मुरादाबाद शहर को रामपुर रोड से जोड़ने वाला इकलौता कटघर रामगंगा पुल 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। इस पुल के बंद होने से अब रामपुर की दिशा से आने वाले लोगों को पीतल नगरी में दाखिल होने के लिए करीब 6 किमी का फेरा काटकर शहर में आना होगा। इस पुल के बंद होने से लोगों को बेहद परेशानियां हो रही हैं, क्योंकि ये पुल रामपुर रोड को कनेक्ट करने का इकलौता जरिया है। पुल को जर्जर हो जाने की वजह से मरम्मत के लिए बंद करना पड़ा है।
कटघर में रामगंगा नदी पर बने इस पौन किमी लंबे पुल को लोग अब पैदल ही पार कर रहे हैं। कहीं महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर पैदल चलती नजर आईं तो कहीं लोग सामान कंधों पर उठाकर दूसरी ओर जाते दिखे। रामगंगा पुल को पैदल पार करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिला बच्चों और बुजुर्गों को पुल के बीच में कई बार बैठना पड़ा। पुल के नजदीक रहने वालों लोगों को मेहनत मजदूरी और ऑफिस और स्कूलों कॉलेज जाने के लिए मुरादाबाद से आने जाने में अब दो महीने कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। कटघर रामगंगा नदी पर बने पुल के टूटे बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का काम मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हो गया। मरम्मत के कार्य के लिए पुल पऱ वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से ही बंद कर दिया गया था। पूरे दिन दूर दराज और बाहर से आने वाले वाहनों की भीड़ पुल के दोनों ओर लगी रही। ताजपुर गांव जामा मस्जिद पुल पर दोपहर बाद वाहनों की कतारें लग गईं। यहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। मंगलवार को कटघर रामगंगा पुल पर बस,ट्रक कार,दोपहिया और भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग लगा दी गई है। पुल पैदल यात्रियों के लिए भी बंद किया गया है। लेकिन फिर भी लोग सड़क पर लगे पत्थरों के ऊपर से होकर पुल को पार कर रहे हैं। काशीपुर रोड दलपतपुर, मूंढापांडे, टांडा बाजपुर तक जाने वाले लोग पुल पर लगी बेरिकेडिंग से कूदकर या फिर साइडों में बनी छोटी सी जगह से निकलकर पौन किमी लंबे पुल को पैदल पार कर प्रेम वंडर लैंड पर खेड़ी प्राइवेट बसों से अपनी मंजिल तक जा रहे हैं। इतने लंबे पुल को पैदल पार करने में लोगों को कई बार पुल के बीच में बैठना पड़ रहा है। आस पास के रहने ग्रामीण साइकिल से आने जाने लगे है। बेरिकेडिंग पर लोगों साइकिल उठाकर उस पार रखनी पड़ती है। ऐसे में बुधवार को पुल पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल रहा। हनुमान मूर्ति तिराहे से बस ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को पंडित नगला की तरफ डायवर्ट किया गया है। हालांकि दो पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा कटघर रामगंगा पुल के ठोकर तक आ रहे हैं। रामगंगा नदी का पुल बंद होने के पहले दिन लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद शहर को रामपुर रोड से जोड़ने वाला इकलौता कटघर रामगंगा पुल 2 महीने के लिए बंद कर दिया गया है। इस पुल के बंद होने से अब रामपुर की दिशा से आने वाले लोगों को पीतल नगरी में दाखिल होने के लिए करीब 6 किमी का फेरा काटकर शहर में आना होगा। इस पुल के बंद होने से लोगों को बेहद परेशानियां हो रही हैं, क्योंकि ये पुल रामपुर रोड को कनेक्ट करने का इकलौता जरिया है। पुल को जर्जर हो जाने की वजह से मरम्मत के लिए बंद करना पड़ा है।
कटघर में रामगंगा नदी पर बने इस पौन किमी लंबे पुल को लोग अब पैदल ही पार कर रहे हैं। कहीं महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर पैदल चलती नजर आईं तो कहीं लोग सामान कंधों पर उठाकर दूसरी ओर जाते दिखे। रामगंगा पुल को पैदल पार करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। महिला बच्चों और बुजुर्गों को पुल के बीच में कई बार बैठना पड़ा। पुल के नजदीक रहने वालों लोगों को मेहनत मजदूरी और ऑफिस और स्कूलों कॉलेज जाने के लिए मुरादाबाद से आने जाने में अब दो महीने कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। कटघर रामगंगा नदी पर बने पुल के टूटे बेयरिंग और एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का काम मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे शुरू हो गया। मरम्मत के कार्य के लिए पुल पऱ वाहनों का आवागमन सुबह 8 बजे से ही बंद कर दिया गया था। पूरे दिन दूर दराज और बाहर से आने वाले वाहनों की भीड़ पुल के दोनों ओर लगी रही। ताजपुर गांव जामा मस्जिद पुल पर दोपहर बाद वाहनों की कतारें लग गईं। यहां पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही। मंगलवार को कटघर रामगंगा पुल पर बस,ट्रक कार,दोपहिया और भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों ओर बेरिकेडिंग लगा दी गई है। पुल पैदल यात्रियों के लिए भी बंद किया गया है। लेकिन फिर भी लोग सड़क पर लगे पत्थरों के ऊपर से होकर पुल को पार कर रहे हैं। काशीपुर रोड दलपतपुर, मूंढापांडे, टांडा बाजपुर तक जाने वाले लोग पुल पर लगी बेरिकेडिंग से कूदकर या फिर साइडों में बनी छोटी सी जगह से निकलकर पौन किमी लंबे पुल को पैदल पार कर प्रेम वंडर लैंड पर खेड़ी प्राइवेट बसों से अपनी मंजिल तक जा रहे हैं। इतने लंबे पुल को पैदल पार करने में लोगों को कई बार पुल के बीच में बैठना पड़ रहा है। आस पास के रहने ग्रामीण साइकिल से आने जाने लगे है। बेरिकेडिंग पर लोगों साइकिल उठाकर उस पार रखनी पड़ती है। ऐसे में बुधवार को पुल पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल रहा। हनुमान मूर्ति तिराहे से बस ट्रक और अन्य बड़े वाहनों को पंडित नगला की तरफ डायवर्ट किया गया है। हालांकि दो पहिया वाहन और ऑटो रिक्शा कटघर रामगंगा पुल के ठोकर तक आ रहे हैं। रामगंगा नदी का पुल बंद होने के पहले दिन लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मुरादाबाद में मरम्मत के लिए बंद हुआ रामगंगा पुल:पब्लिक पैदल तय कर रही पौन किमी का सफर; 2 महीने तक रहेंगे यही हालात
