मुरादाबाद में रॉन्ग साइड कार कंटेनर से टकराई:2 युवतियों की मौत, नीम करोली के दर्शन कर लौट रहे थे 4 दोस्त; मोबाइल में गूगल मैप ऑन था

मुरादाबाद में रॉन्ग साइड कार कंटेनर से टकराई:2 युवतियों की मौत, नीम करोली के दर्शन कर लौट रहे थे 4 दोस्त; मोबाइल में गूगल मैप ऑन था

मुरादाबाद में हाईवे पर रॉन्ग साइड में चल रही कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी। कार 2 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के चारों गेट लॉक हो गए। एक घंटे तक चारों दोस्त अंदर तड़पते रहे। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार में रखे मोबाइल में गूगल लोकेशन ऑन थी। इससे आशंका जताई जा रही कि कार गूगल मैप की लोकेशन पर ड्राइव हाे रही थी। पहले 3 तस्वीरें देखिए- अब जानिए पूरा घटनाक्र
हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 4 दोस्त शिवानी (25), सिमरन (26), राहुल (27) पुत्र रमेश और संजू (26) पुत्र सुभाष नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि गूगल मैप हाईवे के एक कट पर कार को रॉन्ग साइड ले गया। जिससे कार जीरो पॉइंट पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित मूंढापांडे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। कंटेनर में पुल निर्माण में काम आने वाले सीमेंट से बने बड़े-बड़े पाइप लदे थे। टायरों से भरा एक ट्रक भी टकराकर पलट गया। दो फिट हवा में उछली कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कार करीब 2 फीट तक हवा में उछली और फिर पुलिस चौकी के पास बने टीले पर जा गिरी। एक्सीडेंट के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए। लोहे की रॉड से कार के दरवाजे तोड़े
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। चौकी से पुलिस कर्मी भी दौड़कर तुरंत पहुंचे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से कार के गेट को तोड़कर अंदर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार में 2 युवक और दो युवतियां सवार थे। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी युवती ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गूगल मैप के सहारे चलिए तो सतर्क रहिए… ————– इससे पहले बरेली में भी ऐसा हादसा हुआ था गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप…नदी में गिरी कार: बरेली में सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत; बाढ़ में बह गया था पुल उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों गूगल मैप के सहारे कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक पुल पर पहुंच गए। कोहरे के कारण पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। पुलिस का कहना है कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शायद मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। पढ़ें पूरी खबर… मुरादाबाद में हाईवे पर रॉन्ग साइड में चल रही कार को कंटेनर ने टक्कर मार दी। कार 2 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के चारों गेट लॉक हो गए। एक घंटे तक चारों दोस्त अंदर तड़पते रहे। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गेट तोड़कर सभी को बाहर निकाला। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे पुलिस चौकी के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि कार में रखे मोबाइल में गूगल लोकेशन ऑन थी। इससे आशंका जताई जा रही कि कार गूगल मैप की लोकेशन पर ड्राइव हाे रही थी। पहले 3 तस्वीरें देखिए- अब जानिए पूरा घटनाक्र
हरियाणा के रोहतक के रहने वाले 4 दोस्त शिवानी (25), सिमरन (26), राहुल (27) पुत्र रमेश और संजू (26) पुत्र सुभाष नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि गूगल मैप हाईवे के एक कट पर कार को रॉन्ग साइड ले गया। जिससे कार जीरो पॉइंट पर लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित मूंढापांडे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। कंटेनर में पुल निर्माण में काम आने वाले सीमेंट से बने बड़े-बड़े पाइप लदे थे। टायरों से भरा एक ट्रक भी टकराकर पलट गया। दो फिट हवा में उछली कार
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद कार करीब 2 फीट तक हवा में उछली और फिर पुलिस चौकी के पास बने टीले पर जा गिरी। एक्सीडेंट के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए। लोहे की रॉड से कार के दरवाजे तोड़े
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। चौकी से पुलिस कर्मी भी दौड़कर तुरंत पहुंचे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से कार के गेट को तोड़कर अंदर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार में 2 युवक और दो युवतियां सवार थे। एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरी युवती ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गूगल मैप के सहारे चलिए तो सतर्क रहिए… ————– इससे पहले बरेली में भी ऐसा हादसा हुआ था गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप…नदी में गिरी कार: बरेली में सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत; बाढ़ में बह गया था पुल उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप की वजह से कार आधे-अधूरे पुल से नीचे गिर गई। कार में सवार 2 भाइयों समेत 3 युवकों की मौत हो गई। रविवार को तीनों गूगल मैप के सहारे कार से फर्रुखाबाद जा रहे थे। लोकेशन के हिसाब से चल रहे युवक पुल पर पहुंच गए। कोहरे के कारण पुल समझ में नहीं आया और कार रामगंगा नदी में गिर गई। पुलिस का कहना है कि कार में फर्रुखाबाद की लोकेशन लगी थी। शायद मैप गलत डायरेक्शन में ले गया। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर