<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार विधान परिषद में आरजेडी विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार में शिक्षा के लिए क्या किया गया. पहले महिलाएं कहां पढ़ती थी, कुछ लड़कियां प्राथमिक शिक्षा तक ग्रहण करती थी, जिसके बाद पढ़ाई छोड़ देती थी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी को ओर देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “इसके हसबैंड टूट गए थे त अपना वाइफ को बना दिया. अरे ई सब कोई मतलब है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम नीतीश ने आरजेडी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए सारा काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने उर्मिला ठाकुर को कहा कुछ नहीं जानती हो. आप लोग उसी पार्टी में हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए कभी कुछ नहीं किया. बल्कि महिलाओं को बताना चाहिए कि उनके लिए कितना काम हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को मजबूती से जवाब देने के लिए कहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महिलाओं को कई योजनाओं का फायदा मिल रहा है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागडोर संभाली है 2003 में महिलाओं की साक्षरता 34 प्रतिशत थी, 2023 में साक्षरता 74 प्रतिशत है. साइकिल योजना, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, मिड डे मिल योजनाओं के लागू होने से पूरे बिहार का परिदृश्य बदल गया. महिलाओं को उत्थान योजना व अन्य योजनाओं का फायदा मिल रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उर्मिला ठाकुर ने सदन के बाहर आने के बाद पत्रकारों से कहा, “मेरे प्रश्न का जवाब सही नहीं आया था. मैंने शिक्षा मंत्री से रिक्वेस्ट किया था कि गरहरा में हाई स्कूल बनना चाहिए, लेकिन जब शिक्षा मंत्री जवाब देने के लिए उठे उससे पहले मुख्यमंत्री जी उठकर भड़क गए. बोलने लगे कि पहले कुछ था? महिला पहले पढ़ी-लिखी थी? तब मैंने मुख्यमंत्री जी को कहा कि नीतीश जी मैं उस समय की ही पढ़ी-लिखी हूं. मैंने कहा कि नीतीश जी आप कहते हैं कि पहले महिला सुंदर भी नहीं थी, कपड़ा भी नहीं पहनती थी. यह तो आपकी सोच है महोदय.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”RJD ने JDU की महिला MLC को क्या कह दिया? फफक-फफक कर रोने लगीं रीना यादव” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-mlc-reena-yadav-started-crying-after-rjd-leader-abdul-bari-siddiqui-called-sycophant-ann-2898978″ target=”_blank” rel=”noopener”>RJD ने JDU की महिला MLC को क्या कह दिया? फफक-फफक कर रोने लगीं रीना यादव</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार विधान परिषद में आरजेडी विधान पार्षद डॉ. उर्मिला ठाकुर ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार में शिक्षा के लिए क्या किया गया. पहले महिलाएं कहां पढ़ती थी, कुछ लड़कियां प्राथमिक शिक्षा तक ग्रहण करती थी, जिसके बाद पढ़ाई छोड़ देती थी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी को ओर देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “इसके हसबैंड टूट गए थे त अपना वाइफ को बना दिया. अरे ई सब कोई मतलब है?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम नीतीश ने आरजेडी नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने महिलाओं के लिए क्या किया? महिलाओं के लिए सारा काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने उर्मिला ठाकुर को कहा कुछ नहीं जानती हो. आप लोग उसी पार्टी में हैं जिन्होंने महिलाओं के लिए कभी कुछ नहीं किया. बल्कि महिलाओं को बताना चाहिए कि उनके लिए कितना काम हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को मजबूती से जवाब देने के लिए कहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’महिलाओं को कई योजनाओं का फायदा मिल रहा है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन में कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बागडोर संभाली है 2003 में महिलाओं की साक्षरता 34 प्रतिशत थी, 2023 में साक्षरता 74 प्रतिशत है. साइकिल योजना, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, मिड डे मिल योजनाओं के लागू होने से पूरे बिहार का परिदृश्य बदल गया. महिलाओं को उत्थान योजना व अन्य योजनाओं का फायदा मिल रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उर्मिला ठाकुर ने सदन के बाहर आने के बाद पत्रकारों से कहा, “मेरे प्रश्न का जवाब सही नहीं आया था. मैंने शिक्षा मंत्री से रिक्वेस्ट किया था कि गरहरा में हाई स्कूल बनना चाहिए, लेकिन जब शिक्षा मंत्री जवाब देने के लिए उठे उससे पहले मुख्यमंत्री जी उठकर भड़क गए. बोलने लगे कि पहले कुछ था? महिला पहले पढ़ी-लिखी थी? तब मैंने मुख्यमंत्री जी को कहा कि नीतीश जी मैं उस समय की ही पढ़ी-लिखी हूं. मैंने कहा कि नीतीश जी आप कहते हैं कि पहले महिला सुंदर भी नहीं थी, कपड़ा भी नहीं पहनती थी. यह तो आपकी सोच है महोदय.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”RJD ने JDU की महिला MLC को क्या कह दिया? फफक-फफक कर रोने लगीं रीना यादव” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-mlc-reena-yadav-started-crying-after-rjd-leader-abdul-bari-siddiqui-called-sycophant-ann-2898978″ target=”_blank” rel=”noopener”>RJD ने JDU की महिला MLC को क्या कह दिया? फफक-फफक कर रोने लगीं रीना यादव</a><br /></strong></p> बिहार Dhirendra Krishna Shastri: ‘…तो जेल भेज दिया जाएगा’, बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चेतावनी!
RJD MLC उर्मिला ठाकुर की बात सुन राबड़ी देवी पर तमतमा गए नीतीश कुमार, कहा- ‘इसके हसबैंड…’
