खू ने कहा कि, पद समाप्त नहीं किए जा रहे बल्कि कन्वर्ट किए जा रहे हैं। यदि ऐसा है तो इसका जिक्र उस नोटिफिकेशन में नहीं किया गया, जो मीडिया से शेयर की गई। इससे पहले भी कांग्रेस सरकार फैसले से पलटी है। सरकार ने अप्रैल माह में टैम्परेरी टीचर भर्ती का फैसला लिया तो प्रदेशभर में विरोध के बाद ने टैम्परेरी टीचर रखने का फैसला पलटा। समोसा कांड से भी छवि खराब हुई इसके बाद प्रदेश में नवंबर माह में समोसा कांड हुआ। दरअसल, सीएम सुक्खू एक कार्यक्रम में शामिल होने सीआईडी मुख्यालय गए। पुलिस अधिकारियों ने सीएम के लिए समोसे और दूसरी खाद्य सामग्री ऑर्डर की। मगर जब सीएम आए तो पुलिस अधिकारियों द्वारा मंगवाई गई रिफ्रेशमेंट उनके मेन्यू में शामिल ही नहीं थी। इससे यह रिफ्रेशमेंट सीएम की सिक्योरिटी के जवानों को बांट दी गई। पुलिस अधिकारियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी जांच बैठा दी। जांच में इसे सीआईडी और सरकार विरोधी कृत्य बताया गया। हिमाचल सरकार एक बार फिर से सरकारी बसों में प्रेशर-कूकर पर किराए की वजह से सुर्खियों में आई है। देशभर में इसे लेकर कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे लेकर सुक्खू सरकार को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी हिमाचल की अफसरशाही कई बार सरकार की इसी तरह फजीहत करवा चुकी है। प्रेशर-कूकर पर किरकिरी झेलने के बाद मंगलवार देर शाम सरकार को क्लैरिफिकेशन देनी पड़ी, जिसमें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ने स्पष्ट कहा कि 30 किलो तक के घर में इस्तेमाल होने वाले सामान पर किराया लेने का कोई नियम नहीं है। लिहाजा यह गलती कंडक्टर के स्तर पर हुई है। हीटर का 264 रुपए टिकट काटने की खबर इस बीच ताजा खबर आ रही है कि मंडी जिले के सराज के गाड़ागुसैणी के एक व्यक्ति से डेढ़ किलो वजन वाले हीटर का 264 रुपए किराया काटा गया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मंडी से धर्मशाला जा रहा था। इस दौरान कंडक्टर ने उससे हीटर का टिकट काट कर उसका किराया वसूल किया है। हालांकि इसका टिकट अभी मौजूद नहीं है। केलांग डिपो की बस के कंडक्टर ने काटा टिकट वहीं प्रेशर कूकर का 23 रुपए का टिकट केलांग डिपो की मंडी से ओट जा रही सरकारी बस के कंडक्टर ने बीते 8 दिसंबर को काट था। अब यह टिकट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इससे सुक्खू सरकार सोशल मीडिया में बुरी तरह घिर गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम का तंज इस पर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि शादी की एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते, खिलौने के बाद खाना बनाने के प्रेशर कूकर पर हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) बस में किराया देना शर्मनाक कृत्य है। विपक्षी भाजपा को कांग्रेस सरकार बार बार इस तरह के मुद्दे बैठे बिठाए दे रही है। इससे पहले सुक्खू सरकार टॉयलेट टैक्स, HRTC की लगेज पॉलिसी और समेसा कांड की वजह से देशभर में बदनामी झेल चुकी है। इससे कांग्रेस सरकार हंसी का पात्र बन गई है। इससे सरकार की पूरे देश में छवि खराब हुई है। टॉयलेट टैक्स ने पूरे देश में सरकार की छवि को खराब किया पहली नोटिफिकेशन बीते 21 सितंबर को जल शक्ति विभाग ने की। इसमें टॉयलेट शीट पर टैक्स का जिक्र किया गया। हालांकि यह नया टैक्स नहीं था। पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में भी 2018 में लगाया था। मगर, हिमाचल की अफसरशाही ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की बेला में जिस तरह यह नोटिफिकेशन कर दी, उससे हिमाचल सरकार का यह नोटिफिकेशन पूरे प्रदेश में चर्चा का कारण बना। इसके बाद CM सुक्खू को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी नेताओं ने हिमाचल के टॉयलेट टैक्स को बड़ा मुद्दा बनाया। HRTC की नोटिफिकेशन से भी किरकिरी इसके बाद HRTC ने अक्टूबर में लगेज पॉलिसी को लेकर नोटिफिकेशन की। इस अधिसूचना के कारण पूरे देश में हिमाचल फिर से चर्चा में आया। इसमें यात्रियों के सामान घरेलू इस्तेमाल के सामान पर किराया लेने की बात कही गई। नोटिफिकेशन मीडिया में आने से पहले विपक्ष के हाथ में लग गई और भाजपा नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस करके तीखी प्रतिक्रिया दी। फिर 16 अक्टूबर को रात 9 बजे HRTC प्रबंधन ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि यह किराया घरेलू इस्तेमाल की वस्तुओं पर नहीं लिया जाएगा। यात्री अपने साथ 30 किलो तक के बैग को मुफ्त में ले जा सकेंगे। प्रबंधन ने जो चीज स्पष्टीकरण में स्पष्ट की, यदि यही उल्लेख पहले नोटिफिकेशन में होता तो सरकार की किरकिरी न होती। अब पद समाप्त पर पलटी सरकार इसके बाद 23 अक्टूबर को फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पद समाप्त करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी की। इससे भी सरकार कि किरकिरी हुई। इस अधिसूचना के 12 घंटे के भीतर ही सीएम सुक्खू को मीडिया के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। हालांकि उन्होंने एक दूसरी चिट्टी का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का ठीकरा फोड़ा। मगर, दूसरी नोटिफिकेशन यदि सरकार ने 23 अक्टूबर को की थी तो उसे भी फजीहत कराने वाली नोटिफिकेशन के साथ मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया गया? जिस तरह सीएम सुक्खू ने कहा कि, पद समाप्त नहीं किए जा रहे बल्कि कन्वर्ट किए जा रहे हैं। यदि ऐसा है तो इसका जिक्र उस नोटिफिकेशन में नहीं किया गया, जो मीडिया से शेयर की गई। इससे पहले भी कांग्रेस सरकार फैसले से पलटी है। सरकार ने अप्रैल माह में टैम्परेरी टीचर भर्ती का फैसला लिया तो प्रदेशभर में विरोध के बाद ने टैम्परेरी टीचर रखने का फैसला पलटा। समोसा कांड से भी छवि खराब हुई इसके बाद प्रदेश में नवंबर माह में समोसा कांड हुआ। दरअसल, सीएम सुक्खू एक कार्यक्रम में शामिल होने सीआईडी मुख्यालय गए। पुलिस अधिकारियों ने सीएम के लिए समोसे और दूसरी खाद्य सामग्री ऑर्डर की। मगर जब सीएम आए तो पुलिस अधिकारियों द्वारा मंगवाई गई रिफ्रेशमेंट उनके मेन्यू में शामिल ही नहीं थी। इससे यह रिफ्रेशमेंट सीएम की सिक्योरिटी के जवानों को बांट दी गई। पुलिस अधिकारियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने इसकी जांच बैठा दी। जांच में इसे सीआईडी और सरकार विरोधी कृत्य बताया गया। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल का जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद:आज पैतृक गांव लाई जा रही पार्थिव देह; भारतीय सेना में गनर दिलावर खान वतन पर कुर्बान
हिमाचल का जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद:आज पैतृक गांव लाई जा रही पार्थिव देह; भारतीय सेना में गनर दिलावर खान वतन पर कुर्बान हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के घरवासड़ा के सैनिक दिलावर खान श्रीनगर के कोवुत इलाके में आतंकियों के साथ बुधवार सुबह के वक्त हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए। 28 वर्षीय दिलावर खान सेना में गनर थे। शहीद की पार्थिव देह आज ऊना लाई जा रही है। जहां शहीद की पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ अंत्येष्टि की जाएगी। दिलावर खान की शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ले. कर्नल (रिटायर्ड) एसके कालिया ने बताया दोपहर 2 बजे के बाद शहीद दिलावर खान की पार्थिव देह पैतक गांव पहुंचेगी। दिलावर खान का जन्म 10 मार्च, 1996 में हुआ था। स्कूली पढ़ाई के बाद वह 20 दिसंबर, 2014 को सेना में भर्ती हुए थे। बुधवार को कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान दिलावर को गोली लगी। इससे वह देश पर कुर्बान हो गए। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद दिलावर खान को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएम व डिप्टी सीएम ने जताया शोक दिलावर खान की शहादत पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा और डीसी जतिन लाल ने शोक जताया है। सीएम सुक्खू ने कहा, यह सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है। क्योंकि हमने प्रदेश का बेटा खोया है। उन्होंने कहा कि भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दिलावर खान का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अनुराग ने जताया शोक हमीरपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी दिवालर खान पर शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
शिमला में शाही महात्मा गैंग के 9 गुर्गे गिरफ्तार:नशा तस्करी में 4 साल से सक्रिय, अब तक पकड़े जा चुके 52 आरोपी
शिमला में शाही महात्मा गैंग के 9 गुर्गे गिरफ्तार:नशा तस्करी में 4 साल से सक्रिय, अब तक पकड़े जा चुके 52 आरोपी शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी में शामिल शाही महात्मा गैंग के 9 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस गैंग के 52 लोगों को पकड़ चुकी है। ऑपरेशन क्लीन के तहत शिमला पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को बलवान सिंह (38) पुष्कर (35) विवेक कुमार उम्र (30), अंशुल नेगी ( 27), विकास (30), अजय कुमार (31), अनुज चौहान (37),अभिषेक और हर्षित चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी लोग रोहड़ू क्षेत्र से सबंध रखते है। बता दें कि, शाही महात्मा नाम का यह गैंग जुब्बल कोटखाई और रोहड़ू क्षेत्र में चिट्टा की सप्लाई करता था। यह गैंग लगातार तीन-चार साल से सक्रिय है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस दूसरे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गैंग में अभी कुछ और भी तस्कर शामिल हो सकते हैं। क्या बोले एसपी शिमला?
SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है। इस गिरोह ने सात से आठ करोड़ रुपए की ड्रग मनी अर्जित की थी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस ने जिला में ऑपरेशन क्लीन चला रखा है। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।पुलिस की कार्रवाई सभी नशा तस्कर गैंग को जड़ से उखाड़ फेंकने तक जारी रहेगी। इस मामले में भी पुलिस की जांच अभी भी जारी है। क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने इस मामले में एक महीना पहले रोहड़ू क्षेत्र से कश्मीर के एक व्यक्ति को 468 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस गैंग के सरगना शाही महात्मा (शशि नेगी) तक पहुंची। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते ही गैंग का भंडाफोड़ किया और इस गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी जारी है।
कंगना बोली-मूवी मेरा प्राइमरी काम, जनसेवा भी करुंगी:केंद्र की ‘उड़ान योजना’ को स्टेट की बताकर फंसी; मंडी में खोला सांसद जन संवाद कार्यालय खोला
कंगना बोली-मूवी मेरा प्राइमरी काम, जनसेवा भी करुंगी:केंद्र की ‘उड़ान योजना’ को स्टेट की बताकर फंसी; मंडी में खोला सांसद जन संवाद कार्यालय खोला हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट ने बुधवार को सांसद जन संवाद कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा, मंडी संसदीय क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर दफ्तर में आ सकता है। कंगना ने एक सवाल के जवाब में कहा, मूवी उनका प्राइमरी काम है। जनता की सेवा का भी दायित्व मिला है, लोगों ने उन पर जो विश्वास दिखाया है, जो उन्हें काम दिया है, उसको भी करने का मेरा मन लगता है, तो मैं ये भी काम करुंगी। लोगों को किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं दूंगी। मंडी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लगने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया मीडिया कर्मियों के सवाल पर कंगना ने कहा, मंडी का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कांग्रेस के कारण लटका है। जब पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस की वजह से कैसे प्रोजेक्ट लटका है, क्योंकि हकीकत में यह प्रोजेक्ट केंद्र का है। इस पर कंगना गोलमोल जवाब देकर सवाल टाल गई और कहा,जब हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसी दौरान कंगना ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना को भी राज्य सरकार की योजना बता दिया। थियेयर में जाकर इमरजेंसी फिल्म का आनंद उठाएं: कंगना इमरजेंसी फिल्म से जुड़े सवाल पर कंगना ने कहा, 6 सितंबर को उनकी फिल्म आ रही है। प्रदेश में जहां-जहां भी थियेटर हैं, वहां जाकर फिल्म का आनंद उठाए। आधार कार्ड दिखाकर शिकायत लेकर आए जनता कंगना ने कहा, हमारा लक्ष्य न केवल काम कराना है, बल्कि जो जनसेवा व राजनीति कि इच्छाशक्ति रखते हैं, ऐसे लोग भी इस कार्यालय में आकर उनसे जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, संसदीय क्षेत्र के लोग मंडी सदर में खोले गए इस दफ्तर के अलावा मनाली और सरकाघाट में भी घर पर आकर अपनी समस्या बता सकते है। कंगना ने कहा, बजट सत्र आ रहा है। इसे देखते हुए वह हर दिन पांच से छह सवाल डाल रही हूं। जनता के मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे। शपथ और काम की वजह से उपचुनाव में प्रचार नहीं किया हिमाचल की तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार नहीं करने के सवाल पर कंगना ने कहा, उनकी संसद में शपथ होनी थी। शपथ और दिल्ली में काम की वजह से उप चुनाव में प्रचार को नहीं आ पाई।