मूसेवाला के पेज पर पगड़ी पहने छोटे भाई की तस्वीर:चरण कौर व बलकौर ने गोद में उठाया; फैंस ने कहा, वापस लौटा

मूसेवाला के पेज पर पगड़ी पहने छोटे भाई की तस्वीर:चरण कौर व बलकौर ने गोद में उठाया; फैंस ने कहा, वापस लौटा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेलावा की हत्या को दो साल से अधिक समय हो चुके हैं। उनके फैंस आज भी उन्हें भुला नहीं पा रहे। अब सिद्धू मूसेवाला के पेज पर एक तस्वीर गुरुवार रात पोस्ट की गई। जिसमें सिद्धू मूसेवाला तो नहीं था, लेकिन बलकौर सिंह व मां चरण कौर के हाथों में उठाया उनका छोटा भाई था। इस तस्वीर में खास था कि छोटे मूसेवाला ने एक पगड़ी पहन रखी थी। तस्वीर के पोस्ट होते ही एक घंटे में उसे 1.45 मिलियन के करीब लाइक्स भी मिल गए। फोटे के सोशल मीडिया पर आते ही मूसेवाला ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया X पर मूसेवाला 6वें नंबर पर ट्रेंड हुआ। फोटो को पोस्ट करते समय एक संदेश भी लिखा गया था। जिसमें कहा गया- नज़र में एक खास गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है, जो हमेशा यह महसूस कराता है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की मेहर और सभी भाई-बहनों की दुआओं के सदके छोटे रूप में फिर से दीदार कर रहे हैं। वाहेगुरु की हम पर हुई अपार कृपा के लिए सदैव ऋणी रहेंगे। बचपन की तस्वीर भी हुई शेयर मूसेवाला के भाई की तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फैंस भी एक्टिव हो गए। एक फैन ने सिद्धू मूसेवाला की बचपन की तस्वीर को सांझा किया। जिसमें सिद्धू और उनके भाई दोनों ने पगड़ी भी पहन रखी थी। इतना ही नहीं, दोनों की पगड़ी भी एक ही रंग की थी। फैंस ने मूसेवाला-2.0 लिखा। 29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेलावा की हत्या को दो साल से अधिक समय हो चुके हैं। उनके फैंस आज भी उन्हें भुला नहीं पा रहे। अब सिद्धू मूसेवाला के पेज पर एक तस्वीर गुरुवार रात पोस्ट की गई। जिसमें सिद्धू मूसेवाला तो नहीं था, लेकिन बलकौर सिंह व मां चरण कौर के हाथों में उठाया उनका छोटा भाई था। इस तस्वीर में खास था कि छोटे मूसेवाला ने एक पगड़ी पहन रखी थी। तस्वीर के पोस्ट होते ही एक घंटे में उसे 1.45 मिलियन के करीब लाइक्स भी मिल गए। फोटे के सोशल मीडिया पर आते ही मूसेवाला ट्रेंड होने लगा। सोशल मीडिया X पर मूसेवाला 6वें नंबर पर ट्रेंड हुआ। फोटो को पोस्ट करते समय एक संदेश भी लिखा गया था। जिसमें कहा गया- नज़र में एक खास गहराई है, जो हमारी जिंदगी की हर सच्चाई को समझती है। चेहरे की मासूमियत और शब्दों से परे एक अनमोल नूर है, जो हमेशा यह महसूस कराता है कि जिस चेहरे को नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा था, उसी चेहरे का अकाल पुरख की मेहर और सभी भाई-बहनों की दुआओं के सदके छोटे रूप में फिर से दीदार कर रहे हैं। वाहेगुरु की हम पर हुई अपार कृपा के लिए सदैव ऋणी रहेंगे। बचपन की तस्वीर भी हुई शेयर मूसेवाला के भाई की तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फैंस भी एक्टिव हो गए। एक फैन ने सिद्धू मूसेवाला की बचपन की तस्वीर को सांझा किया। जिसमें सिद्धू और उनके भाई दोनों ने पगड़ी भी पहन रखी थी। इतना ही नहीं, दोनों की पगड़ी भी एक ही रंग की थी। फैंस ने मूसेवाला-2.0 लिखा। 29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी लॉरेंस गैंग का गोल्डी बराड़ है।   पंजाब | दैनिक भास्कर