<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में एक खबर इस दौरान सुर्खियों में बनी हुई है. मामला ही कुछ ऐसा है, क्योंकि युवक को निकाह के लिए बेटी दिखाई और फिर उस बेटी की विधवा मां से निकाह करा दिया. युवक को जब पता चला कि उसका विधवा महिला से निकाह जबरन करा दिया तो उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात को सुनकर भी हैरान रह गई कि बेटी की बजाय उसकी मां से निकाह करा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के ब्रहमपुरी थाना इलाके के मुमताज नगर का है. यहां रहने वाला अजीम मजदूरी करता है. अजीम का आरोप है कि उसकी भाभी शायदा ने अपनी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मनतशा से निकाह कराने की बात कही थी. एक दूसरे से मुलाकात भी कराई गई. 31 मार्च को फाजलपुर में अजीम का निकाह करा दिया गया और उससे निकाह नामा पर साइन भी करा लिए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>45 साल की उम्र की महिला से अजीम का हुआ निकाह<br /></strong>निकाह के बाद जब अजीम ने अपनी पत्नी को देखा तो पता चला कि जिस लड़की मनतशा से निकाह कराने की बात तय हुई थी, वो लड़की नहीं बल्कि उसकी मां ताहिरा थी. इसको देखकर अजीम के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. अजीम का कहना है कि उसके भाई और भाभी ने उसके साथ धोखा करा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजीम का निकाह जिस महिला ताहिरा से कराया गया, उसकी उम्र करीब 45 साल है, जबकि अजीम की उम्र 24 साल है. अपनी से दोगुनी उम्र की महिला से निकाह होने से अजीम परेशान है. उसका कहना है कि जिस महिला से मेरा निकाह कराया गया, उसकी बेटी मनतशा से निकाह तय कराया गया था, लेकिन उसके साथ धोखा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसका ये भी आरोप है कि उसपर साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है. अजीम ने इसकी शिकायत पहले ब्रहमपुरी थाना में की, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उसने फिर एसएसपी के न्याय की गुहार लगाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजीम के साथ ही रहने पर अड़ी है महिला</strong><br />अजीम से निकाह करने वाली महिला ताहिरा उसके साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है, जबकि अजीम का कहना है कि वो उसके रहना ही नहीं चाहता है, क्योंकि उसके साथ धोखे से निकाह कराया गया है. बेटी दिखाकर मां से निकाह करा दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजीम का आरोप है कि उस पर महिला के साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है और महिला जबरन उसके साथ रहने पर अड़ी हुई है. अजीम ने अपने भाई नदीम और भाभी शायदा के खिलाफ भी शिकायत की है. उसका आरोप है कि उसे धमकियां भी दी जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेटी दिखाकर मां से निकाह कराने का मामला बेहद गंभीर है. अजीम के शिकायत पत्र पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अजीम का शिकायती पत्र और कुछ कागजात आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है, दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है और वार्ता करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-yogi-government-is-giving-training-to-rural-women-in-up-for-self-sustaining-ann-2926920″>यूपी में ग्रामीण महिलाओं की कमाई के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, दी जा रही ये ट्रेनिंग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ में एक खबर इस दौरान सुर्खियों में बनी हुई है. मामला ही कुछ ऐसा है, क्योंकि युवक को निकाह के लिए बेटी दिखाई और फिर उस बेटी की विधवा मां से निकाह करा दिया. युवक को जब पता चला कि उसका विधवा महिला से निकाह जबरन करा दिया तो उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात को सुनकर भी हैरान रह गई कि बेटी की बजाय उसकी मां से निकाह करा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मामला मेरठ के ब्रहमपुरी थाना इलाके के मुमताज नगर का है. यहां रहने वाला अजीम मजदूरी करता है. अजीम का आरोप है कि उसकी भाभी शायदा ने अपनी विधवा बहन ताहिरा की बेटी मनतशा से निकाह कराने की बात कही थी. एक दूसरे से मुलाकात भी कराई गई. 31 मार्च को फाजलपुर में अजीम का निकाह करा दिया गया और उससे निकाह नामा पर साइन भी करा लिए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>45 साल की उम्र की महिला से अजीम का हुआ निकाह<br /></strong>निकाह के बाद जब अजीम ने अपनी पत्नी को देखा तो पता चला कि जिस लड़की मनतशा से निकाह कराने की बात तय हुई थी, वो लड़की नहीं बल्कि उसकी मां ताहिरा थी. इसको देखकर अजीम के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. अजीम का कहना है कि उसके भाई और भाभी ने उसके साथ धोखा करा दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजीम का निकाह जिस महिला ताहिरा से कराया गया, उसकी उम्र करीब 45 साल है, जबकि अजीम की उम्र 24 साल है. अपनी से दोगुनी उम्र की महिला से निकाह होने से अजीम परेशान है. उसका कहना है कि जिस महिला से मेरा निकाह कराया गया, उसकी बेटी मनतशा से निकाह तय कराया गया था, लेकिन उसके साथ धोखा किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसका ये भी आरोप है कि उसपर साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है. अजीम ने इसकी शिकायत पहले ब्रहमपुरी थाना में की, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उसने फिर एसएसपी के न्याय की गुहार लगाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजीम के साथ ही रहने पर अड़ी है महिला</strong><br />अजीम से निकाह करने वाली महिला ताहिरा उसके साथ ही रहने की जिद पर अड़ी हुई है, जबकि अजीम का कहना है कि वो उसके रहना ही नहीं चाहता है, क्योंकि उसके साथ धोखे से निकाह कराया गया है. बेटी दिखाकर मां से निकाह करा दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अजीम का आरोप है कि उस पर महिला के साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा है और महिला जबरन उसके साथ रहने पर अड़ी हुई है. अजीम ने अपने भाई नदीम और भाभी शायदा के खिलाफ भी शिकायत की है. उसका आरोप है कि उसे धमकियां भी दी जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेटी दिखाकर मां से निकाह कराने का मामला बेहद गंभीर है. अजीम के शिकायत पत्र पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि अजीम का शिकायती पत्र और कुछ कागजात आए हैं, जिसकी जांच की जा रही है, दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है और वार्ता करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-yogi-government-is-giving-training-to-rural-women-in-up-for-self-sustaining-ann-2926920″>यूपी में ग्रामीण महिलाओं की कमाई के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, दी जा रही ये ट्रेनिंग</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ताजमहल में गंगाजल छिड़कने वाले युवक का दावा- ‘मंदिर को तोड़कर बनाया गया ताज महल’
मेरठ: निकाह के लिए दिखाई बेटी, फिर 45 साल की विधवा मां से कर दी शादी, थाने पहुंचा युवक
