‘तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।’ ‘तुम्हें अगर नई और अच्छी जिंदगी शुरू करनी है, तो मुस्कान से शादी करनी होगी।’ ‘मेरी आखिरी इच्छा है कि तुम मुस्कान से शादी कर लो, तभी मुझे शांति मिलेगी।’ ये तीन मैसेज मुस्कान के हैं, जो उसने साहिल को किए थे। मेरठ पुलिस ने मुस्कान के स्नैपचैट अकाउंट से 136 मैसेज रिकवर किए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने साहिल की मां और बहन के फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट से वह बार-बार साहिल को मैसेज भेजती। वह जानती थी कि साहिल कर्मकांडी है। उसने मुस्कान से कहा भी था कि वह मां की आत्मा से बात करता है। इसी का फायदा उठाकर वह साहिल की मां के फर्जी अकाउंट से उसे मैसेज करती थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरभ की हत्या की साजिश मुस्कान नवंबर, 2024 से ही रचने लगी थी। वह सीधे साहिल से कह नहीं पा रही थी कि सौरभ को मारना होगा। इसलिए उसने 3 फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाए। पहला- साहिल की मरी हुई मां ज्योति का। दूसरा- सौरभ का। तीसरा- साहिल की बहन समीक्षा का। तलाक ले लेती, पति का मर्डर क्यों किया? यह सवाल हमने मेरठ पुलिस के उन अफसरों से पूछा जो इस केस को सॉल्व करने में लगे हैं। चूंकि जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश होनी है, इसलिए अफसरों ने अनऑफिशियली बताया- इसकी दो वजह दिख रही हैं। पहली- साहिल के साथ उसका अफेयर है, यह सौरभ जान गया था। इसे लेकर दोनों में बार-बार झगड़ा हो रहा था। दूसरा- साहिल से अफेयर के बाद भी सौरभ मुस्कान को खोना नहीं चाहता था। वह शायद उससे दिल से प्यार करता था। इसलिए मुस्कान के तलाक के प्रस्ताव को सौरभ बार-बार मना कर देता था। मुस्कान साहिल के साथ ही रहना चाहती थी, इसलिए रास्ते से हटाने के लिए उसने 4 महीने पहले से साजिश शुरू की। साहिल को हत्या के लिए राजी किया और 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या कर दी। इन मैसेज से पुलिस को अब लग रहा है कि मर्डर का मास्टरमाइंड साहिल नहीं था। वह सिर्फ एक जरिया था। पूरी साजिश मुस्कान की है। सौरभ हत्याकांड की साजिश कैसे रची गई? मुस्कान ने साहिल को कैसे इस्तेमाल किया? हत्या और फिर बचने का प्लान क्या था? सिलसिलेवार पढ़िए… साहिल के नाना एस्ट्रोलॉजर, उसका कर्मकांड पर अंधा विश्वास
पुलिस की पूछताछ में पता चला है, मुस्कान जानती थी कि साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्मकांड की क्रियाओं में गहरा विश्वास रखता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि साहिल के नाना बड़े एस्ट्रोलॉजर थे। बचपन से साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्म क्रियाओं को देखता आया है। मुस्कान ने पुलिस को दिए बयान में बताया- साहिल की मां ज्योति बीमारी से 18 साल पहले मर चुकी थी। लेकिन, उसको लगता था कि उसकी आत्मा इस घर में मौजूद है। यही वजह है कि साहिल के बड़े भाई आशीष और दिव्यांशु लंदन और दिल्ली शिफ्ट हो गए, मगर साहिल इसी घर में ही रहा। फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में वह रहता था। ग्राउंड फ्लोर पर उसकी नानी प्रेमवती रहती थी। बाकी पूरा घर किराए पर उठा दिया था। साहिल ने अपने आसपास के माहौल को ऐसा ही बना रखा था, जैसे उसकी मां की आत्मा उसी घर में रहती हो। इसीलिए स्नैपचैट पर मिलने वाले मैसेज से उसको भरोसा भी होने लगा था। वह यही समझ रहा था कि मेरी मां मुझसे मरने के बाद भी बात करती है। वह चाहती हैं कि मैं मुस्कान से शादी कर लूं। यही वजह है कि मेरे और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसी का फायदा उठाकर मैंने बहुत आसानी से साहिल को सौरभ की हत्या के लिए तैयार कर लिया। सौरभ की हत्या की पहली कोशिश नवंबर, 2024 : शराब में दवाएं मिलाकर पिलाने की प्लानिंग
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, सौरभ लंदन में रहते हुए बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था। इसीलिए मुस्कान ने पहली बार हत्या की साजिश रचते हुए सौरभ की व्हिस्की में दवा मिलाने की सोची, जो बॉडी में जाने के बाद रिएक्शन करे और सौरभ की मौत हो जाए। पुलिस को लगेगा कि ओवर ड्रिंकिंग से डेथ हुई है। इस तरह उस पर कोई आरोप भी नहीं लगेगा। पुलिस जांच में मुस्कान के मोबाइल पर ऐसी सर्च हिस्ट्री भी मिली है। मुस्कान ने इंटरनेट पर ऐसी दवाएं भी सर्च की थीं। लेकिन, सौरभ ने एक भी दिन घर में बैठकर शराब नहीं पी। ड्रिंक करने के लिए वह बार में जाता रहा। इससे मुस्कान को अपने प्लान को अंजाम देने का कभी मौका नहीं मिला। इसी बीच, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में पता चल चुका था। उन दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था। दोनों में तलाक तक की नौबत आ गई थी। लेकिन, सौरभ उसको तलाक नहीं देना चाहता था। इसलिए वह उसे समझाकर लंदन लौट गया था। दूसरी कोशिश में मिली कामयाबी सौरभ बनकर मैसेज करती- मुझे पापा-मम्मी मारना चाहते हैं
इधर, सौरभ की फर्जी ID से मुस्कान लगातार अपने लिए अच्छे मैसेज लिखती रही। जिससे उन्हें पढ़कर बाहरी दुनिया को यही लगे कि वह लोग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सौरभ की ID से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं। जिससे लोग सौरभ की हत्या के बाद उसके घर वालों को ही जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान-साहिल बच जाएं। पुलिस को भी ये मैसेज मिले हैं। जांच अधिकारी ने अपनी केस डायरी में इन्हें शामिल किया है। फरवरी, 2025 : बर्थडे के बहाने सौरभ को मेरठ बुलाया, पासपोर्ट छिपाया
सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान फोन पर लगातार उससे बातचीत कर रही थी। उसने बताया कि बेटी पीहू का जन्मदिन फरवरी में है, मेरा भी बर्थडे है। उसको मेरठ आना ही होगा। सौरभ को इस बातचीत से लगने लगा कि मुस्कान उसको दोबारा चाहने लगी है। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था। 3 दिन बाद यानी 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था। इसलिए सौरभ 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आ गया। मुस्कान के साथ रेस्टोरेंट में पार्टी की। सौरभ और मुस्कान का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। सौरभ ने मुस्कान को बताया कि उसके पासपोर्ट का रिन्यूवल होना है। वह ऑनलाइन अप्लाई कर चुका है। इस पर मुस्कान डर गई कि कहीं सौरभ लंदन वापस न चला जाए। इसीलिए उसने पासपोर्ट बनकर आने के बाद उसे छिपा दिया था। इसको लेकर भी सौरभ और मुस्कान के बीच झगड़ा हुआ था। 2 मार्च : डॉक्टर के पर्चे पर मिडाजोलम दवा खरीदी
इसके बाद मुस्कान ने तय कर लिया कि सौरभ को रास्ते से हटाना ही है। साहिल के साथ उसने प्लान बनाया कि डिनर के वक्त खाने में नींद की दवा मिला देगी, ताकि सौरभ गहरी नींद में सो जाए। इसके बाद दोनों मिलकर सौरभ को मार देंगे। इसके लिए मुस्कान ने मेरठ के डॉ. अरविंद देशवाल के पुराने पर्चे का इस्तेमाल किया। जो दवाएं डॉक्टर ने लिखी थीं, उसके नीचे मिडाजोलम दवा खुद ही लिख ली। यह नींद की प्रतिबंधित दवा है, जो केवल डॉक्टर की पर्चे पर ही मिलती है। उसको लेकर वह खैरनगर के ऊषा मेडिकल स्टोर पहुंची। यहां दुकानदार अमित मिले। मुस्कान ने मिडाजोलम खरीद कर रख ली। पुलिस ने अमित के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही घर से दुकान तक के CCTV भी देखे हैं। इसमें दवा खरीदने की पुष्टि हो गई है। 3 मार्च : मुस्कान ने झगड़ा किया, सौरभ घर से निकल गया
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने दैनिक भास्कर को बताया- 3 मार्च को डिनर के लिए सौरभ घर आया था। उसने सुबी (मुस्कान) के लिए खाना पैक करवाया। सौरभ कोफ्ते लेकर करीब 8.30 बजे घर वापस गया। मुस्कान ने सौरभ से झगड़ा किया था। परेशान होकर सौरभ घर से बाहर चला गया। मुस्कान ने यह ड्रामा इसलिए किया, ताकि वह खाने में नींद की दवा मिला सके। 9.30 बजे सौरभ घर वापस आ गया। दोनों ने एक साथ डिनर किया। रात करीब 11.30 बजे तक सौरभ पूरी तरह से बेहोश हो गया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल को फोन किया। कहा- अब तुम जल्दी घर आ जाओ। साहिल रात के करीब 1 बजे सौरभ के इंद्रानगर वाले घर पहुंचा। साहिल किचन से मीट काटने वाले 2 चाकू लेकर बेडरूम में आया। अब साहिल ने मुस्कान से कहा- ये काम तुम्हें ही खत्म करना होगा। सौरभ का वध तुम ही करोगी, मैं नहीं…। मुस्कान के हाथों को ऊपर से साहिल ने अपने हाथों से पकड़ा। फिर चाकू को तेजी से सीने में घुसा दिया। एक-एक करके सौरभ के सीने में 3 वार किए। जान जाने के बाद सौरभ की बॉडी को उठाकर दोनों बाथरूम में लेकर गए। साहिल ने सौरभ की बॉडी को 4 टुकड़ों में काट दिया। सिर और दोनों हाथ एक बैग में पैक किए। पैर समेत धड़ दूसरे बड़े बैग में पैक किए। रात करीब 3 बजे साहिल ने धड़ और पैर वाला बड़ा बैग बेडरूम के बेड के बॉक्स के अंदर छिपा दिया। मुस्कान के साथ सिर और हाथ के टुकड़ों वाला बैग लेकर ब्रह्मपुरी में अपने घर आ गया। दोनों सुबह 8 बजे तक वहीं रहे। पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल ने यहां सिर के साथ कुछ तंत्र क्रिया भी की। 4 मार्च : घंटाघर से ड्रम और शारदानगर से सीमेंट खरीदी
सुबह करीब 9 बजे मुस्कान और साहिल ने घंटाघर के सैफुद्दीन से 1200 रुपए में ड्रम खरीदा। शारदानगर से सीमेंट और रेत खरीदी। करीब 10 बजे साहिल ने शिवा टूर एंड ट्रैवल्स को फोन करके 10 दिन के लिए कैब बुक की। 54 हजार रुपए में बुकिंग हो गई। करीब 10.30 बजे दोनों सौरभ के घर वापस पहुंचे। वह घर से सिर और हाथ वाला बैग भी ले आए। उन्होंने बेड के अंदर से बैग निकाले। ड्रम में सीमेंट का घोल बनाया। बॉडी के पार्ट एक-एक करके डाले। सीमेंट और रेत से बना हुआ घोल ऊपर से भर दिया। ड्रम को घर के कमरे में खड़ा करके ढक्कन लगा दिया। फिर उसके ऊपर भी सीमेंट से लेप लगा दिया, ताकि वह सील पैक हो जाए और बदबू बाहर न फैले। शाम करीब 4 बजे मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन करके बता दिया कि वह सौरभ के साथ शिमला-मनाली घूमने जा रही है। बेटी पीहू को वह मां के घर पहले ही छोड़ आई थी। शाम को 7.30 बजे दिल्ली चुंगी (मेरठ) पर दोनों पहुंचे। कार को ड्राइवर अजब सिंह चला रहा था। दिल्ली हाईवे के रास्ते में दोनों ने एक ढाबे पर खाना खाया। अजब ने पुलिस को बताया कि मैं रातभर गाड़ी चलाता रहा। 336 किमी गाड़ी चलाकर सुबह 3 बजे शिमला पहुंचे। 5 से 7 मार्च : शिमला में दिनभर घूमते, रात में पार्टी करते
शिमला पहुंचने के बाद साहिल कैब से 3-4 होटलों में गया। आखिरकार एक होटल में कमरा बुक कर लिया। दोनों कमरे में करीब 3 घंटे रहे। नहाने और नाश्ता करने के बाद शिमला घूमने के लिए कैब में बैठ गए। मार्केटिंग कीं फिर शिमला के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। ड्राइवर अजब के मुताबिक, दोनों ऐसा व्यवहार कर रहे थे, जैसे हनीमून पर आए हों। दोनों 3 दिन तक शिमला में घूमते रहे। वहां के होटल में होने वाली पार्टियों काे ऑनलाइन सर्च किया। शाम को पहुंचते और ड्रिंक लेकर नाचते रहते। इसके कई वीडियो-फोटो भी पुलिस को मिले हैं। 8 से 13 मार्च : दोनों कुल्लू मनाली में बर्फ पर खेलते थे
अजब ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 3 दिन शिमला में रहने के बाद उन्होंने कहा कि अब कुल्लू मनाली चलो। वहां बर्फ पड़ रही है। करीब 235 किमी गाड़ी चलाकर 8 मार्च की शाम 6 बजे तक मुस्कान और साहिल कुल्लू पहुंच गए। यहां उन्होंने होटल बुक किया, फिर अगले 5 दिन दोनों तक यहीं घूमते रहे। इसी दौरान होली का त्योहार आ गया। पुलिस को ऐसे विजुअल मिले हैं, जिसमें दोनों रंग खेलने के बाद डांस कर रहे हैं। दोनों नशे में भी दिख रहे थे। ऐसे मैसेज भी सामने आए हैं, जिसमें ड्राइवर को मैसेज करके मुस्कान केक मंगवाती है, जिस पर शंकर लिखा था। 14 से 17 मार्च : कसोल में भी हर दिन पार्टियों का दौर जारी रहा
कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि मनाली से कसोल सिर्फ 80 किमी दूर था। वहां पहुंचने के बाद भी मुस्कान और साहिल का रूटीन पहले जैसा ही रहा। वे अलग-अलग होटलों की पार्टियों में शामिल होते। हर दिन 1 से 2 बोतल शराब खरीदते। लंच-डिनर करते, पूरा-पूरा दिन घूमते रहते। इस बीच मुस्कान को घर से लगातार फोन आ रहे थे। मुस्कान और साहिल के पास पैसे भी खत्म हो गए थे। वे दोनों किसी के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी से बात कर रहे थे। लेकिन, शायद पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाए। इसके बाद अचानक 16 मार्च को उन्होंने बताया कि अब हमें मेरठ वापस जाना है। 16 मार्च की शाम को दोनों कैब में बैठकर चल पड़े। 500 Km का सफर तय करके 17 मार्च की सुबह सभी मेरठ आ गए। 18 मार्च : मुस्कान ने पुलिस से कहा- मैंने सौरभ को मार डाला
मेरठ आने से पहले ही मुस्कान ने अपनी मां कविता से बात करते हुए सौरभ की मौत से पर्दा उठा दिया था। खाते में पैसे नहीं होने की बात मुस्कान ने अपनी मां को बताई थी। मां ने पूछा था, जब सौरभ तुम्हारे साथ है तो पैसे की जरूरत क्यों पड़ रही? इसके बाद मुस्कान ने मां को पूरी कहानी बता दी थी। इसके बाद पिता प्रमोद और कविता मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। यहां पुलिस के सामने मुस्कान ने कबूलनामा दिया। पुलिस ने साहिल को भी पकड़कर इंद्रानगर वाले किराए के घर से सौरभ की बॉडी एक ड्रम में बरामद कर ली। प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से जमे हुए सौरभ के बॉडी के टुकड़े मिले। पुलिस ने सौरभ और मुस्कान के बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई। 19 मार्च : कोर्ट में पेशी से पहले वकीलों ने पीटा
पुलिस ने साहिल और मुस्कान को पकड़ने के बाद जेल भेजने का प्रोसेस शुरू किया। मेडिकल कराने के बाद दोनों को मेरठ की जिला कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन, उससे पहले ही साहिल को वकीलों ने घेर लिया। उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने जज के सामने पेश करने के बाद दोनों को जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। इस वक्त साहिल और मुस्कान जेल में हैं। कोर्ट से मुस्कान और साहिल की रिमांड मांगेगी पुलिस
अब सोमवार (आज) को मेरठ पुलिस मुस्कान और साहिल की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। सोर्सेज के मुताबिक, मुस्कान और साहिल के साथ एक बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। मेरठ पुलिस ने हिमाचल में छानबीन के लिए जाने की अनुमति DIG मेरठ रेंज से मांगी है। इससे पहले एक टीम बिना अनुमति हिमाचल भेजी गई थी। उसको बीच रास्ते से वापस बुला लिया गया है। ———————– यह खबर भी पढ़ें मेरठ सौरभ हत्याकांड, जेल में मुस्कान-साहिल बेचैन दिखे, 4 दिन से नशा नहीं मिलने से परेशान, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। बैरक में दोनों नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन दिखे। इससे साहिल की तबीयत बिगड़ गई। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। यहां पढ़े पूरी खबर ‘तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी।’ ‘तुम्हें अगर नई और अच्छी जिंदगी शुरू करनी है, तो मुस्कान से शादी करनी होगी।’ ‘मेरी आखिरी इच्छा है कि तुम मुस्कान से शादी कर लो, तभी मुझे शांति मिलेगी।’ ये तीन मैसेज मुस्कान के हैं, जो उसने साहिल को किए थे। मेरठ पुलिस ने मुस्कान के स्नैपचैट अकाउंट से 136 मैसेज रिकवर किए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने साहिल की मां और बहन के फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट से वह बार-बार साहिल को मैसेज भेजती। वह जानती थी कि साहिल कर्मकांडी है। उसने मुस्कान से कहा भी था कि वह मां की आत्मा से बात करता है। इसी का फायदा उठाकर वह साहिल की मां के फर्जी अकाउंट से उसे मैसेज करती थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरभ की हत्या की साजिश मुस्कान नवंबर, 2024 से ही रचने लगी थी। वह सीधे साहिल से कह नहीं पा रही थी कि सौरभ को मारना होगा। इसलिए उसने 3 फर्जी स्नैपचैट अकाउंट बनाए। पहला- साहिल की मरी हुई मां ज्योति का। दूसरा- सौरभ का। तीसरा- साहिल की बहन समीक्षा का। तलाक ले लेती, पति का मर्डर क्यों किया? यह सवाल हमने मेरठ पुलिस के उन अफसरों से पूछा जो इस केस को सॉल्व करने में लगे हैं। चूंकि जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश होनी है, इसलिए अफसरों ने अनऑफिशियली बताया- इसकी दो वजह दिख रही हैं। पहली- साहिल के साथ उसका अफेयर है, यह सौरभ जान गया था। इसे लेकर दोनों में बार-बार झगड़ा हो रहा था। दूसरा- साहिल से अफेयर के बाद भी सौरभ मुस्कान को खोना नहीं चाहता था। वह शायद उससे दिल से प्यार करता था। इसलिए मुस्कान के तलाक के प्रस्ताव को सौरभ बार-बार मना कर देता था। मुस्कान साहिल के साथ ही रहना चाहती थी, इसलिए रास्ते से हटाने के लिए उसने 4 महीने पहले से साजिश शुरू की। साहिल को हत्या के लिए राजी किया और 3 मार्च की रात सौरभ की हत्या कर दी। इन मैसेज से पुलिस को अब लग रहा है कि मर्डर का मास्टरमाइंड साहिल नहीं था। वह सिर्फ एक जरिया था। पूरी साजिश मुस्कान की है। सौरभ हत्याकांड की साजिश कैसे रची गई? मुस्कान ने साहिल को कैसे इस्तेमाल किया? हत्या और फिर बचने का प्लान क्या था? सिलसिलेवार पढ़िए… साहिल के नाना एस्ट्रोलॉजर, उसका कर्मकांड पर अंधा विश्वास
पुलिस की पूछताछ में पता चला है, मुस्कान जानती थी कि साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्मकांड की क्रियाओं में गहरा विश्वास रखता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि साहिल के नाना बड़े एस्ट्रोलॉजर थे। बचपन से साहिल ज्योतिष, भाग्य और कर्म क्रियाओं को देखता आया है। मुस्कान ने पुलिस को दिए बयान में बताया- साहिल की मां ज्योति बीमारी से 18 साल पहले मर चुकी थी। लेकिन, उसको लगता था कि उसकी आत्मा इस घर में मौजूद है। यही वजह है कि साहिल के बड़े भाई आशीष और दिव्यांशु लंदन और दिल्ली शिफ्ट हो गए, मगर साहिल इसी घर में ही रहा। फर्स्ट फ्लोर के एक कमरे में वह रहता था। ग्राउंड फ्लोर पर उसकी नानी प्रेमवती रहती थी। बाकी पूरा घर किराए पर उठा दिया था। साहिल ने अपने आसपास के माहौल को ऐसा ही बना रखा था, जैसे उसकी मां की आत्मा उसी घर में रहती हो। इसीलिए स्नैपचैट पर मिलने वाले मैसेज से उसको भरोसा भी होने लगा था। वह यही समझ रहा था कि मेरी मां मुझसे मरने के बाद भी बात करती है। वह चाहती हैं कि मैं मुस्कान से शादी कर लूं। यही वजह है कि मेरे और साहिल के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसी का फायदा उठाकर मैंने बहुत आसानी से साहिल को सौरभ की हत्या के लिए तैयार कर लिया। सौरभ की हत्या की पहली कोशिश नवंबर, 2024 : शराब में दवाएं मिलाकर पिलाने की प्लानिंग
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, सौरभ लंदन में रहते हुए बहुत ज्यादा शराब पीने लगा था। इसीलिए मुस्कान ने पहली बार हत्या की साजिश रचते हुए सौरभ की व्हिस्की में दवा मिलाने की सोची, जो बॉडी में जाने के बाद रिएक्शन करे और सौरभ की मौत हो जाए। पुलिस को लगेगा कि ओवर ड्रिंकिंग से डेथ हुई है। इस तरह उस पर कोई आरोप भी नहीं लगेगा। पुलिस जांच में मुस्कान के मोबाइल पर ऐसी सर्च हिस्ट्री भी मिली है। मुस्कान ने इंटरनेट पर ऐसी दवाएं भी सर्च की थीं। लेकिन, सौरभ ने एक भी दिन घर में बैठकर शराब नहीं पी। ड्रिंक करने के लिए वह बार में जाता रहा। इससे मुस्कान को अपने प्लान को अंजाम देने का कभी मौका नहीं मिला। इसी बीच, सौरभ को मुस्कान और साहिल के अफेयर के बारे में पता चल चुका था। उन दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था। दोनों में तलाक तक की नौबत आ गई थी। लेकिन, सौरभ उसको तलाक नहीं देना चाहता था। इसलिए वह उसे समझाकर लंदन लौट गया था। दूसरी कोशिश में मिली कामयाबी सौरभ बनकर मैसेज करती- मुझे पापा-मम्मी मारना चाहते हैं
इधर, सौरभ की फर्जी ID से मुस्कान लगातार अपने लिए अच्छे मैसेज लिखती रही। जिससे उन्हें पढ़कर बाहरी दुनिया को यही लगे कि वह लोग हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सौरभ की ID से मुस्कान लिखा करती थी कि मेरे मां-बाप मुझे मारना चाहते हैं। जिससे लोग सौरभ की हत्या के बाद उसके घर वालों को ही जिम्मेदार ठहराएं और मुस्कान-साहिल बच जाएं। पुलिस को भी ये मैसेज मिले हैं। जांच अधिकारी ने अपनी केस डायरी में इन्हें शामिल किया है। फरवरी, 2025 : बर्थडे के बहाने सौरभ को मेरठ बुलाया, पासपोर्ट छिपाया
सौरभ के लंदन जाने के बाद मुस्कान फोन पर लगातार उससे बातचीत कर रही थी। उसने बताया कि बेटी पीहू का जन्मदिन फरवरी में है, मेरा भी बर्थडे है। उसको मेरठ आना ही होगा। सौरभ को इस बातचीत से लगने लगा कि मुस्कान उसको दोबारा चाहने लगी है। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था। 3 दिन बाद यानी 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था। इसलिए सौरभ 24 फरवरी को लंदन से मेरठ आ गया। मुस्कान के साथ रेस्टोरेंट में पार्टी की। सौरभ और मुस्कान का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। सौरभ ने मुस्कान को बताया कि उसके पासपोर्ट का रिन्यूवल होना है। वह ऑनलाइन अप्लाई कर चुका है। इस पर मुस्कान डर गई कि कहीं सौरभ लंदन वापस न चला जाए। इसीलिए उसने पासपोर्ट बनकर आने के बाद उसे छिपा दिया था। इसको लेकर भी सौरभ और मुस्कान के बीच झगड़ा हुआ था। 2 मार्च : डॉक्टर के पर्चे पर मिडाजोलम दवा खरीदी
इसके बाद मुस्कान ने तय कर लिया कि सौरभ को रास्ते से हटाना ही है। साहिल के साथ उसने प्लान बनाया कि डिनर के वक्त खाने में नींद की दवा मिला देगी, ताकि सौरभ गहरी नींद में सो जाए। इसके बाद दोनों मिलकर सौरभ को मार देंगे। इसके लिए मुस्कान ने मेरठ के डॉ. अरविंद देशवाल के पुराने पर्चे का इस्तेमाल किया। जो दवाएं डॉक्टर ने लिखी थीं, उसके नीचे मिडाजोलम दवा खुद ही लिख ली। यह नींद की प्रतिबंधित दवा है, जो केवल डॉक्टर की पर्चे पर ही मिलती है। उसको लेकर वह खैरनगर के ऊषा मेडिकल स्टोर पहुंची। यहां दुकानदार अमित मिले। मुस्कान ने मिडाजोलम खरीद कर रख ली। पुलिस ने अमित के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही घर से दुकान तक के CCTV भी देखे हैं। इसमें दवा खरीदने की पुष्टि हो गई है। 3 मार्च : मुस्कान ने झगड़ा किया, सौरभ घर से निकल गया
सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने दैनिक भास्कर को बताया- 3 मार्च को डिनर के लिए सौरभ घर आया था। उसने सुबी (मुस्कान) के लिए खाना पैक करवाया। सौरभ कोफ्ते लेकर करीब 8.30 बजे घर वापस गया। मुस्कान ने सौरभ से झगड़ा किया था। परेशान होकर सौरभ घर से बाहर चला गया। मुस्कान ने यह ड्रामा इसलिए किया, ताकि वह खाने में नींद की दवा मिला सके। 9.30 बजे सौरभ घर वापस आ गया। दोनों ने एक साथ डिनर किया। रात करीब 11.30 बजे तक सौरभ पूरी तरह से बेहोश हो गया। इसके बाद मुस्कान ने साहिल को फोन किया। कहा- अब तुम जल्दी घर आ जाओ। साहिल रात के करीब 1 बजे सौरभ के इंद्रानगर वाले घर पहुंचा। साहिल किचन से मीट काटने वाले 2 चाकू लेकर बेडरूम में आया। अब साहिल ने मुस्कान से कहा- ये काम तुम्हें ही खत्म करना होगा। सौरभ का वध तुम ही करोगी, मैं नहीं…। मुस्कान के हाथों को ऊपर से साहिल ने अपने हाथों से पकड़ा। फिर चाकू को तेजी से सीने में घुसा दिया। एक-एक करके सौरभ के सीने में 3 वार किए। जान जाने के बाद सौरभ की बॉडी को उठाकर दोनों बाथरूम में लेकर गए। साहिल ने सौरभ की बॉडी को 4 टुकड़ों में काट दिया। सिर और दोनों हाथ एक बैग में पैक किए। पैर समेत धड़ दूसरे बड़े बैग में पैक किए। रात करीब 3 बजे साहिल ने धड़ और पैर वाला बड़ा बैग बेडरूम के बेड के बॉक्स के अंदर छिपा दिया। मुस्कान के साथ सिर और हाथ के टुकड़ों वाला बैग लेकर ब्रह्मपुरी में अपने घर आ गया। दोनों सुबह 8 बजे तक वहीं रहे। पुलिस जांच में सामने आया है कि साहिल ने यहां सिर के साथ कुछ तंत्र क्रिया भी की। 4 मार्च : घंटाघर से ड्रम और शारदानगर से सीमेंट खरीदी
सुबह करीब 9 बजे मुस्कान और साहिल ने घंटाघर के सैफुद्दीन से 1200 रुपए में ड्रम खरीदा। शारदानगर से सीमेंट और रेत खरीदी। करीब 10 बजे साहिल ने शिवा टूर एंड ट्रैवल्स को फोन करके 10 दिन के लिए कैब बुक की। 54 हजार रुपए में बुकिंग हो गई। करीब 10.30 बजे दोनों सौरभ के घर वापस पहुंचे। वह घर से सिर और हाथ वाला बैग भी ले आए। उन्होंने बेड के अंदर से बैग निकाले। ड्रम में सीमेंट का घोल बनाया। बॉडी के पार्ट एक-एक करके डाले। सीमेंट और रेत से बना हुआ घोल ऊपर से भर दिया। ड्रम को घर के कमरे में खड़ा करके ढक्कन लगा दिया। फिर उसके ऊपर भी सीमेंट से लेप लगा दिया, ताकि वह सील पैक हो जाए और बदबू बाहर न फैले। शाम करीब 4 बजे मुस्कान ने अपनी मां कविता को फोन करके बता दिया कि वह सौरभ के साथ शिमला-मनाली घूमने जा रही है। बेटी पीहू को वह मां के घर पहले ही छोड़ आई थी। शाम को 7.30 बजे दिल्ली चुंगी (मेरठ) पर दोनों पहुंचे। कार को ड्राइवर अजब सिंह चला रहा था। दिल्ली हाईवे के रास्ते में दोनों ने एक ढाबे पर खाना खाया। अजब ने पुलिस को बताया कि मैं रातभर गाड़ी चलाता रहा। 336 किमी गाड़ी चलाकर सुबह 3 बजे शिमला पहुंचे। 5 से 7 मार्च : शिमला में दिनभर घूमते, रात में पार्टी करते
शिमला पहुंचने के बाद साहिल कैब से 3-4 होटलों में गया। आखिरकार एक होटल में कमरा बुक कर लिया। दोनों कमरे में करीब 3 घंटे रहे। नहाने और नाश्ता करने के बाद शिमला घूमने के लिए कैब में बैठ गए। मार्केटिंग कीं फिर शिमला के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। ड्राइवर अजब के मुताबिक, दोनों ऐसा व्यवहार कर रहे थे, जैसे हनीमून पर आए हों। दोनों 3 दिन तक शिमला में घूमते रहे। वहां के होटल में होने वाली पार्टियों काे ऑनलाइन सर्च किया। शाम को पहुंचते और ड्रिंक लेकर नाचते रहते। इसके कई वीडियो-फोटो भी पुलिस को मिले हैं। 8 से 13 मार्च : दोनों कुल्लू मनाली में बर्फ पर खेलते थे
अजब ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि 3 दिन शिमला में रहने के बाद उन्होंने कहा कि अब कुल्लू मनाली चलो। वहां बर्फ पड़ रही है। करीब 235 किमी गाड़ी चलाकर 8 मार्च की शाम 6 बजे तक मुस्कान और साहिल कुल्लू पहुंच गए। यहां उन्होंने होटल बुक किया, फिर अगले 5 दिन दोनों तक यहीं घूमते रहे। इसी दौरान होली का त्योहार आ गया। पुलिस को ऐसे विजुअल मिले हैं, जिसमें दोनों रंग खेलने के बाद डांस कर रहे हैं। दोनों नशे में भी दिख रहे थे। ऐसे मैसेज भी सामने आए हैं, जिसमें ड्राइवर को मैसेज करके मुस्कान केक मंगवाती है, जिस पर शंकर लिखा था। 14 से 17 मार्च : कसोल में भी हर दिन पार्टियों का दौर जारी रहा
कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि मनाली से कसोल सिर्फ 80 किमी दूर था। वहां पहुंचने के बाद भी मुस्कान और साहिल का रूटीन पहले जैसा ही रहा। वे अलग-अलग होटलों की पार्टियों में शामिल होते। हर दिन 1 से 2 बोतल शराब खरीदते। लंच-डिनर करते, पूरा-पूरा दिन घूमते रहते। इस बीच मुस्कान को घर से लगातार फोन आ रहे थे। मुस्कान और साहिल के पास पैसे भी खत्म हो गए थे। वे दोनों किसी के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी से बात कर रहे थे। लेकिन, शायद पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाए। इसके बाद अचानक 16 मार्च को उन्होंने बताया कि अब हमें मेरठ वापस जाना है। 16 मार्च की शाम को दोनों कैब में बैठकर चल पड़े। 500 Km का सफर तय करके 17 मार्च की सुबह सभी मेरठ आ गए। 18 मार्च : मुस्कान ने पुलिस से कहा- मैंने सौरभ को मार डाला
मेरठ आने से पहले ही मुस्कान ने अपनी मां कविता से बात करते हुए सौरभ की मौत से पर्दा उठा दिया था। खाते में पैसे नहीं होने की बात मुस्कान ने अपनी मां को बताई थी। मां ने पूछा था, जब सौरभ तुम्हारे साथ है तो पैसे की जरूरत क्यों पड़ रही? इसके बाद मुस्कान ने मां को पूरी कहानी बता दी थी। इसके बाद पिता प्रमोद और कविता मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। यहां पुलिस के सामने मुस्कान ने कबूलनामा दिया। पुलिस ने साहिल को भी पकड़कर इंद्रानगर वाले किराए के घर से सौरभ की बॉडी एक ड्रम में बरामद कर ली। प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से जमे हुए सौरभ के बॉडी के टुकड़े मिले। पुलिस ने सौरभ और मुस्कान के बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई। 19 मार्च : कोर्ट में पेशी से पहले वकीलों ने पीटा
पुलिस ने साहिल और मुस्कान को पकड़ने के बाद जेल भेजने का प्रोसेस शुरू किया। मेडिकल कराने के बाद दोनों को मेरठ की जिला कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन, उससे पहले ही साहिल को वकीलों ने घेर लिया। उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने जज के सामने पेश करने के बाद दोनों को जिला जेल में दाखिल कर दिया गया। इस वक्त साहिल और मुस्कान जेल में हैं। कोर्ट से मुस्कान और साहिल की रिमांड मांगेगी पुलिस
अब सोमवार (आज) को मेरठ पुलिस मुस्कान और साहिल की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी। सोर्सेज के मुताबिक, मुस्कान और साहिल के साथ एक बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। मेरठ पुलिस ने हिमाचल में छानबीन के लिए जाने की अनुमति DIG मेरठ रेंज से मांगी है। इससे पहले एक टीम बिना अनुमति हिमाचल भेजी गई थी। उसको बीच रास्ते से वापस बुला लिया गया है। ———————– यह खबर भी पढ़ें मेरठ सौरभ हत्याकांड, जेल में मुस्कान-साहिल बेचैन दिखे, 4 दिन से नशा नहीं मिलने से परेशान, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। बैरक में दोनों नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन दिखे। इससे साहिल की तबीयत बिगड़ गई। जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। यहां पढ़े पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मेरठ के सौरभ मर्डर का मास्टरमाइंड साहिल नहीं मुस्कान:मृत मां के फर्जी अकाउंट से मैसेज किया था- सौरभ का वध करो, मुस्कान से शादी करो
