सऊदी अरब में मक्का की क्रिमिनल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में मेरठ निवासी 36 साल के जैद को सजा-ए-मौत दी है। जैद को पिछले साल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जेद्दाह स्थित दूतावास ने जैद के परिजनों से कहा है कि वो चाहें तो एक क्षमा याचिका (मर्सी पिटीशन) भेज सकते हैं। जैद 6 साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था, जहां वो बतौर ड्राइवर नौकरी कर रहा था। जैद की तरह उसके गांव से तकरीबन 700 युवा सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं। गांव की आबादी करीब दस हजार है। यहां लगभग हर घर से एक सदस्य सऊदी में है। पिछले दिनों इस गांव के एक लड़के की सऊदी में हत्या हो गई, अब दूसरा ड्रग्स केस में पकड़ा गया। जैद के परिजनों को लगता है कि उनके बेटे को फंसाया गया है, क्योंकि वो पुलिसकर्मियों की गाड़ी चलाता था। ‘दैनिक भास्कर’ ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। जैद के परिजनों से बात की। कानूनी पहलुओं को समझा। दूतावास से आए लेटर की स्टडी की। ये भी जाना कि इस केस में अब और क्या हो सकता है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले पूरा मामला समझिए दूतावास ने बताया- ड्रग्स बनाने-बेचने में पाकिस्तानी युवक संग पकड़ा गया था जैद कंसल्टेंट जनरल ऑफ इंडिया, जेद्दाह ने भारत के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भेजकर बताया है कि जैद पुत्र जुबैर निवासी मेरठ (यूपी) को स्थानीय पुलिस ने 15 जनवरी 2023 को ड्रग्स बनाने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब से वो जेद्दाह की सेंट्रल जेल सुमेसी में बंद है। इस चिट्ठी के अनुसार, जैद और उसके पाकिस्तानी सहयोगी को जेद्दाह में पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जब वे निशान कार में बैठे थे। कार से एक नायलॉन बैग रिकवर हुआ। इसके अंदर 400 ग्राम क्रिस्टल मेथ या मेथैम्फेटामाइन ड्रग और दूसरे बैग में 305 ग्राम क्रस्ड ड्रग्स रखा था। दोनों से पूछताछ हुई तो एक लैब का पता चला। पुलिस ने वहां रेड की। इस लैब का इस्तेमाल नशीला पदार्थ मेथैम्फेटामाइन को शुद्ध करने के लिए किया जा रहा था। यहां मादक पदार्थ से भरे कई बैग बरामद हुए। बड़ी मात्रा में लैब से ड्रग्स मिली। चिट्ठी के पैराग्राफ नंबर-3 में लिखा है कि सबूत और जैद के कुबूलनामे के आधार पर मक्का स्थित आपराधिक न्यायालय के संयुक्त जजों की पीठ ने उसे सजा-ए-मौत दी है। हालांकि दूतावास ने सऊदी अथॉरिटी के समक्ष इस मामले को उठाया और उनसे अनुरोध किया है कि वो इस मामले को सहानुभूतिपूर्वक देखें और जैद को मानवीय आधार पर क्षमा करें। दूतावास ने जैद के परिजनों से भी अनुरोध किया है कि वो जल्द से जल्द नई दिल्ली में स्थित सऊदी अरब के शाही दूतावास के जरिए दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद के नाम पर एक दया याचिका भेजें। मेरठ पुलिस ने एक दिसंबर को दी सजा-ए-मौत की जानकारी दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय से ये सूचना उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस के पास आई। मेरठ के मुंडाली थाना प्रभारी ने एक दिसंबर 2024 को जैद के परिवारवालों को थाने पर बुलाया। 36 साल का जैद मेरठ में मुंडाली क्षेत्र के रछौती गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जैद के पिता को एक नोटिस रिसीव कराया। इसमें लिखा है- जैद मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में 15 जनवरी, 2023 से सेंट्रल जेल जेद्दाह में बंद है। उसे क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने सजा-ए-मौत आदेश दिया है। ये आदेश सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रक्रिया में है। पुलिस ने कहा- हमारे द्वारा नोटिस देने का उद्देश्य ये है कि जैद के परिवारवाले इस केस में उचित पैरवी कर सकें। जैद की सलामती के लिए पढ़ी जा रही दुआएं रछौती गांव मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर सड़क से करीब दो किलोमीटर अंदर पड़ता है। हम सीधे रछौती गांव पहुंचे। गांव की मुख्य सड़क पर हल्के गुलाबी रंग में करीब 100 गज का मकान जैद के पिता जुबैर अहमद का है। परिवार में पत्नी रिहाना और सात बेटे हैं। इसमें तीन बेटे मोईन (40 साल), जैद (36 साल) और फैसल (19 साल) सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। जैद साल-2018 में जेद्दा गया था। जुबैर अहमद का एक बेटा सुहैल यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा है, जबकि दो बेटे समीर और माज पढ़ाई कर रहे हैं। जैद को सजा-ए-मौत की खबर पाने के बाद उसके घर में दुआएं पढ़ी जा रही हैं। जब हम घर पहुंचे तो घर के पहले फ्लोर पर कई महिलाएं जैद की सलामती के लिए दुआएं पढ़ रही थीं। भाई की अपील- सरकार रिहा कराने में मदद करे घर पर हमें जैद के छोटे भाई शाद अहमद मौजूद मिले। वे बताते हैं- जैद पहले एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करते थे। वहां उन्होंने अल-साले मोहम्मद नामक कंपनी में काम किया। वो कंपनी ठीक नहीं थी। इसलिए वहां से काम बंद करके अल जाफर कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। कुछ ही दिन बाद अल जाफर कंपनी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पर कंपनी ने जैद के खिलाफ रिकवरी का एक केस फाइल कर दिया। जैद उस जुर्माने को भर नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ दी। इसके बाद जैद की मुलाकात सऊदी के एक पुलिसकर्मी से हुई। उस पुलिसकर्मी ने जैद से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, हमारी गाड़ी चलाइए, हम कानूनी मदद भी करवा देंगे। 15 जनवरी, 2023 को लोकल पुलिस ने जैद को गिरफ्तार किया। ड्रग्स की रिकवरी दिखाई। साथी ड्राइवर बोला- जैद सीधा इंसान, क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं सऊदी अरब के रियाद शहर में इसी गांव के मुशाहिद भी 8 साल से ड्राइवर की नौकरी करते हैं। फिलहाल वो 15 दिन की छुट्टी पर गांव आए हुए हैं। हमने उनसे भी बातचीत की। मुशाहिद ने बताया- जैद के जेल जाने से करीब 10-15 दिन पहले मेरी उससे बात हुई थी। उनसे मुझसे तब ठीक-ठाक बात की थी। इसके बाद वो जेद्दाह में ड्रग्स सहित पकड़ा गया, लेकिन हमें किसी को इसकी खबर नहीं लगी। कुछ दिन बाद जब फोटो वायरल हुए, तब पता चला कि जैद जेल के अंदर है। वकील बोले- क्षमा याचिका तैयार करा रहे वकील मोहम्मद असजद जैद के परिवार की कानूनी रूप से मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया- पीड़ित परिवार को जो नोटिस मिला है, उसमें कहा गया है कि आप विदेश मंत्रालय में संपर्क करें और एक क्षमा याचिका भेजें। पीड़ित परिवार तीन दिसंबर को दिल्ली में दूतावास गया था, लेकिन सही तरीके से बातचीत नहीं हो पाई है। परिवार मेरठ कचहरी में क्षमा याचिका के दस्तावेज तैयार करवा रहा है। सऊदी अरब हुकूमत ने इस केस में पैरवी करने के लिए एक मौका दिया है। ड्राइवर को मिलती है 25-30 हजार रुपए सैलरी मेरठ के रछौती गांव की आबादी करीब 10 हजार है। ग्राम प्रधान के चुनाव में करीब 7 हजार का पोलिंग है। बताते हैं कि इस गांव के करीब 700 नौजवान सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में नौकरियां कर रहे हैं। अगर एक घर में पांच लड़के हैं तो उसमें कम से कम दो लड़के सऊदी अरब में हैं। इन्हें ड्राइवर की नौकरी करने पर 25 से 30 हजार रुपए सैलरी मिलती है। इसमें आधी सैलरी वो खुद पर खर्च कर देते हैं, जबकि आधा पैसा परिवारवालों को भेज देते हैं। अब जानिए मर्सी पिटीशन की प्रक्रिया क्या है? मेरठ कोर्ट के सीनियर एडवोकेट (क्रिमिनल) ब्रजभूषण गर्ग बताते हैं- भारतीय कानून में मर्सी पिटीशन दोष सिद्ध हो चुके व्यक्ति की तरफ से ही राष्ट्र अध्यक्ष के नाम भेजी जाती है। पिटीशन पहले वो अपने जेल अधीक्षक को देता है, फिर उनके जरिए राष्ट्र अध्यक्ष (राष्ट्रपति) के पास जाती है। मर्सी पिटीशन पर फैसला लेने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है। लेकिन, इतना तय है कि जब तक मर्सी पिटीशन पर राष्ट्राध्यक्ष फैसला नहीं लेते, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती। सर्वोच्च अदालत सिर्फ फांसी की सजा तय कर सकती है, तारीख नहीं। भारत के राष्ट्रध्यक्ष राष्ट्रपति होते हैं, जबकि सऊदी अरब में प्रिंस होते हैं। ऐसे में ये मर्सी पिटीशन उन्हीं के नाम लिखी जाएगी। कई देशों में कड़ी सजा का प्रावधान सऊदी अरब समेत कई देशों में नशा तस्करी के मामले में सख्त कानून है। ये देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की परवाह किए बिना कड़ी सजा देते हैं। चीन, सिंगापुर, वियतनाम, ईरान ऐसे ही देशों में हैं। सऊदी अरब ने ड्रग्स के मामलों में मौत की सजा पर रोक लगा दी थी, लेकिन हाल के साल में फिर ऐसा किया जाने लगा। —————— जैद से जुड़ी ये मूल खबर भी पढ़िए… मेरठ के युवक को सऊदी में सुनाई मौत की सजा:मादक पदार्थ की तस्करी में दोषी मिला, मुंडाली के रछोती का रहने वाला है जैद मेरठ के मुंडाली ग्राम रछोती के जैद (35) पुत्र जुबैर को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने जैद को अपना पक्ष रखने को कहा है। एसएसपी मेरठ को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि परिवार के लोग पैरवी करना चाहते हैं तो वह कोर्ट में संपर्क कर सकते है। पढ़ें पूरी खबर… सऊदी अरब में मक्का की क्रिमिनल कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में मेरठ निवासी 36 साल के जैद को सजा-ए-मौत दी है। जैद को पिछले साल ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जेद्दाह स्थित दूतावास ने जैद के परिजनों से कहा है कि वो चाहें तो एक क्षमा याचिका (मर्सी पिटीशन) भेज सकते हैं। जैद 6 साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था, जहां वो बतौर ड्राइवर नौकरी कर रहा था। जैद की तरह उसके गांव से तकरीबन 700 युवा सऊदी अरब में नौकरी कर रहे हैं। गांव की आबादी करीब दस हजार है। यहां लगभग हर घर से एक सदस्य सऊदी में है। पिछले दिनों इस गांव के एक लड़के की सऊदी में हत्या हो गई, अब दूसरा ड्रग्स केस में पकड़ा गया। जैद के परिजनों को लगता है कि उनके बेटे को फंसाया गया है, क्योंकि वो पुलिसकर्मियों की गाड़ी चलाता था। ‘दैनिक भास्कर’ ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। जैद के परिजनों से बात की। कानूनी पहलुओं को समझा। दूतावास से आए लेटर की स्टडी की। ये भी जाना कि इस केस में अब और क्या हो सकता है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले पूरा मामला समझिए दूतावास ने बताया- ड्रग्स बनाने-बेचने में पाकिस्तानी युवक संग पकड़ा गया था जैद कंसल्टेंट जनरल ऑफ इंडिया, जेद्दाह ने भारत के विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भेजकर बताया है कि जैद पुत्र जुबैर निवासी मेरठ (यूपी) को स्थानीय पुलिस ने 15 जनवरी 2023 को ड्रग्स बनाने और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। तब से वो जेद्दाह की सेंट्रल जेल सुमेसी में बंद है। इस चिट्ठी के अनुसार, जैद और उसके पाकिस्तानी सहयोगी को जेद्दाह में पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जब वे निशान कार में बैठे थे। कार से एक नायलॉन बैग रिकवर हुआ। इसके अंदर 400 ग्राम क्रिस्टल मेथ या मेथैम्फेटामाइन ड्रग और दूसरे बैग में 305 ग्राम क्रस्ड ड्रग्स रखा था। दोनों से पूछताछ हुई तो एक लैब का पता चला। पुलिस ने वहां रेड की। इस लैब का इस्तेमाल नशीला पदार्थ मेथैम्फेटामाइन को शुद्ध करने के लिए किया जा रहा था। यहां मादक पदार्थ से भरे कई बैग बरामद हुए। बड़ी मात्रा में लैब से ड्रग्स मिली। चिट्ठी के पैराग्राफ नंबर-3 में लिखा है कि सबूत और जैद के कुबूलनामे के आधार पर मक्का स्थित आपराधिक न्यायालय के संयुक्त जजों की पीठ ने उसे सजा-ए-मौत दी है। हालांकि दूतावास ने सऊदी अथॉरिटी के समक्ष इस मामले को उठाया और उनसे अनुरोध किया है कि वो इस मामले को सहानुभूतिपूर्वक देखें और जैद को मानवीय आधार पर क्षमा करें। दूतावास ने जैद के परिजनों से भी अनुरोध किया है कि वो जल्द से जल्द नई दिल्ली में स्थित सऊदी अरब के शाही दूतावास के जरिए दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद के नाम पर एक दया याचिका भेजें। मेरठ पुलिस ने एक दिसंबर को दी सजा-ए-मौत की जानकारी दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय से ये सूचना उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस के पास आई। मेरठ के मुंडाली थाना प्रभारी ने एक दिसंबर 2024 को जैद के परिवारवालों को थाने पर बुलाया। 36 साल का जैद मेरठ में मुंडाली क्षेत्र के रछौती गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जैद के पिता को एक नोटिस रिसीव कराया। इसमें लिखा है- जैद मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में 15 जनवरी, 2023 से सेंट्रल जेल जेद्दाह में बंद है। उसे क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने सजा-ए-मौत आदेश दिया है। ये आदेश सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय से अनुमोदन की प्रक्रिया में है। पुलिस ने कहा- हमारे द्वारा नोटिस देने का उद्देश्य ये है कि जैद के परिवारवाले इस केस में उचित पैरवी कर सकें। जैद की सलामती के लिए पढ़ी जा रही दुआएं रछौती गांव मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर सड़क से करीब दो किलोमीटर अंदर पड़ता है। हम सीधे रछौती गांव पहुंचे। गांव की मुख्य सड़क पर हल्के गुलाबी रंग में करीब 100 गज का मकान जैद के पिता जुबैर अहमद का है। परिवार में पत्नी रिहाना और सात बेटे हैं। इसमें तीन बेटे मोईन (40 साल), जैद (36 साल) और फैसल (19 साल) सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करते हैं। जैद साल-2018 में जेद्दा गया था। जुबैर अहमद का एक बेटा सुहैल यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा है, जबकि दो बेटे समीर और माज पढ़ाई कर रहे हैं। जैद को सजा-ए-मौत की खबर पाने के बाद उसके घर में दुआएं पढ़ी जा रही हैं। जब हम घर पहुंचे तो घर के पहले फ्लोर पर कई महिलाएं जैद की सलामती के लिए दुआएं पढ़ रही थीं। भाई की अपील- सरकार रिहा कराने में मदद करे घर पर हमें जैद के छोटे भाई शाद अहमद मौजूद मिले। वे बताते हैं- जैद पहले एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करते थे। वहां उन्होंने अल-साले मोहम्मद नामक कंपनी में काम किया। वो कंपनी ठीक नहीं थी। इसलिए वहां से काम बंद करके अल जाफर कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। कुछ ही दिन बाद अल जाफर कंपनी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस पर कंपनी ने जैद के खिलाफ रिकवरी का एक केस फाइल कर दिया। जैद उस जुर्माने को भर नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने कंपनी छोड़ दी। इसके बाद जैद की मुलाकात सऊदी के एक पुलिसकर्मी से हुई। उस पुलिसकर्मी ने जैद से कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, हमारी गाड़ी चलाइए, हम कानूनी मदद भी करवा देंगे। 15 जनवरी, 2023 को लोकल पुलिस ने जैद को गिरफ्तार किया। ड्रग्स की रिकवरी दिखाई। साथी ड्राइवर बोला- जैद सीधा इंसान, क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं सऊदी अरब के रियाद शहर में इसी गांव के मुशाहिद भी 8 साल से ड्राइवर की नौकरी करते हैं। फिलहाल वो 15 दिन की छुट्टी पर गांव आए हुए हैं। हमने उनसे भी बातचीत की। मुशाहिद ने बताया- जैद के जेल जाने से करीब 10-15 दिन पहले मेरी उससे बात हुई थी। उनसे मुझसे तब ठीक-ठाक बात की थी। इसके बाद वो जेद्दाह में ड्रग्स सहित पकड़ा गया, लेकिन हमें किसी को इसकी खबर नहीं लगी। कुछ दिन बाद जब फोटो वायरल हुए, तब पता चला कि जैद जेल के अंदर है। वकील बोले- क्षमा याचिका तैयार करा रहे वकील मोहम्मद असजद जैद के परिवार की कानूनी रूप से मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया- पीड़ित परिवार को जो नोटिस मिला है, उसमें कहा गया है कि आप विदेश मंत्रालय में संपर्क करें और एक क्षमा याचिका भेजें। पीड़ित परिवार तीन दिसंबर को दिल्ली में दूतावास गया था, लेकिन सही तरीके से बातचीत नहीं हो पाई है। परिवार मेरठ कचहरी में क्षमा याचिका के दस्तावेज तैयार करवा रहा है। सऊदी अरब हुकूमत ने इस केस में पैरवी करने के लिए एक मौका दिया है। ड्राइवर को मिलती है 25-30 हजार रुपए सैलरी मेरठ के रछौती गांव की आबादी करीब 10 हजार है। ग्राम प्रधान के चुनाव में करीब 7 हजार का पोलिंग है। बताते हैं कि इस गांव के करीब 700 नौजवान सऊदी अरब के विभिन्न शहरों में नौकरियां कर रहे हैं। अगर एक घर में पांच लड़के हैं तो उसमें कम से कम दो लड़के सऊदी अरब में हैं। इन्हें ड्राइवर की नौकरी करने पर 25 से 30 हजार रुपए सैलरी मिलती है। इसमें आधी सैलरी वो खुद पर खर्च कर देते हैं, जबकि आधा पैसा परिवारवालों को भेज देते हैं। अब जानिए मर्सी पिटीशन की प्रक्रिया क्या है? मेरठ कोर्ट के सीनियर एडवोकेट (क्रिमिनल) ब्रजभूषण गर्ग बताते हैं- भारतीय कानून में मर्सी पिटीशन दोष सिद्ध हो चुके व्यक्ति की तरफ से ही राष्ट्र अध्यक्ष के नाम भेजी जाती है। पिटीशन पहले वो अपने जेल अधीक्षक को देता है, फिर उनके जरिए राष्ट्र अध्यक्ष (राष्ट्रपति) के पास जाती है। मर्सी पिटीशन पर फैसला लेने के लिए कोई निश्चित समय नहीं है। लेकिन, इतना तय है कि जब तक मर्सी पिटीशन पर राष्ट्राध्यक्ष फैसला नहीं लेते, तब तक फांसी नहीं दी जा सकती। सर्वोच्च अदालत सिर्फ फांसी की सजा तय कर सकती है, तारीख नहीं। भारत के राष्ट्रध्यक्ष राष्ट्रपति होते हैं, जबकि सऊदी अरब में प्रिंस होते हैं। ऐसे में ये मर्सी पिटीशन उन्हीं के नाम लिखी जाएगी। कई देशों में कड़ी सजा का प्रावधान सऊदी अरब समेत कई देशों में नशा तस्करी के मामले में सख्त कानून है। ये देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की परवाह किए बिना कड़ी सजा देते हैं। चीन, सिंगापुर, वियतनाम, ईरान ऐसे ही देशों में हैं। सऊदी अरब ने ड्रग्स के मामलों में मौत की सजा पर रोक लगा दी थी, लेकिन हाल के साल में फिर ऐसा किया जाने लगा। —————— जैद से जुड़ी ये मूल खबर भी पढ़िए… मेरठ के युवक को सऊदी में सुनाई मौत की सजा:मादक पदार्थ की तस्करी में दोषी मिला, मुंडाली के रछोती का रहने वाला है जैद मेरठ के मुंडाली ग्राम रछोती के जैद (35) पुत्र जुबैर को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की क्रिमिनल कोर्ट मक्का ने मौत की सजा सुनाई है। इस मामले में सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय ने जैद को अपना पक्ष रखने को कहा है। एसएसपी मेरठ को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि यदि परिवार के लोग पैरवी करना चाहते हैं तो वह कोर्ट में संपर्क कर सकते है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में प्रोमोशन के लंबित मामलों पर आदेश जारी:सरकार सख्त, 1 महीने में निपटाने को कहा, 3 लाख कर्मचारियों से जुड़ा मामला
पंजाब में प्रोमोशन के लंबित मामलों पर आदेश जारी:सरकार सख्त, 1 महीने में निपटाने को कहा, 3 लाख कर्मचारियों से जुड़ा मामला पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों या अधिकारियों की पदोन्नति के सभी लंबित मामले एक महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। इस मामले को लेकर कार्मिक विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र भेजकर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, मामलों के निपटारे के बाद उन्हें सरकार को रिपोर्ट भी देनी होगी। जालंधर उपचुनाव संपन्न होने के बाद राज्य सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। ऐसे में अब कर्मचारियों पर फोकस हो गया है। सरकार की ओर से दिसंबर 2023 में सभी विभागों को पत्र जारी किया गया था। इसमें विभिन्न कैडर के अधिकारियों को दो महीने में पदोन्नत करने को कहा गया था। लंबित मामलों को तय समय में निपटाने के आदेश विभाग के संज्ञान में आया कि कई विभागों में कर्मचारियों की पदोन्नति से संबंधित मामले अभी भी लंबित हैं। इन्हें सीएम भगवंत मान के आदेश पर जारी किया गया था। इसके बाद अब उक्त लंबित मामलों को तय नियमों का पालन करते हुए निपटाने के आदेश जारी किए गए हैं। कोर्ट केस से बचने की कोशिश राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में करीब 3 लाख कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 70 हजार अनुबंध पर और 60 हजार आउटसोर्स पर कार्यरत हैं। ऐसे में यह आदेश स्थायी कर्मचारियों पर भी लागू होगा। वहीं, समय पर पदोन्नति देने के पीछे सरकार की सोच कानूनी पेचीदगियों से खुद को बचाना है। क्योंकि पिछले दिनों मास्टर कैडर की पदोन्नति से जुड़े मामले भी हाईकोर्ट पहुंचे थे। ऐसे में वह इस मामले को निपटाने में जुटी है। 15 जुलाई से ट्रांसफर शुरू इससे पहले सरकार की तरफ से 15 जुलाई से 15 अगस्त सभी सरकारी विभागों में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है। विभाग ने तय किया है इस बार बार ट्रांसफर एक महीने में पूरी की जाएगी। इसके साथ ही अब 6635 ईटीटी अध्यापकों ने मांग की है उन्हें बदली का विशेष मौका दिया जाए। उन्होंने सरकार को भी पत्र भेजा है।
क्रूरता नहीं, पति-पत्नी के बीच यौन इच्छाओं का केस:हाईकाेर्ट ने कहा-यौन इच्छाओं क संतुष्टि पत्नी ने नहीं करेगा तो कहां जाएगा
क्रूरता नहीं, पति-पत्नी के बीच यौन इच्छाओं का केस:हाईकाेर्ट ने कहा-यौन इच्छाओं क संतुष्टि पत्नी ने नहीं करेगा तो कहां जाएगा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति के खिलाफ उसकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए क्रूरता के मामले को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विवाद दंपति की “यौन असंगति” के कारण उत्पन्न हुआ था। मामला महिला थाना, गौतम बुध नगर का है। यह आदेश जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता ने पति प्रांजल शुक्ला एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य की याचिका पर दिया काेर्ट ने कहा- मामला यौन इच्छाओं को पूरा करने से जुडुा है महिला ने आरोप लगाया था कि याची ने दहेज की मांग की, उसे प्रताड़ित किया और अप्राकृतिक यौन क्रियाएं की। अदालत ने कहा, “हालांकि, एफआईआर और पीड़िता के बयान की बारीकी से जांच से पता चलता है कि यातना या कोई हमला, यदि कोई हो तो वह दहेज की मांग के लिए नहीं, बल्कि याची की यौन इच्छाओं को पूरा करने से विपक्षी संख्या 3 के इनकार करने पर किया गया है।” न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि विवाद पक्षों की यौन असंगति के संबंध में है, जिसके लिए पक्षों के बीच विवाद था और उक्त विवाद के कारण तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोर्ट ने कहा कि यदि पुरुष अपनी पत्नी से यौन सुख की मांग नहीं करेगा तो वे नैतिक रूप से सभ्य समाज में अपनी शारीरिक यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए कहां जाएंगे। इस जोड़े की शादी 2015 में हुई थी। जिसके बाद पति और उसके परिवार ने महिला से कथित तौर पर दहेज की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की गई। पत्नी ने यह भी कहा कि उसका पति शराब का आदी था और उससे अप्राकृतिक सेक्स की मांग करता था। उसने आगे आरोप लगाया कि वह अक्सर पोर्न फिल्में देखता था और उसके सामने नग्न होकर घूमता था। जब उसने ऐसी हरकतों का विरोध किया, तो उसके पति ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसने दावा किया कि उसका पति उसे ससुराल वालों के पास छोड़कर सिंगापुर चला गया। आठ महीने बाद जब वह सिंगापुर गई तो उसके पति ने उसे फिर से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 498ए, 323, 504, 506, 509 और दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया। इससे व्यथित होकर पति और ससुराल वालों ने हाईकोर्ट के समक्ष वर्तमान निरस्तीकरण याचिका दायर की है।
JP Nadda News: जेपी नड्डा ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, BJP को क्यों बताया सभी पार्टियों से अलग?
JP Nadda News: जेपी नड्डा ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, BJP को क्यों बताया सभी पार्टियों से अलग? <p style=”text-align: justify;”><strong>JP Nadda News:</strong> भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा अपने बिहार प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. गुरुद्वारा पहुंचने पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. यहां पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुरु के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद जेपी नड्डा ने पटना सिटी का दौरा कर खाजेकलां के सामुदायिक भवन पहुंचे जहां उन्होंने अनुसूचित जाति परिवार के बीच चलाए गए सदस्यता अभियान में भाग लिए साथ ही इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में आपने नहीं देखा होगा कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष एक साथ सदस्यता अभियान चला रहे हैं. यह सिर्फ बीजेपी में ही होता. हमारा लक्ष्य है 10 करोड़ सदस्य बनना है. बता दें कि इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जेपी नड्डा करेंगे दरभंगा और मुजफ्फरपुर का दौरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेपी नड्डा शनिवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाएंगे. यहां नए भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. इसके बाद वह दरभंगा और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी सौगात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दरभंगा में वे एम्स के लिए बिहार सरकार की ओर से दी गई जमीन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे मुजफ्फरपुर जाएंगे. यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि जेपी नड्डा शुक्रवार को बिहार को कई बड़ी सौगात दी थी. उन्होंने आईजीआईएमएस के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन कर राज्य की जनता की सेवा में समर्पित किया था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 850 करोड़ की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था. इसके अलावा भागलपुर और गया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी भवन का उदघाटन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bjp-leader-nityanand-rai-statement-on-cm-nitish-kumar-distance-from-rjd-congress-alliance-2778024″>Bihar Politics: आरजेडी गठबंधन से सीएम नीतीश क्यों हुए दूर? नित्यानंद राय का आया जवाब</a></strong></p>