मेरठ में किडनैपिंग के बाद किशोरी की हत्या:पिता बोले-गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर मारा गया; जंगल में मिली लाश

मेरठ में किडनैपिंग के बाद किशोरी की हत्या:पिता बोले-गैंगरेप के बाद तेजाब से जलाकर मारा गया; जंगल में मिली लाश

मेरठ में किशोरी की सड़ी-गली लाश जंगल में मिली है। पिता का आरोप है कि बेटी को गांव के 4 लोग बहाने से ले गए। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। पहचान छिपाने के लिए तेजाब डालकर जला दिया। बेटी 21 जुलाई को घर से गायब हो गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी। कई बार-बार रिपोर्ट लिखाने भी गया। लेकिन, किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये घटना इकड़ी रोड के मेहरमती गणेशपुर जंगल की है। CO सरधना का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किशोरी का गांव के एक लड़के से अफेयर था। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। कार्रवाई को लेकर परिजनों ने किया था हंगामा पुलिस को लाश मिलने के बाद परिवार को बुलाकर पहचान कराई गई। परिजनों ने पैर पर तिल व कपड़ों से पहचाना कि ये मुस्कान की बॉडी है। परिजनों का आरोप है कि 21 जुलाई से किशोरी की गुमशुदगी की सूचना चौकी पर दी थी। लेकिन, गुमशुदगी दर्ज नहीं की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था। किशोरी के पिता ने जो शिकायत दी वो पढ़िए… मैं गुलजार कुम्हारान कस्बा में रहता हूं। 21 जुलाई को करीब सुबह 10 बजे मेरी पत्नी अपनी माता को देखने के लिए सुभारती अस्पताल में गई थी। मेरी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। मेरी बेटी को गांव का हसीन बहला-फुसलाकर ले गया। मैंने 22 जुलाई को थाना सरधना पर सूचना दी। पुलिस ने 24 जुलाई को मामला दर्ज किया। 24 जुलाई को सुबह कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस वालों को रात में ईकडी रोड पर एक लड़की की लाश मिली है। हमने पुलिस से सम्पर्क किया। उन्होंने लाश दिखाई, जोकि हमारी बेटी की थी। उसकी गर्दन काटकर हत्या की है। उसके बाद मेरी बेटी पर तेजाब डाल दिया है। मुझे लगता है कि मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ। बेटी के नाजुक अंगों में लोहे की रोड दी गई है। आरोप लगाया कि हसीन, शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसीन ने गैंग रेप किया फिर हत्या कर दी। मेरठ में किशोरी की सड़ी-गली लाश जंगल में मिली है। पिता का आरोप है कि बेटी को गांव के 4 लोग बहाने से ले गए। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया। पहचान छिपाने के लिए तेजाब डालकर जला दिया। बेटी 21 जुलाई को घर से गायब हो गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी। कई बार-बार रिपोर्ट लिखाने भी गया। लेकिन, किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। ये घटना इकड़ी रोड के मेहरमती गणेशपुर जंगल की है। CO सरधना का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि किशोरी का गांव के एक लड़के से अफेयर था। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। कार्रवाई को लेकर परिजनों ने किया था हंगामा पुलिस को लाश मिलने के बाद परिवार को बुलाकर पहचान कराई गई। परिजनों ने पैर पर तिल व कपड़ों से पहचाना कि ये मुस्कान की बॉडी है। परिजनों का आरोप है कि 21 जुलाई से किशोरी की गुमशुदगी की सूचना चौकी पर दी थी। लेकिन, गुमशुदगी दर्ज नहीं की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया था। किशोरी के पिता ने जो शिकायत दी वो पढ़िए… मैं गुलजार कुम्हारान कस्बा में रहता हूं। 21 जुलाई को करीब सुबह 10 बजे मेरी पत्नी अपनी माता को देखने के लिए सुभारती अस्पताल में गई थी। मेरी 16 साल की बेटी घर पर अकेली थी। मेरी बेटी को गांव का हसीन बहला-फुसलाकर ले गया। मैंने 22 जुलाई को थाना सरधना पर सूचना दी। पुलिस ने 24 जुलाई को मामला दर्ज किया। 24 जुलाई को सुबह कुछ लोगों ने बताया कि पुलिस वालों को रात में ईकडी रोड पर एक लड़की की लाश मिली है। हमने पुलिस से सम्पर्क किया। उन्होंने लाश दिखाई, जोकि हमारी बेटी की थी। उसकी गर्दन काटकर हत्या की है। उसके बाद मेरी बेटी पर तेजाब डाल दिया है। मुझे लगता है कि मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ। बेटी के नाजुक अंगों में लोहे की रोड दी गई है। आरोप लगाया कि हसीन, शाहरूख, इकरामुद्दीन और मोहसीन ने गैंग रेप किया फिर हत्या कर दी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर