मूसेवाला की फोटो वाली पतंग की डिमांड:साइज 5 फुट-कीमत 500 रुपए; लोहड़ी पर कपूरथला मार्केट गरम; करण औजला-बब्बू मान वाली पतंग भी रेस में

मूसेवाला की फोटो वाली पतंग की डिमांड:साइज 5 फुट-कीमत 500 रुपए; लोहड़ी पर कपूरथला मार्केट गरम; करण औजला-बब्बू मान वाली पतंग भी रेस में

कपूरथला में इस साल बाजार में रंग-बिरंगी पतंगों के साथ विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हैं, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, करण औजला और बब्बू मान जैसे कलाकारों की तस्वीरों वाली पतंगों की काफी डिमांड है। वहीं बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन और टॉम एंड जेरी की पतंगें भी खूब बिक रही हैं। इनके अलावा ‘हैपी लोहड़ी’ और ‘नववर्ष 2025’ जैसे संदेशों वाली पतंगें भी उपलब्ध हैं। बाजार में पतंगों की कीमतें 2 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हैं। सबसे बड़ी आकर्षण 5 फुट की विशाल पतंग है, जिसकी मांग सबसे अधिक है। ग्राहक पतंगों के साथ मजबूत डोर की खरीदारी भी कर रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजार जैसे जलौखाना चौक, शालीमार बाग रोड, कायमपुरा बाजार, मोहल्ला शेरगढ़, बस स्टैंड और सीनपुरा में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदार ऋषि ग्रोवर, अमित कुमार, राजू, कमल, मनजीत सिंह आदि दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में छोटे से लेकर बड़ी पतंगें 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मौजूद है। वहीं धागे की डोर का गट्‌टू 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बिक रहा है। इसके अलावा धागे की डोर की चकरी 50 रुपए लेकर 1000 रुपए तक बिक रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों में हर प्रकार की पतंगे उपलब्ध है। लोहड़ी को लेकर लोग 3-4 दिन पहले से ही पतंगों की खरीदारी कर रहे है। क्योंकि लोहड़ी के समीप आते ही दुकानों में पतंगों की संख्या कम हो जाती है। ज्यादातर लोग पहले ही पतंगों की खरीदारी कर लेते है। व्यापारियों के अनुसार, लोग लोहड़ी से पहले ही खरीदारी कर रहे हैं। क्योंकि त्योहार के दिन भीड़ बढ़ जाती है और कई दुकानों में पतंगें कम पड़ जाती हैं। विशेष रूप से सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली पतंगों की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है, जो युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं। कपूरथला में इस साल बाजार में रंग-बिरंगी पतंगों के साथ विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हैं, दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, करण औजला और बब्बू मान जैसे कलाकारों की तस्वीरों वाली पतंगों की काफी डिमांड है। वहीं बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर डोरेमोन और टॉम एंड जेरी की पतंगें भी खूब बिक रही हैं। इनके अलावा ‘हैपी लोहड़ी’ और ‘नववर्ष 2025’ जैसे संदेशों वाली पतंगें भी उपलब्ध हैं। बाजार में पतंगों की कीमतें 2 रुपए से लेकर 500 रुपए तक हैं। सबसे बड़ी आकर्षण 5 फुट की विशाल पतंग है, जिसकी मांग सबसे अधिक है। ग्राहक पतंगों के साथ मजबूत डोर की खरीदारी भी कर रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजार जैसे जलौखाना चौक, शालीमार बाग रोड, कायमपुरा बाजार, मोहल्ला शेरगढ़, बस स्टैंड और सीनपुरा में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं। दुकानदार ऋषि ग्रोवर, अमित कुमार, राजू, कमल, मनजीत सिंह आदि दुकानदारों ने बताया कि दुकानों में छोटे से लेकर बड़ी पतंगें 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक मौजूद है। वहीं धागे की डोर का गट्‌टू 20 रुपए से लेकर 500 रुपए तक बिक रहा है। इसके अलावा धागे की डोर की चकरी 50 रुपए लेकर 1000 रुपए तक बिक रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों में हर प्रकार की पतंगे उपलब्ध है। लोहड़ी को लेकर लोग 3-4 दिन पहले से ही पतंगों की खरीदारी कर रहे है। क्योंकि लोहड़ी के समीप आते ही दुकानों में पतंगों की संख्या कम हो जाती है। ज्यादातर लोग पहले ही पतंगों की खरीदारी कर लेते है। व्यापारियों के अनुसार, लोग लोहड़ी से पहले ही खरीदारी कर रहे हैं। क्योंकि त्योहार के दिन भीड़ बढ़ जाती है और कई दुकानों में पतंगें कम पड़ जाती हैं। विशेष रूप से सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर वाली पतंगों की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है, जो युवा वर्ग में काफी लोकप्रिय हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर