<p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एडीएम सिटी के कोर्ट से मुकदमों की 10 फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है. मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने अपने केस की फाइल गायब होने की शिकायत मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से की थी और एडीएम सिटी के पेशकर पर शक जाहिर किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद बरवलान निवासी सैय्यद हामिद अली ने पांच सितंबर 2024 को शिकायत में कहा गया था कि उसने न्यायालय किराया प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर की कोर्ट में 4 मार्च 2023 को एक केस फाइल कराया था. उस समय एडीएम सिटी की कोर्ट में पेशकार शिवम मिश्रा थे, पेशकार लगातार कंप्यूटर में देखकर उसे डेट बताकर दूसरे पक्ष को नोटिस करने की बात कहते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिकायत में क्या किया गया दावा</strong><br />पीड़ित का दावा है कि उन्होंने कभी भी वादी को पत्रावली नहीं दिखाई, पेशकार ने उन्हें अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 बताई थी, इसके बाद शिवम का ट्रांसफर ठाकुरद्वारा हो गया था. नए पेशकार ने चार्ज संभाला तो निर्धारित तारीख पर हामिद अली कोर्ट पहुंचे, वहां पता चला कि उनके नाम की कोई पत्रावली ही नहीं है. इस शिकायत की जांच हुई और उसके बाद तत्कालीन पेशकार शिवम मिश्रा के खिलाफ 30 जनवरी को सिविल लाईन थाने में एडीएम सिटी कोर्ट के अहलमद प्रशांत यादव की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद शिवम मिश्रा के कार्यकाल की और फाइलों की जांच की गई तो पता चला की इस अवधि के दौरान 58 वादों में से रिकॉर्ड रूम में सिर्फ 48 फाइलें ही मिली हैं, बाकि की 10 फाइलें कहां गई, इस प्रश्न का जवाब अफसर भी खोज रहे हैं. यह फाइलें किरायेदारी, फूड सेफ्टी आदि के वादों से संबंधित हैं और 2022-23 की अवधि की हैं. इन सभी वादों पर निर्णय हो चुका था, अब दस्तावेज न मिलने से स्टाफ में खलबली का माहौल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-recruitment-4451-candidates-passed-in-physical-efficiency-test-2881733″>UP Police Recruitment: यूपी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, 4,451 अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सच निकला आरोप</strong><br />एडीएम सिटी ने मामले की जांच कराई तो 10 फाइलों का रिकॉर्ड में कुछ अता-पता नहीं मिला. अब एडीएम सिटी ज्योति सिंह का कहना है कि पेशकार शिवम मिश्रा के कार्य की अवधि में अन्य वादों की भी जांच कराई गई है, जल्द ही इसकी जांच रिपोर्ट मुझे मिल जाएगी, किस स्तर पर गड़बड़ हुई है यह रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा. इसके बाद कार्रवाई भी करेंगे जब तक कार्रवाई न हो जाये तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पेशकार के खिलाफ आगे की कार्रवाई हो सकती है. वर्तमान में आरोपी ठाकुरद्वारा में आर्म्स कार्यालय में अटैच है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ड्यूटी से अनुपस्थित है. हालांकि उसने एसडीएम को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है, एसडीएम की ओर से उसका प्रार्थना पत्र डीएम कार्यालय में भेज दिया गया है. हमने इस मामले में आरोपी पेशकार शिवम मिश्रा से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारी फोन कॉल रिसीव नहीं की.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एडीएम सिटी के कोर्ट से मुकदमों की 10 फाइलें गायब होने का मामला सामने आया है. मुरादाबाद के एक व्यक्ति ने अपने केस की फाइल गायब होने की शिकायत मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से की थी और एडीएम सिटी के पेशकर पर शक जाहिर किया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद बरवलान निवासी सैय्यद हामिद अली ने पांच सितंबर 2024 को शिकायत में कहा गया था कि उसने न्यायालय किराया प्राधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर की कोर्ट में 4 मार्च 2023 को एक केस फाइल कराया था. उस समय एडीएम सिटी की कोर्ट में पेशकार शिवम मिश्रा थे, पेशकार लगातार कंप्यूटर में देखकर उसे डेट बताकर दूसरे पक्ष को नोटिस करने की बात कहते रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिकायत में क्या किया गया दावा</strong><br />पीड़ित का दावा है कि उन्होंने कभी भी वादी को पत्रावली नहीं दिखाई, पेशकार ने उन्हें अंतिम तारीख 8 अप्रैल 2024 बताई थी, इसके बाद शिवम का ट्रांसफर ठाकुरद्वारा हो गया था. नए पेशकार ने चार्ज संभाला तो निर्धारित तारीख पर हामिद अली कोर्ट पहुंचे, वहां पता चला कि उनके नाम की कोई पत्रावली ही नहीं है. इस शिकायत की जांच हुई और उसके बाद तत्कालीन पेशकार शिवम मिश्रा के खिलाफ 30 जनवरी को सिविल लाईन थाने में एडीएम सिटी कोर्ट के अहलमद प्रशांत यादव की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद शिवम मिश्रा के कार्यकाल की और फाइलों की जांच की गई तो पता चला की इस अवधि के दौरान 58 वादों में से रिकॉर्ड रूम में सिर्फ 48 फाइलें ही मिली हैं, बाकि की 10 फाइलें कहां गई, इस प्रश्न का जवाब अफसर भी खोज रहे हैं. यह फाइलें किरायेदारी, फूड सेफ्टी आदि के वादों से संबंधित हैं और 2022-23 की अवधि की हैं. इन सभी वादों पर निर्णय हो चुका था, अब दस्तावेज न मिलने से स्टाफ में खलबली का माहौल है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-police-recruitment-4451-candidates-passed-in-physical-efficiency-test-2881733″>UP Police Recruitment: यूपी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, 4,451 अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सच निकला आरोप</strong><br />एडीएम सिटी ने मामले की जांच कराई तो 10 फाइलों का रिकॉर्ड में कुछ अता-पता नहीं मिला. अब एडीएम सिटी ज्योति सिंह का कहना है कि पेशकार शिवम मिश्रा के कार्य की अवधि में अन्य वादों की भी जांच कराई गई है, जल्द ही इसकी जांच रिपोर्ट मुझे मिल जाएगी, किस स्तर पर गड़बड़ हुई है यह रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा. इसके बाद कार्रवाई भी करेंगे जब तक कार्रवाई न हो जाये तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पेशकार के खिलाफ आगे की कार्रवाई हो सकती है. वर्तमान में आरोपी ठाकुरद्वारा में आर्म्स कार्यालय में अटैच है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ड्यूटी से अनुपस्थित है. हालांकि उसने एसडीएम को अपनी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है, एसडीएम की ओर से उसका प्रार्थना पत्र डीएम कार्यालय में भेज दिया गया है. हमने इस मामले में आरोपी पेशकार शिवम मिश्रा से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने हमारी फोन कॉल रिसीव नहीं की.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड UP Police Recruitment: यूपी सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, 4,451 अभ्यार्थी हुए उत्तीर्ण
मुरादाबाद: SDM सिटी के कोर्ट से मुकदमों की 10 फाइलें गायब, पेशकार के खिलाफ चल रही जांच से खुलासा
![मुरादाबाद: SDM सिटी के कोर्ट से मुकदमों की 10 फाइलें गायब, पेशकार के खिलाफ चल रही जांच से खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/be0e2127eb919e006f2370a59bdd5f2e1739239922553899_original.jpg)