<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>मेरठ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल घर-घर रामायण बांटने के अभियान पर निकले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान को भी रामायण दी. इसी के साथ ही उन्होंने योगी सरकार के आठ साल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा. इतना ही नहीं अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और उन पर बड़ा तंज कसा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से लोकसभा सांसद हैं. अरुण गोविल ने रामायण की 11 लाख प्रतियां बांटने का संकल्प लिया है. इसके लिए उन्होंने घर-घर रामायण अभियान की शुरूआत कर रखी है. इसी अभियान के तहत वो मेरठ जिला जेल में भी पहुंचे थे. यहां कई बंदियों को उन्होंने रामायण दी, तभी उनका सामना साहिल और मुस्कान से भी हो गया. सांसद अरुण गोविल ने बताया कि उन्होंने साहिल और मुस्कान को भी रामायण दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद न कहा कि दोनों रामायण लेकर भावुक हो गए. दोनों के ही चेहरे पर काफी उदासी थी, न मैंने उनसे कोई बात की और न उन्होंने मुझसे कोई शब्द कहा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मैने बंदियों से कहा कि कसम खाइये कि दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे जो जेल आना पड़े. उन्होंने बंदियों और अधिकारियों को करीब 1500 रामायण बांटीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार की आठ साल की उपलब्ध्यिां अभी तक तो योगी सरकार के मंत्री, विधायक व अन्य नेता ही सामने रख रहे थे. अब सांसद अरुण गोविल भी योगी सरकार की उपलब्ध्यिों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेरठ की सड़कों पर निकल पड़े हैं. इस अभियान की शुरूआत उन्होंने मेरठ के सदर बाजार से की. यहां उन्होंने व्यापारियों को योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बुक और पत्रक भी बांटा, जिसमें योगी सरकार की बड़ी उपलब्ध्यिों का बखान किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने व्यापारियों से कहा कि योगी सरकार के आने के बाद यूपी बदल गया है. अब यहां विकास हो रहा है और मानो विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को 100 में से 100 नंबर देता हूं. इस दौरान व्यापारियों ने सांसद अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया, यहां उनके साथ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी व अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव पर सवाल पूछते ही सांसद ने लगाए ठहाके</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार के आठ साल की उपलब्ध्यिों पर अखिलेश यादव ने भी तंज कसा था. इस पर जब मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल से सवाल किया गया तो वो ठहाके लगाने लगे और फिर बोले कि अखिलेश यादव समझदार नेता हैं, लेकिन नामसमझी की बातें करते हैं और यही उनकी खासियत है. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू और विपक्ष का एक ही काम है सरकार और उसके काम का विरोध करना. उन्होंने कहा सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं, जनता भी उन्हें देख रही है, लेकिन अखिलश यादव को शायद कुछ समझ नहीं आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राणा सांगा पर टिप्पणी और औरंगजेब के बखान पर दुखी दिखे सांसद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद के राणा सांगा पर टिप्पणी करने पर भी मेरठ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल नाराज भी और दुखी भी दिखे. उन्होंने कहा कि भाषा का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा है, शालीनता पीछे छूट रही है और इसके लेकर काफी दुख भी होता है कि आखिर हम जा कहां रहें हैं. औरंगजेब के नाम के बखान पर बोले, कि बस ये देखा जा रहा है कि आखिर हल्ला कैसे मचाया जाए और कुछ नहीं सोचा जा रहा है. भाषा मर्यादित होनी चाहिए, आपको सोच समझकर बोलना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(मेरठ से सनुज शर्मा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-mother-and-daughter-murdered-by-slitting-their-throats-sharp-weapon-akhilesh-yadav-rise-questions-ann-2915286″>गोरखपुर में घर में सो रही माँ-बेटी की गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News: </strong>मेरठ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल घर-घर रामायण बांटने के अभियान पर निकले हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद साहिल और मुस्कान को भी रामायण दी. इसी के साथ ही उन्होंने योगी सरकार के आठ साल का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा. इतना ही नहीं अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और उन पर बड़ा तंज कसा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से लोकसभा सांसद हैं. अरुण गोविल ने रामायण की 11 लाख प्रतियां बांटने का संकल्प लिया है. इसके लिए उन्होंने घर-घर रामायण अभियान की शुरूआत कर रखी है. इसी अभियान के तहत वो मेरठ जिला जेल में भी पहुंचे थे. यहां कई बंदियों को उन्होंने रामायण दी, तभी उनका सामना साहिल और मुस्कान से भी हो गया. सांसद अरुण गोविल ने बताया कि उन्होंने साहिल और मुस्कान को भी रामायण दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद न कहा कि दोनों रामायण लेकर भावुक हो गए. दोनों के ही चेहरे पर काफी उदासी थी, न मैंने उनसे कोई बात की और न उन्होंने मुझसे कोई शब्द कहा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मैने बंदियों से कहा कि कसम खाइये कि दोबारा ऐसा काम नहीं करेंगे जो जेल आना पड़े. उन्होंने बंदियों और अधिकारियों को करीब 1500 रामायण बांटीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार की आठ साल की उपलब्ध्यिां अभी तक तो योगी सरकार के मंत्री, विधायक व अन्य नेता ही सामने रख रहे थे. अब सांसद अरुण गोविल भी योगी सरकार की उपलब्ध्यिों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेरठ की सड़कों पर निकल पड़े हैं. इस अभियान की शुरूआत उन्होंने मेरठ के सदर बाजार से की. यहां उन्होंने व्यापारियों को योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड की बुक और पत्रक भी बांटा, जिसमें योगी सरकार की बड़ी उपलब्ध्यिों का बखान किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने व्यापारियों से कहा कि योगी सरकार के आने के बाद यूपी बदल गया है. अब यहां विकास हो रहा है और मानो विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार को 100 में से 100 नंबर देता हूं. इस दौरान व्यापारियों ने सांसद अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया, यहां उनके साथ महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी व अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव पर सवाल पूछते ही सांसद ने लगाए ठहाके</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>योगी सरकार के आठ साल की उपलब्ध्यिों पर अखिलेश यादव ने भी तंज कसा था. इस पर जब मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल से सवाल किया गया तो वो ठहाके लगाने लगे और फिर बोले कि अखिलेश यादव समझदार नेता हैं, लेकिन नामसमझी की बातें करते हैं और यही उनकी खासियत है. उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू और विपक्ष का एक ही काम है सरकार और उसके काम का विरोध करना. उन्होंने कहा सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं, जनता भी उन्हें देख रही है, लेकिन अखिलश यादव को शायद कुछ समझ नहीं आता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राणा सांगा पर टिप्पणी और औरंगजेब के बखान पर दुखी दिखे सांसद </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद के राणा सांगा पर टिप्पणी करने पर भी मेरठ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल नाराज भी और दुखी भी दिखे. उन्होंने कहा कि भाषा का ध्यान ही नहीं रखा जा रहा है, शालीनता पीछे छूट रही है और इसके लेकर काफी दुख भी होता है कि आखिर हम जा कहां रहें हैं. औरंगजेब के नाम के बखान पर बोले, कि बस ये देखा जा रहा है कि आखिर हल्ला कैसे मचाया जाए और कुछ नहीं सोचा जा रहा है. भाषा मर्यादित होनी चाहिए, आपको सोच समझकर बोलना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(मेरठ से सनुज शर्मा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/gorakhpur-mother-and-daughter-murdered-by-slitting-their-throats-sharp-weapon-akhilesh-yadav-rise-questions-ann-2915286″>गोरखपुर में घर में सो रही माँ-बेटी की गला रेतकर हत्या, अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर गैरी ने दिया इस्तीफा, 18 महीने के अंदर ही छोड़ा पद
मेरठ जेल पहुंचे BJP सांसद अरुण गोविल, मर्डर के आरोपी साहिल और मुस्कान को पढ़ने के लिए दी रामायण
