<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Crime News:</strong> मेरठ में बदमाश बेखौफ हैं. बुजुर्ग बदमाशों के निशाने पर हैं. नए पुलिस कप्तान विपिन टाडा को बदमाश एक के बाद एक चुनौती दे रहे हैं. आलम ये है कि तीन दिन के भीतर ही बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात कर डाली. तीन बदमाश बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात कर गए. इन दोनों घटनाओं ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है और दोनों ही घटनाओं में बुजुर्गों को निशाना बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के रेलवे रोड थाना इलाके के रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रतिमा घर पर अकेली थीं. तभी तीन बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया. महिला को डरा धमकाकर उनसे सेफ की चाभी ली और नकदी, ज्वेलरी लूट ली. बदमाशों ने कई बार पूछा कि और ज्वैलरी और पैसे कहां रखे हैं, इस पर महिला ने कह दिया कि बस यही है और कुछ मेरे पास नहीं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुजुर्ग महिला के मुंह में ठूसा कपड़ा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यू प्रेमपुरी में जिस वक्त बदमाश घर में दाखिल हुए तो उन्होंने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि महिला प्रतिमा शोर न मचा सके. इसके बाद महिला के हाथ पैर भी बांध दिए महिला को एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाश करीब आधा घंटे तक घर में रुके और पूरा घर इत्मीनान से खंगाला. जब बदमाशों को लगा कि घर में कुछ नहीं बचा तब वो लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. बदमाशों के जाने के काफी देर बाद बुजुर्ग महिला प्रतिमा अपने हाथ पैर खोलकर बाहर निकली और शोर मचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुजुर्गों के साथ हुई दूसरी वारदात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में तीन दिन के भीतर बुजुर्गों को निशाना बनाने की ये दूसरी वारदात है. नौचंदी थाना इलाके में 28 जून को बदमाशों ने शास्त्री नगर इलाके में बुजुर्ग व्यापारी बृज मोहन के घर को निशाना बनाया था. बदमाश घर में घुसे और ब्रज मोहन, उनकी पत्नी और नौकरानी को कमरे में बंद कर गए और करीब दो लाख की नकदी लूटकर ले गए. इस घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि बदमाशों ने आज फिर रेलवे रोड इलाके की न्यू प्रेमपुरी में बुजुर्ग महिला प्रतिमा को निशाना बनाया. यानि इन दो घटनाओं से साफ है कि बदमाश बुजुर्गों को सॉफ्ट टारगेट मान रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसएसपी ने की टीम गठित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बुजुर्ग महिला प्रतिमा के घर में घुसकर बंधक बनाने के बाद की गई लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी विपिन टाडा मौके पर पहुंचे. उनके साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम भी थे. एसएसपी ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की लूट है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे. पुलिस को लुटेरों के बारे में कुछ क्लू मिल गया है, जिससे लगता है कि जल्द लुटेरे पकड़े जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-akhilesh-yadav-prepared-blueprint-samajwadi-party-grow-on-pda-formula-2726327″ target=”_self”>यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut Crime News:</strong> मेरठ में बदमाश बेखौफ हैं. बुजुर्ग बदमाशों के निशाने पर हैं. नए पुलिस कप्तान विपिन टाडा को बदमाश एक के बाद एक चुनौती दे रहे हैं. आलम ये है कि तीन दिन के भीतर ही बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की बड़ी वारदात कर डाली. तीन बदमाश बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात कर गए. इन दोनों घटनाओं ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है और दोनों ही घटनाओं में बुजुर्गों को निशाना बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के रेलवे रोड थाना इलाके के रहने वाली बुजुर्ग महिला प्रतिमा घर पर अकेली थीं. तभी तीन बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और उन्हें गन प्वाइंट पर ले लिया. महिला को डरा धमकाकर उनसे सेफ की चाभी ली और नकदी, ज्वेलरी लूट ली. बदमाशों ने कई बार पूछा कि और ज्वैलरी और पैसे कहां रखे हैं, इस पर महिला ने कह दिया कि बस यही है और कुछ मेरे पास नहीं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुजुर्ग महिला के मुंह में ठूसा कपड़ा </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>न्यू प्रेमपुरी में जिस वक्त बदमाश घर में दाखिल हुए तो उन्होंने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि महिला प्रतिमा शोर न मचा सके. इसके बाद महिला के हाथ पैर भी बांध दिए महिला को एक कमरे में बंद कर दिया. बदमाश करीब आधा घंटे तक घर में रुके और पूरा घर इत्मीनान से खंगाला. जब बदमाशों को लगा कि घर में कुछ नहीं बचा तब वो लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. बदमाशों के जाने के काफी देर बाद बुजुर्ग महिला प्रतिमा अपने हाथ पैर खोलकर बाहर निकली और शोर मचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बुजुर्गों के साथ हुई दूसरी वारदात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ में तीन दिन के भीतर बुजुर्गों को निशाना बनाने की ये दूसरी वारदात है. नौचंदी थाना इलाके में 28 जून को बदमाशों ने शास्त्री नगर इलाके में बुजुर्ग व्यापारी बृज मोहन के घर को निशाना बनाया था. बदमाश घर में घुसे और ब्रज मोहन, उनकी पत्नी और नौकरानी को कमरे में बंद कर गए और करीब दो लाख की नकदी लूटकर ले गए. इस घटना का खुलासा भी नहीं हुआ कि बदमाशों ने आज फिर रेलवे रोड इलाके की न्यू प्रेमपुरी में बुजुर्ग महिला प्रतिमा को निशाना बनाया. यानि इन दो घटनाओं से साफ है कि बदमाश बुजुर्गों को सॉफ्ट टारगेट मान रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एसएसपी ने की टीम गठित</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बुजुर्ग महिला प्रतिमा के घर में घुसकर बंधक बनाने के बाद की गई लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी विपिन टाडा मौके पर पहुंचे. उनके साथ एसपी सिटी आयुष विक्रम भी थे. एसएसपी ने बताया कि करीब डेढ़ लाख की लूट है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे. पुलिस को लुटेरों के बारे में कुछ क्लू मिल गया है, जिससे लगता है कि जल्द लुटेरे पकड़े जाएंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-by-election-2024-akhilesh-yadav-prepared-blueprint-samajwadi-party-grow-on-pda-formula-2726327″ target=”_self”>यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सुकमा में 20 साल बाद बस सेवा शुरू, इन 12 गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ, जाने रूट और टाइमिंग?