<p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Exam Uproar:</strong> BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर RJD नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक जिलाधिकारी खुद एक छात्र को जोर से थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए. इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं. प्रदेश में बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन वो लोग चुप हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि कई परीक्षा केंद्रों से छात्र-छात्राओं की शिकायत आ रही है कि जो प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जाने थे उन्हें 1 घंटा देरी से उपलब्ध करवाने के बाद समय पर ले लिया गया है. ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है. लगातार ऐसा माहौल पूरे बिहार में बनता जा रहा है. BPSC ने पहले भी परीक्षा ली है आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘सरकार फेल हो चुकी है’</strong><br />उन्होंने कहा कि 10वीं से BPSE की परीक्षा ये सरकार बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पा रही है. पूरे तरीके से सरकार फेल हो चुकी है. जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वो लाठी डंडे खा रहे हैं लेकिन ये सरकार सुनने का नाम ही नहीं ले रही है. हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हो चुके हैं.आने वाले समय में यही हमारे नौजवान सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है… इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं। प्रदेश में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन वो लोग चुप हैं… शिकायत आ रही है कि… <a href=”https://t.co/0j8dGd8Wns”>pic.twitter.com/0j8dGd8Wns</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1867612149499232636?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 13, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘पेपर लीक नहीं ये सरकार ही लीक हो गई है’</strong><br />राजद नेता ने कहा कि पेपर लीक नहीं ये सरकार ही लीक हो गई है. इस लिकेज सरकार को हमारे नौजवान ही मिलकर बदलने का काम करेंगे. हमारी सरकार बनेगी तब हम पेपर लीक मुक्त परीक्षा करवाने का काम करेंगे. हमने 17 महीने में उदाहरण पेश किया है. हमने विज्ञापन दिया, परीक्षा हुई और रिजल्ट आया तीन महीने के अंदर नौजवानों के हाथ में नियुक्त पत्र देने का काम किया था. लेकिन तेजस्वी से पहले तेजस्वी के बाद लगातार पेपर लीक हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सभी जाति, धर्म के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि किसी खेत एक ही ब्रांड का बीज अगर उगाते हैं तो वो खेत बर्बाद हो जाता है और फसल बर्बाद हो जाती है. हम लोग नए लोग हैं नई सोच के हैं हमें नया बिहार बनाना है. इसलिए हम नया बीज रोपने का काम करेंगे. अच्छी फसल उगाएंगे, जो नई नसलें हैं उनकी भविष्य को बेहतर करने का काम हम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय और एक पुलिस जवान को लगी गोली” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/encounter-between-stf-and-criminals-in-patna-inspector-and-criminal-ajay-rai-injured-ann-2842014″ target=”_blank” rel=”noopener”>पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय और एक पुलिस जवान को लगी गोली</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>BPSC Exam Uproar:</strong> BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर RJD नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक जिलाधिकारी खुद एक छात्र को जोर से थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए. इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं. प्रदेश में बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन वो लोग चुप हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने कहा कि कई परीक्षा केंद्रों से छात्र-छात्राओं की शिकायत आ रही है कि जो प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जाने थे उन्हें 1 घंटा देरी से उपलब्ध करवाने के बाद समय पर ले लिया गया है. ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है. लगातार ऐसा माहौल पूरे बिहार में बनता जा रहा है. BPSC ने पहले भी परीक्षा ली है आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘सरकार फेल हो चुकी है’</strong><br />उन्होंने कहा कि 10वीं से BPSE की परीक्षा ये सरकार बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पा रही है. पूरे तरीके से सरकार फेल हो चुकी है. जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वो लाठी डंडे खा रहे हैं लेकिन ये सरकार सुनने का नाम ही नहीं ले रही है. हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हो चुके हैं.आने वाले समय में यही हमारे नौजवान सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: BPSC परीक्षा के दौरान छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है… इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं। प्रदेश में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन वो लोग चुप हैं… शिकायत आ रही है कि… <a href=”https://t.co/0j8dGd8Wns”>pic.twitter.com/0j8dGd8Wns</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1867612149499232636?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 13, 2024 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘पेपर लीक नहीं ये सरकार ही लीक हो गई है’</strong><br />राजद नेता ने कहा कि पेपर लीक नहीं ये सरकार ही लीक हो गई है. इस लिकेज सरकार को हमारे नौजवान ही मिलकर बदलने का काम करेंगे. हमारी सरकार बनेगी तब हम पेपर लीक मुक्त परीक्षा करवाने का काम करेंगे. हमने 17 महीने में उदाहरण पेश किया है. हमने विज्ञापन दिया, परीक्षा हुई और रिजल्ट आया तीन महीने के अंदर नौजवानों के हाथ में नियुक्त पत्र देने का काम किया था. लेकिन तेजस्वी से पहले तेजस्वी के बाद लगातार पेपर लीक हो रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम सभी जाति, धर्म के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि किसी खेत एक ही ब्रांड का बीज अगर उगाते हैं तो वो खेत बर्बाद हो जाता है और फसल बर्बाद हो जाती है. हम लोग नए लोग हैं नई सोच के हैं हमें नया बिहार बनाना है. इसलिए हम नया बीज रोपने का काम करेंगे. अच्छी फसल उगाएंगे, जो नई नसलें हैं उनकी भविष्य को बेहतर करने का काम हम करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय और एक पुलिस जवान को लगी गोली” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/encounter-between-stf-and-criminals-in-patna-inspector-and-criminal-ajay-rai-injured-ann-2842014″ target=”_blank” rel=”noopener”>पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय और एक पुलिस जवान को लगी गोली</a></strong></p> बिहार सिद्धार्थनगर: प्रसिद्ध काला नमक चावल को मिलेगी दुनिया में पहचान, प्रशासन ने शुरू की कवायद