मेरठ में थाने में बना लिया प्राइवेट टॉर्चर रूम:1 दरोगा, 2 कॉन्स्टेबल ने सोना तस्कर को दी थर्ड डिग्री, 6 लाख वसूले; सस्पेंड

मेरठ में थाने में बना लिया प्राइवेट टॉर्चर रूम:1 दरोगा, 2 कॉन्स्टेबल ने सोना तस्कर को दी थर्ड डिग्री, 6 लाख वसूले; सस्पेंड

यूपी पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। मेरठ में 3 पुलिसवालों ने थाने के क्वार्टर में खुद का टॉर्चर रूम बना लिया। सोने के तस्कर को पकड़कर थर्ड डिग्री दी और 6 लाख रुपए वसूल लिए। पूरे मामले से पर्दा तब उठा, जब सोने के तस्कर ने 1 VIDEO सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पीड़ित का परिवार SP सिटी के ऑफिस पहुंच गए। अफसरों ने पुलिस वालों के चंगुल से सोना तस्कर को छुड़वाया। SSP ने दरोगा और दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है। अब टॉर्चर की पूरी कहानी सिलसिलेवार पढ़िए… 20 लाख का सोना लेकर भाग गया हैंडलर
लोहियानगर में रहने वाला सलमान सोने की तस्करी करता है। सऊदी अरब से सोना तस्करी करके इंडिया लाता है। पिछले दिनों सलमान सोना तस्करी कर भारत लाया। उसने अपने दूसरे साथी समीर जो अहमद नगर मेरठ में रहता है, उसको एयरपोर्ट से सोना लाने के लिए कहा। समीर ने एयरपोर्ट से 20 लाख रुपए का सोना लिया और फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को 9 लाख रुपए दे देगा। इसमें से 3 लाख रुपए पंचायत में दे दिए गए। 6 लाख बाद में देने की बात तय हो गई। इस पंचायत के बारे में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को पता चल गया। इन्होंने मिलकर 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़ा और थाने ले आए। पुलिसवालों ने शाहिद से पूरा मैटर समझ लिया। फिर 31 अक्टूबर की रात 2 लाख रुपए लेने के बाद शाहिद को छोड़ दिया। शाहिद को छोड़ने के बाद तीनों पुलिसवाले सोना तस्कर सलमान को पकड़कर थाने लाते हैं। यहां सलमान को टॉर्चर कर वसूली की जाती है। थाने में बने प्राइवेट रूम में रखकर किया टॉर्चर
सलमान को तीनों पुलिसवाले पकड़कर थाने लाए। यहां थाने में ऊपर जो पुलिसवालों के प्राइवेट रूम बने हैं, उस कमरे में उन्होंने सलमान को रखा। इसी प्राइवेट कमरे में तीनों पुलिसवालों ने मिलकर सलमान को टॉर्चर किया। उसे फट्‌टों से बुरी तरह पीटा। उसके शरीर पर कई जगह घाव बन गए। सलमान की पिटाई करते हुए तीनों पुलिसवालों ने उस पर इतना दबाव बनाया कि उससे अपने मनमाफिक बातें कहलवाईं। पुलिसवालों ने सलमान के फोन से समीर को वॉट्सऐप कॉल कराया। कॉल पर उससे कहलवाया कि मेरे बचे हुए 6 लाख रुपए शाहिद से नहीं लेना है, वह रुपए पुलिसवालों के पास पहुंच गए हैं। इस तरह पुलिसवालों ने वो रकम वसूल ली। सलमान के घरवालों ने पुलिस से मांगी थी मदद
जब थाने में प्राइवेट रूम में सलमान को रखकर टॉर्चर किया जा रहा था, तब सलमान के घरवालों को इसकी जानकारी हुई। सलमान के घरवाले एसपी सिटी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला बताया। तब सलमान को थाने से छुड़वाया गया। इसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
पुलिस से छूटने के बाद वीडियो वायरल
सलमान ने थाने के प्राइवेट रूम से छूटकर बाहर आने के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें उसने तीनों पुलिसवालों के नाम उजागर करते हुए अपनी पूरी कहानी बताई। सलमान ने एक तहरीर भी दी थी। उसने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख रुपए भी शाहिद से वसूल लिए हैं। सलमान ने FIR में क्या लिखवाया, ये पढ़िए…
सलमान ने तहरीर में बताया कि 12 नवंबर को वह लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमबीर ने उसे अवैध रूप से हिरासत में लिया। थाने की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। बार-बार उससे सोना तस्करी करने वालों के बारे में पूछते रहे। वह कोई जानकारी नहीं होने की बात कहता रहा। थाने के क्वार्टर में चल रही अवैध हवालात
पुलिस की जांच में सामने आया कि लिसाड़ी गेट थाने की छत पर बने पुलिस क्वार्टर में भूरा नाम का युवक रह रहा था। आरोप है कि भूरा पुलिस के लिए वसूली करता था। अवैध हिरासत में लिए गए लोगों को उसी कमरे में रखा जाता था। शाहिद और सलमान को भी इसी कमरे में रखा गया था। SSI ने भूरा के सरकारी क्वार्टर में रहने का विरोध भी किया था। जिसके बाद उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी। सलमान का मामला सामने आने पर भूरा फरार हो गया था।
घर से गायब है सलमान
वहीं शिकायत करने के बाद से सलमान गायब है। सलमान के घरवाले भी इस मैटर में कुछ बोलने को राजी नहीं है। ऑफ कैमरा बात करते हुए सलमान के घरवालों ने यही कहा कि वो अपने बेटे को बचाने गए थे, उनके बेटे को थाने में पुलिसवालों ने ऊपर अपने कमरे में रखा, मारा-पीटा। इसके बाद पैसे भी ले लिए। सलमान कहां है हमें पता नहीं। इस पूरे मामले में SSP डॉ. विपिन ताडा ने कहा- पूरे मामले की जांच SP सिटी आयुष विक्रम सिंह को दी। पीड़ित युवक की तहरीर के बाद तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ADG ने कहा- पुलिस भ्रष्टाचार की शिकायत हमसे करें
ADG जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने कहा- लगातार पुलिसवालों की छवि भ्रष्टाचार के कारण खराब हो रही है। जोन में कई ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं। जो गलत हैं। पुलिसवाले रक्षक बनें भक्षक मत बनिए। आपने इतनी मेहनत से इस वर्दी और नौकरी को हासिल किया है। अपने समाज, परिवार और वर्दी की गरिमा को बनाए रखें। भ्रष्टाचार में इसे न गवाएं। उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिसवाले भ्रष्टाचार करें तो उसकी शिकायत हमें करें। ऐसे मामलों में लगातार हम लोग जांच कराकर एक्शन ले रहे हैं। ———
ये पढ़ें :
चीन से ऑपरेट हो रही यूपी में डिजिटल अरेस्ट गैंग, लखनऊ STF ने VPN से ट्रैक किया, 15 दिन होटल की रेकी की; कंबोडिया में हुई ट्रेनिंग यूपी STF ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने कंबोडिया में पाकिस्तान और चाइनीज नेटवर्क से ट्रेनिंग ली। यहां के ट्रेनर ने इन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ का खेल सिखाया। इनके बताए टिप्स से इन ठगों ने लखनऊ समेत पूरे यूपी में जाल फैला लिया। पढ़िए पूरी खबर… यूपी पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है। मेरठ में 3 पुलिसवालों ने थाने के क्वार्टर में खुद का टॉर्चर रूम बना लिया। सोने के तस्कर को पकड़कर थर्ड डिग्री दी और 6 लाख रुपए वसूल लिए। पूरे मामले से पर्दा तब उठा, जब सोने के तस्कर ने 1 VIDEO सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पीड़ित का परिवार SP सिटी के ऑफिस पहुंच गए। अफसरों ने पुलिस वालों के चंगुल से सोना तस्कर को छुड़वाया। SSP ने दरोगा और दोनों कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है। अब टॉर्चर की पूरी कहानी सिलसिलेवार पढ़िए… 20 लाख का सोना लेकर भाग गया हैंडलर
लोहियानगर में रहने वाला सलमान सोने की तस्करी करता है। सऊदी अरब से सोना तस्करी करके इंडिया लाता है। पिछले दिनों सलमान सोना तस्करी कर भारत लाया। उसने अपने दूसरे साथी समीर जो अहमद नगर मेरठ में रहता है, उसको एयरपोर्ट से सोना लाने के लिए कहा। समीर ने एयरपोर्ट से 20 लाख रुपए का सोना लिया और फरार हो गया। सलमान ने समीर के परिवार पर दबाव बनाते हुए पंचायत बुला ली। तय हुआ कि समीर का भाई शाहिद सोने के बदले सलमान को 9 लाख रुपए दे देगा। इसमें से 3 लाख रुपए पंचायत में दे दिए गए। 6 लाख बाद में देने की बात तय हो गई। इस पंचायत के बारे में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस के दरोगा महेंद्र, सिपाही ओमवीर और विकास को पता चल गया। इन्होंने मिलकर 30 अक्टूबर को शाहिद को पकड़ा और थाने ले आए। पुलिसवालों ने शाहिद से पूरा मैटर समझ लिया। फिर 31 अक्टूबर की रात 2 लाख रुपए लेने के बाद शाहिद को छोड़ दिया। शाहिद को छोड़ने के बाद तीनों पुलिसवाले सोना तस्कर सलमान को पकड़कर थाने लाते हैं। यहां सलमान को टॉर्चर कर वसूली की जाती है। थाने में बने प्राइवेट रूम में रखकर किया टॉर्चर
सलमान को तीनों पुलिसवाले पकड़कर थाने लाए। यहां थाने में ऊपर जो पुलिसवालों के प्राइवेट रूम बने हैं, उस कमरे में उन्होंने सलमान को रखा। इसी प्राइवेट कमरे में तीनों पुलिसवालों ने मिलकर सलमान को टॉर्चर किया। उसे फट्‌टों से बुरी तरह पीटा। उसके शरीर पर कई जगह घाव बन गए। सलमान की पिटाई करते हुए तीनों पुलिसवालों ने उस पर इतना दबाव बनाया कि उससे अपने मनमाफिक बातें कहलवाईं। पुलिसवालों ने सलमान के फोन से समीर को वॉट्सऐप कॉल कराया। कॉल पर उससे कहलवाया कि मेरे बचे हुए 6 लाख रुपए शाहिद से नहीं लेना है, वह रुपए पुलिसवालों के पास पहुंच गए हैं। इस तरह पुलिसवालों ने वो रकम वसूल ली। सलमान के घरवालों ने पुलिस से मांगी थी मदद
जब थाने में प्राइवेट रूम में सलमान को रखकर टॉर्चर किया जा रहा था, तब सलमान के घरवालों को इसकी जानकारी हुई। सलमान के घरवाले एसपी सिटी के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला बताया। तब सलमान को थाने से छुड़वाया गया। इसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
पुलिस से छूटने के बाद वीडियो वायरल
सलमान ने थाने के प्राइवेट रूम से छूटकर बाहर आने के बाद अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें उसने तीनों पुलिसवालों के नाम उजागर करते हुए अपनी पूरी कहानी बताई। सलमान ने एक तहरीर भी दी थी। उसने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों ने उसके छह लाख रुपए भी शाहिद से वसूल लिए हैं। सलमान ने FIR में क्या लिखवाया, ये पढ़िए…
सलमान ने तहरीर में बताया कि 12 नवंबर को वह लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पर था। लिसाड़ी गेट थाने में तैनात दरोगा महेंद्र, सिपाही विकास और ओमबीर ने उसे अवैध रूप से हिरासत में लिया। थाने की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रखकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। बार-बार उससे सोना तस्करी करने वालों के बारे में पूछते रहे। वह कोई जानकारी नहीं होने की बात कहता रहा। थाने के क्वार्टर में चल रही अवैध हवालात
पुलिस की जांच में सामने आया कि लिसाड़ी गेट थाने की छत पर बने पुलिस क्वार्टर में भूरा नाम का युवक रह रहा था। आरोप है कि भूरा पुलिस के लिए वसूली करता था। अवैध हिरासत में लिए गए लोगों को उसी कमरे में रखा जाता था। शाहिद और सलमान को भी इसी कमरे में रखा गया था। SSI ने भूरा के सरकारी क्वार्टर में रहने का विरोध भी किया था। जिसके बाद उनकी थाना प्रभारी से कहासुनी भी हो गई थी। सलमान का मामला सामने आने पर भूरा फरार हो गया था।
घर से गायब है सलमान
वहीं शिकायत करने के बाद से सलमान गायब है। सलमान के घरवाले भी इस मैटर में कुछ बोलने को राजी नहीं है। ऑफ कैमरा बात करते हुए सलमान के घरवालों ने यही कहा कि वो अपने बेटे को बचाने गए थे, उनके बेटे को थाने में पुलिसवालों ने ऊपर अपने कमरे में रखा, मारा-पीटा। इसके बाद पैसे भी ले लिए। सलमान कहां है हमें पता नहीं। इस पूरे मामले में SSP डॉ. विपिन ताडा ने कहा- पूरे मामले की जांच SP सिटी आयुष विक्रम सिंह को दी। पीड़ित युवक की तहरीर के बाद तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ADG ने कहा- पुलिस भ्रष्टाचार की शिकायत हमसे करें
ADG जोन ध्रुव कांत ठाकुर ने कहा- लगातार पुलिसवालों की छवि भ्रष्टाचार के कारण खराब हो रही है। जोन में कई ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं। जो गलत हैं। पुलिसवाले रक्षक बनें भक्षक मत बनिए। आपने इतनी मेहनत से इस वर्दी और नौकरी को हासिल किया है। अपने समाज, परिवार और वर्दी की गरिमा को बनाए रखें। भ्रष्टाचार में इसे न गवाएं। उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिसवाले भ्रष्टाचार करें तो उसकी शिकायत हमें करें। ऐसे मामलों में लगातार हम लोग जांच कराकर एक्शन ले रहे हैं। ———
ये पढ़ें :
चीन से ऑपरेट हो रही यूपी में डिजिटल अरेस्ट गैंग, लखनऊ STF ने VPN से ट्रैक किया, 15 दिन होटल की रेकी की; कंबोडिया में हुई ट्रेनिंग यूपी STF ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर 7 ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने कंबोडिया में पाकिस्तान और चाइनीज नेटवर्क से ट्रेनिंग ली। यहां के ट्रेनर ने इन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ का खेल सिखाया। इनके बताए टिप्स से इन ठगों ने लखनऊ समेत पूरे यूपी में जाल फैला लिया। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर