<p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई जो अब चर्चा का विषय बन गई है. जहां एक मुस्लिम भांजी की शादी में हिंदू मामा ने भात भरा और शादी की तमाम रस्मों में हिस्सा लिया. मामा ने इस शादी में न सिर्फ रिश्तों की गरिमा निभाई, बल्कि ऐसी शानदार विदाई करवाई, जिसे देखकर सब लोग हैरान हो गए. उन्होंने अपनी भांजी को हेलीकॉप्टर से उसके ससुराल में विदा किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरनगर में रहने वाले राहुल ठाकुर किसान परिवार से आते हैं. उनका तीन पीढ़ियों से इस मुस्लिम परिवार का रिश्ता रहा है. इन्हीं रिश्तों की कड़ी में डॉ आसमा त्यागी उनकी मुंहबोली बहन लगती हैं और कतर में डॉक्टरी करती है. आसमा की शादी मेरठ जिले के सरधना में नानू गांव के मेडिकल छात्र शादाब से हुई. शादी पूरे रीति-रिवाज और सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न हुई. इस शादी में राहुल ने मामा का फर्ज पूरी तरह निभाया और भात लेकर पहुंचे. यही नहीं भांजी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया, जिसका खर्च करीब 5 लाख रुपये आया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन पीढ़ियों से है दोनों परिवारों का नाता</strong><br />राहुल ठाकुर ने कहा कि आसमा मेरी भांजी है और मैं उसकी शादी को यादगार बनाना चाहता था. इस मुस्लिम परिवार से हमारा तीन पीढ़ियों से नाता है. हमारे लिए तो सब हमारे भाई है. हम ठाकुर समाज से हैं और यह मुस्लिम त्यागी परिवार है. लेकिन, हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम अलग है क्योंकि तीन पीढियां से हमारा आना-जाना है और हर त्यौहार हो सुख-दुख हो हम दोनों परिवार एक साथ खड़े रहते हैं. इसलिए अपनी भांजी की शादी में भी हमने पूरे रीति-रिवाज हिस्सा लिया और भात भरा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं अपनी भांजी को हेलीकॉप्टर से विदा करूं. इसलिए मैंने उसके लिए गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर बुक किया. वहीं इस शादी समारोह में पहुंचे मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज देश में लोग हिंदू मुस्लिम के बीच लाइन खींच रहे हैं लेकिन बावजूद इसके आज हमारे छोटे भाई राहुल ठाकुर ने दुनिया को आईना दिखाने के साथ-साथ एक मिसाल पेश की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉ आसमा के चाचा साजिद त्यागी ने बताया कि राहुल भाई ने एक बहुत बड़ा एहसान हमारे ऊपर किया है जो कभी उतारा नहीं जा सकता. इन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की बहुत बड़ी मिसाल पेश की है उनके इस नेक कार्य से देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारा आगे बढ़ेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/farmers-will-get-big-relief-on-crop-loss-due-to-storm-and-rain-in-up-ann-2922819″><strong>यूपी में आंधी और बारिश के चलते फसलों के नुकसान पर किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई जो अब चर्चा का विषय बन गई है. जहां एक मुस्लिम भांजी की शादी में हिंदू मामा ने भात भरा और शादी की तमाम रस्मों में हिस्सा लिया. मामा ने इस शादी में न सिर्फ रिश्तों की गरिमा निभाई, बल्कि ऐसी शानदार विदाई करवाई, जिसे देखकर सब लोग हैरान हो गए. उन्होंने अपनी भांजी को हेलीकॉप्टर से उसके ससुराल में विदा किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुजफ्फरनगर में रहने वाले राहुल ठाकुर किसान परिवार से आते हैं. उनका तीन पीढ़ियों से इस मुस्लिम परिवार का रिश्ता रहा है. इन्हीं रिश्तों की कड़ी में डॉ आसमा त्यागी उनकी मुंहबोली बहन लगती हैं और कतर में डॉक्टरी करती है. आसमा की शादी मेरठ जिले के सरधना में नानू गांव के मेडिकल छात्र शादाब से हुई. शादी पूरे रीति-रिवाज और सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न हुई. इस शादी में राहुल ने मामा का फर्ज पूरी तरह निभाया और भात लेकर पहुंचे. यही नहीं भांजी की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराया, जिसका खर्च करीब 5 लाख रुपये आया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीन पीढ़ियों से है दोनों परिवारों का नाता</strong><br />राहुल ठाकुर ने कहा कि आसमा मेरी भांजी है और मैं उसकी शादी को यादगार बनाना चाहता था. इस मुस्लिम परिवार से हमारा तीन पीढ़ियों से नाता है. हमारे लिए तो सब हमारे भाई है. हम ठाकुर समाज से हैं और यह मुस्लिम त्यागी परिवार है. लेकिन, हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम अलग है क्योंकि तीन पीढियां से हमारा आना-जाना है और हर त्यौहार हो सुख-दुख हो हम दोनों परिवार एक साथ खड़े रहते हैं. इसलिए अपनी भांजी की शादी में भी हमने पूरे रीति-रिवाज हिस्सा लिया और भात भरा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राहुल ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं अपनी भांजी को हेलीकॉप्टर से विदा करूं. इसलिए मैंने उसके लिए गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर बुक किया. वहीं इस शादी समारोह में पहुंचे मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज देश में लोग हिंदू मुस्लिम के बीच लाइन खींच रहे हैं लेकिन बावजूद इसके आज हमारे छोटे भाई राहुल ठाकुर ने दुनिया को आईना दिखाने के साथ-साथ एक मिसाल पेश की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डॉ आसमा के चाचा साजिद त्यागी ने बताया कि राहुल भाई ने एक बहुत बड़ा एहसान हमारे ऊपर किया है जो कभी उतारा नहीं जा सकता. इन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता की बहुत बड़ी मिसाल पेश की है उनके इस नेक कार्य से देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारा आगे बढ़ेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/farmers-will-get-big-relief-on-crop-loss-due-to-storm-and-rain-in-up-ann-2922819″><strong>यूपी में आंधी और बारिश के चलते फसलों के नुकसान पर किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP को मिली कामयाबी, कृषि व ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा प्रदेश, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर: हिंदू मामा ने मुस्लिम भांजी की शादी में भरा भात, हेलीकॉप्टर से करवाई शाही विदाई
