मेरठ के सौरभ हत्याकांड में सरकारी वकील ने जेल में आरोपी मुस्कान और साहिल से मुलाकात की। एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के 3 और वकील शुक्रवार शाम मुस्कान और साहिल से अलग-अलग बैरक में मिले। मुस्कान ने वकील से गुजारिश की कि जेल में मेरी और साहिल की मुलाकात कराई जाए। इस पर वकील ने उनसे पूछा कि क्या तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज की है? अगर शादी का प्रणाम पेश कर सकती हो तो जेल मैन्युअल के मुताबिक, 15 दिन में एक बार पति-पत्नी की मुलाकात कराई जा सकती है। इस पर मुस्कान शादी का सबूत नहीं पेश कर सकी। एडवोकेट ने मुस्कान-साहिल से पूछे 15 सवाल मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की थी
मुस्कान और साहिल की मांग पर सीनियर एडवोकेट रेखा जैन को केस सौंपा गया है। उनको एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक असिस्ट करेंगे। ये दोनों रेखा जैन के पैनल में शामिल हैं। मुस्कान और साहिल ने मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से सरकारी वकील की मांग की थी। मुस्कान ने कहा था कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए। एडवोकेट ने दोनों से वकालतनामे पर साइन कराए
जेल पहुंची एडवोकेट ने सबसे पहले दोनों को अपना परिचय दिया। एडवोकेट ने कहा- मैं रेखा जैन, मुझे काउंसिल ने मुस्कान और साहिल के केस की पैरवी करने के लिए नामित किया है। क्या आप दोनों मुझे अपने एडवोकेट के तौर पर स्वीकार करते हैं। मैं आपके केस की पैरवी करूं, इसकी स्वीकृति के लिए वकालतनामे पर साइन करिए। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने वकालतनामे पर साइन किए। एडवोकेट ने FIR की कॉपी, और केस समरी की रिपोर्ट भी ली। कौन हैं रेखा जैन?
अधिवक्ता रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वह 10 साल से ज्यादा समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल पद के लिए 10 साल से ज्यादा की प्रैक्टिस होना जरूरी है। मुस्कान के माता-पिता ने उसके लिए फांसी मांगी है सौरभ की हत्या के बाद से मुस्कान के परिवार वालों ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दामाद सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे। वहीं, 26 मार्च को साहिल की नानी प्रेमवती उससे जेल में मिलने पहुंची। वह साहिल के लिए कपड़े, नमकीन और केले लेकर गई थीं। 19 मार्च से जेल में बंद साहिल से मिलने कोई पहली बार पहुंचा था। साहिल से मिलने के बाद नानी ने कहा था- मैं साहिल से मिलने जरूर आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है। साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी। कल भी साहिल से मिलने आई थी, लेकिन आधार कार्ड न होने से मुलाकात नहीं हो सकी थी। एक हफ्ते से मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल काफी बेचैन दिखाई दे रहा है। जेल प्रशासन ने उसके दो फीट लंबे बाल भी कटवा दिए हैं। अब पूरा मामला पढ़िए… 3 मार्च की रात साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई है। —————————–
ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में सेना का गैरिसन इंजीनियर गिरफ्तार प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए CBI ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम दोनों अफसरों के आवास समेत कई ठिकानों को खंगाल रही है। सीबीआई इस मामले में शामिल कुछ अन्य अफसरों को भी तलाश रही है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के सौरभ हत्याकांड में सरकारी वकील ने जेल में आरोपी मुस्कान और साहिल से मुलाकात की। एडवोकेट रेखा जैन और उनके पैनल के 3 और वकील शुक्रवार शाम मुस्कान और साहिल से अलग-अलग बैरक में मिले। मुस्कान ने वकील से गुजारिश की कि जेल में मेरी और साहिल की मुलाकात कराई जाए। इस पर वकील ने उनसे पूछा कि क्या तुम दोनों ने कोर्ट मैरिज की है? अगर शादी का प्रणाम पेश कर सकती हो तो जेल मैन्युअल के मुताबिक, 15 दिन में एक बार पति-पत्नी की मुलाकात कराई जा सकती है। इस पर मुस्कान शादी का सबूत नहीं पेश कर सकी। एडवोकेट ने मुस्कान-साहिल से पूछे 15 सवाल मुस्कान और साहिल ने सरकारी वकील की मांग की थी
मुस्कान और साहिल की मांग पर सीनियर एडवोकेट रेखा जैन को केस सौंपा गया है। उनको एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक असिस्ट करेंगे। ये दोनों रेखा जैन के पैनल में शामिल हैं। मुस्कान और साहिल ने मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा से सरकारी वकील की मांग की थी। मुस्कान ने कहा था कि मेरे घर वाले मुझसे नाराज हैं। वो मेरा केस नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे केस लड़ने के लिए एक सरकारी वकील चाहिए। एडवोकेट ने दोनों से वकालतनामे पर साइन कराए
जेल पहुंची एडवोकेट ने सबसे पहले दोनों को अपना परिचय दिया। एडवोकेट ने कहा- मैं रेखा जैन, मुझे काउंसिल ने मुस्कान और साहिल के केस की पैरवी करने के लिए नामित किया है। क्या आप दोनों मुझे अपने एडवोकेट के तौर पर स्वीकार करते हैं। मैं आपके केस की पैरवी करूं, इसकी स्वीकृति के लिए वकालतनामे पर साइन करिए। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने वकालतनामे पर साइन किए। एडवोकेट ने FIR की कॉपी, और केस समरी की रिपोर्ट भी ली। कौन हैं रेखा जैन?
अधिवक्ता रेखा जैन चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल हैं। वह 10 साल से ज्यादा समय से प्रैक्टिस कर रही हैं। पिछले 2 साल से चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत हैं। चीफ लीगल एडवोकेट डिफेंस काउंसिल पद के लिए 10 साल से ज्यादा की प्रैक्टिस होना जरूरी है। मुस्कान के माता-पिता ने उसके लिए फांसी मांगी है सौरभ की हत्या के बाद से मुस्कान के परिवार वालों ने उससे पल्ला झाड़ लिया है। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने तो यहां तक कहा है कि वह अपनी बेटी से मिलने कभी नहीं जाएंगे। उसके लिए कभी वकील नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अपने दामाद सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में बेटी के खिलाफ गवाही भी देंगे। वहीं, 26 मार्च को साहिल की नानी प्रेमवती उससे जेल में मिलने पहुंची। वह साहिल के लिए कपड़े, नमकीन और केले लेकर गई थीं। 19 मार्च से जेल में बंद साहिल से मिलने कोई पहली बार पहुंचा था। साहिल से मिलने के बाद नानी ने कहा था- मैं साहिल से मिलने जरूर आई हूं, लेकिन मुझे सौरभ की मौत का बहुत दुख है। साहिल की मुझे बहुत याद आ रही थी। कल भी साहिल से मिलने आई थी, लेकिन आधार कार्ड न होने से मुलाकात नहीं हो सकी थी। एक हफ्ते से मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद साहिल काफी बेचैन दिखाई दे रहा है। जेल प्रशासन ने उसके दो फीट लंबे बाल भी कटवा दिए हैं। अब पूरा मामला पढ़िए… 3 मार्च की रात साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार डाला
लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वह लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के ब्रह्मपुरी के इंदिरा सेकेंड स्थित घर पर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई है। —————————–
ये खबर भी पढ़िए- प्रयागराज में सेना का गैरिसन इंजीनियर गिरफ्तार प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपए की घूस लेते हुए CBI ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को CBI लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम दोनों अफसरों के आवास समेत कई ठिकानों को खंगाल रही है। सीबीआई इस मामले में शामिल कुछ अन्य अफसरों को भी तलाश रही है। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
मेरठ जेल में मुस्कान-साहिल से वकील के 15 सवाल:वारदात के दिन क्या हुआ, कैसे पकड़ी गई, मुस्कान बोली- मेरी साहिल से मुलाकात करा दीजिए
