मुश्किल में बॉलीवुड का मशहूर मेकअप आर्टिस्ट, कारोबारी की शिकायत पर करोड़ों का फ्रॉड केस दर्ज

मुश्किल में बॉलीवुड का मशहूर मेकअप आर्टिस्ट, कारोबारी की शिकायत पर करोड़ों का फ्रॉड केस दर्ज

<p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Crime News:</strong> बॉलीवुड के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट चिराग बामबोट बुरे फंस गए हैं. चिराग बामबोट के खिलाफ गामदेवी थाने में 6.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. सूत्रों ने बताया कि इंडस्ट्रियल केमिकल व्यापारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने चिराग बामबोट के अलावा राकेश शेट्टी समेत पत्नी तमसीन शेख को भी आरोपी बनाया है. शिकायतकर्ता विराज शहा ने बताया कि डरायस बामबोट से दोस्ती थी. 2021 में डरायस बामबोट विराज शहा की कंपनी के कार्यालय का इंटीरियर काम कर रहे थे. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट भाई के लिए मदद की सिफारिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डरायस बामबोट ने विराज शहा को बताया कि चिराग बामबोट को कोरोना की वजह से कारोबार में नुकसान हुआ है. कर्मचारियों को पगार और किराया देने में &nbsp;चिराग बामबोट को मुश्किल हो रही है. विराज शहा से चिराग बामबोट की मुलाकात 2022 के अप्रैल में हुई. मुलाकात में चिराग बामबोट ने कामकाज की जानकारी दी. चिराग बामबोट की कंपनी मैजिकल मेकओवर प्राइवेट लिमिटेड मेकअप का प्रशिक्षण देती है. उन्होंने बताया कि मेकअप के व्यवसाय में बहुत ज्यादा मुनाफा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट पर धोखाधड़ी का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोविड के कारण कारोबार में हुए नुकसान से चिराग बामबोट ने उबारने की गुहार लगाई. विराज शहा चिराग बामबोट की कंपनी में निवेश करने को तैयार हो गये. कंपनी में निवेश पर 49 फीसद शेयर देने का आश्वासन दिया गया. विराज शहा ने चिराग बामबोट की कंपनी के खाते में 2022 से दिसंबर 2022 तक 41 लाख रुपये ट्रांसफर किये. अक्टूबर 2023 तक ट्रांसफर की राशि 3.16 करोड़ रुपये हो गई. चिराग बामबोट ने निवेश के खर्च का ब्योरा देकर विराज शहा का भरोसा जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडस्ट्रियल केमिकल व्यापारी ने दर्ज करायी शिकायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिसंबर 2022 में चिराग बामबोट ने स्किन ट्रीटमेंट से जुड़ा नया व्यवसाय करने का सुझाव दिया. नए कारोबार के विचार ने विराज शहा को प्रभावित किया. उन्होंने लोन लेकर 6 करोड़ 15 लाख रुपये का निवेश ट्रीटमेंट व्यवसाय के लिए किया. विराज शहा का कहना है कि पार्टनरशिप डीड बनाने के लिए चिराग बामबोट आनाकानी करने लगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”डिप्टी सीएम अजित पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को धोखा देने वाला गिरफ्तार, कइयों को पहुंचा चुका है नुकसान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/malabar-police-arrested-man-who-used-fake-signature-of-ajit-pawar-for-financial-benefit-ann-2861385″ target=”_self”>डिप्टी सीएम अजित पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को धोखा देने वाला गिरफ्तार, कइयों को पहुंचा चुका है नुकसान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mumbai Crime News:</strong> बॉलीवुड के प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट चिराग बामबोट बुरे फंस गए हैं. चिराग बामबोट के खिलाफ गामदेवी थाने में 6.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. सूत्रों ने बताया कि इंडस्ट्रियल केमिकल व्यापारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने चिराग बामबोट के अलावा राकेश शेट्टी समेत पत्नी तमसीन शेख को भी आरोपी बनाया है. शिकायतकर्ता विराज शहा ने बताया कि डरायस बामबोट से दोस्ती थी. 2021 में डरायस बामबोट विराज शहा की कंपनी के कार्यालय का इंटीरियर काम कर रहे थे. उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट भाई के लिए मदद की सिफारिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डरायस बामबोट ने विराज शहा को बताया कि चिराग बामबोट को कोरोना की वजह से कारोबार में नुकसान हुआ है. कर्मचारियों को पगार और किराया देने में &nbsp;चिराग बामबोट को मुश्किल हो रही है. विराज शहा से चिराग बामबोट की मुलाकात 2022 के अप्रैल में हुई. मुलाकात में चिराग बामबोट ने कामकाज की जानकारी दी. चिराग बामबोट की कंपनी मैजिकल मेकओवर प्राइवेट लिमिटेड मेकअप का प्रशिक्षण देती है. उन्होंने बताया कि मेकअप के व्यवसाय में बहुत ज्यादा मुनाफा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट पर धोखाधड़ी का आरोप</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कोविड के कारण कारोबार में हुए नुकसान से चिराग बामबोट ने उबारने की गुहार लगाई. विराज शहा चिराग बामबोट की कंपनी में निवेश करने को तैयार हो गये. कंपनी में निवेश पर 49 फीसद शेयर देने का आश्वासन दिया गया. विराज शहा ने चिराग बामबोट की कंपनी के खाते में 2022 से दिसंबर 2022 तक 41 लाख रुपये ट्रांसफर किये. अक्टूबर 2023 तक ट्रांसफर की राशि 3.16 करोड़ रुपये हो गई. चिराग बामबोट ने निवेश के खर्च का ब्योरा देकर विराज शहा का भरोसा जीत लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंडस्ट्रियल केमिकल व्यापारी ने दर्ज करायी शिकायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दिसंबर 2022 में चिराग बामबोट ने स्किन ट्रीटमेंट से जुड़ा नया व्यवसाय करने का सुझाव दिया. नए कारोबार के विचार ने विराज शहा को प्रभावित किया. उन्होंने लोन लेकर 6 करोड़ 15 लाख रुपये का निवेश ट्रीटमेंट व्यवसाय के लिए किया. विराज शहा का कहना है कि पार्टनरशिप डीड बनाने के लिए चिराग बामबोट आनाकानी करने लगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title=”डिप्टी सीएम अजित पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को धोखा देने वाला गिरफ्तार, कइयों को पहुंचा चुका है नुकसान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/malabar-police-arrested-man-who-used-fake-signature-of-ajit-pawar-for-financial-benefit-ann-2861385″ target=”_self”>डिप्टी सीएम अजित पवार के फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों को धोखा देने वाला गिरफ्तार, कइयों को पहुंचा चुका है नुकसान</a></strong></p>  मुंबई ‘अपने दफ्तर में तैयार किए कागज को BJP बता रही CAG की रिपोर्ट’, AAP का बड़ा आरोप