मेरठ में दोस्त ने 11वीं के छात्र को मार डाला:गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो मोबाइल से चुराकर ब्लैकमेल किया तो हथौड़े से सिर कूंचा, नदी किनारे फेंकी लाश

मेरठ में दोस्त ने 11वीं के छात्र को मार डाला:गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो मोबाइल से चुराकर ब्लैकमेल किया तो हथौड़े से सिर कूंचा, नदी किनारे फेंकी लाश

मेरठ में 11वीं के छात्र ने हथौड़ से वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चुराकर ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की को मिलने के लिए दबाव बना रहा था। गर्लफ्रेंड के बताने पर आक्रोशित छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। परेशान लड़की ने ये बात अपने बॉयफ्रेंड यानी अभिनव के दोस्त को बता दी। इस पर ब्यॉवफ्रेंड ने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर डाली। वह कोचिंग के बहाने अभिनव को काली नदी के पास ले गया। यहां हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर अभिनव के शव को बरामद कर लिया है। हथौड़े से बेरहमी से वार किए हैं। शव काफी क्षत-विक्षत मिला है। सिर जानवरों ने खा लिया। अभिनव के साथ आरोपी दोस्त घूमता दिखा, फिर पुलिस ने उठाया
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार का बेटा अभिनव क्लास-11 का छात्र था। अभिनव IIT के लिए मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में कोचिंग कर रहा था। शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया, लेकिन शाम तक भी वापस नहीं आया। परिजनों ने कॉल की तो मोबाइल बंद था। परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि कोचिंग की तो छुट्टी थी। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3.45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। वहां पर उसके साथ कॉलोनी में ही रहने वाले दोस्त के साथ होने की बात सामने आई। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा। पुलिस को इसी दोस्त पर शक हुआ। पुलिस ने अभिनव के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा। पुलिस की सख्ती से आरोपी दोस्त टूट चुका था, उसे हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया। गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा था
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, नाबालिग ने बताया कि उसके मोबाइल में उसकी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर फोन कर मिलने की जिद कर रहा था। शनिवार को बहाने से अभिनव को भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला है। सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से वार किए गए थे। इसके बाद जानवरों ने सिर को खा लिया। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। अभिनव के पिता मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 9 साल से वह वर्णिका कॉलोनी में रहकर, यहीं पर परचून की दुकान करते हैं। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था। मां कविता और छोटी बहन आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है। सेना से रिटायर हैं आरोपी के पिता
आरोपी के पिता सेना से रिटायर हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने हथौड़ा कहां से लिया। हत्या के पीछे और कोई रंजिश आदि जानकारी की जा रही है। उसके साथ कोई और तो नहीं था। कैसे वहां तक ले गया। कहीं उसे गर्लफ्रेंड से फोन करके तो नहीं काली नदी के पास बुलवाया। इन सब बातों की जानकारी की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़िए- गर्लफ्रेंड को 25 लाख देने के लिए भांजे का अपहरण: पिता से बोला- मरने जा रहा हूं, ऐसे पकड़ा गया ‘अब्बा…मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, अब मैं मरने जा रहा हूं। गर्लफ्रेंड ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, मैं वो गुनाह कर बैठा, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं इस समय आगरा में हूं, मथुरा जा रहा हूं और वहीं जाकर सुसाइड कर लूंगा।’ यह बातें भांजे का अपहरण करने वाले आगरा के शहबाज ने फोन पर अपने मां-बाप से कही। माता-पिता फोन पर बेटे से बार-बार सुसाइड न करने की गुहार करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई। उसने आगरा STF से संपर्क किया। STF ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शहबाज की जान बचा ली। इसके बाद उसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया। दैनिक भास्कर में पढ़िए STF ने कैसे बचाई शहबाज की जान। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में 11वीं के छात्र ने हथौड़ से वार कर अपने दोस्त की हत्या कर दी। मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो चुराकर ब्लैकमेल कर रहा था। लड़की को मिलने के लिए दबाव बना रहा था। गर्लफ्रेंड के बताने पर आक्रोशित छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। परेशान लड़की ने ये बात अपने बॉयफ्रेंड यानी अभिनव के दोस्त को बता दी। इस पर ब्यॉवफ्रेंड ने अभिनव की हत्या की प्लानिंग कर डाली। वह कोचिंग के बहाने अभिनव को काली नदी के पास ले गया। यहां हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। शनिवार देर रात पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर अभिनव के शव को बरामद कर लिया है। हथौड़े से बेरहमी से वार किए हैं। शव काफी क्षत-विक्षत मिला है। सिर जानवरों ने खा लिया। अभिनव के साथ आरोपी दोस्त घूमता दिखा, फिर पुलिस ने उठाया
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वर्णिका सिटी निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार का बेटा अभिनव क्लास-11 का छात्र था। अभिनव IIT के लिए मंगलपांडे नगर स्थित फिजिक्स वाला में कोचिंग कर रहा था। शनिवार को अभिनव कोचिंग के लिए घर से गया, लेकिन शाम तक भी वापस नहीं आया। परिजनों ने कॉल की तो मोबाइल बंद था। परिजनों ने कोचिंग सेंटर जाकर पूछा तो पता चला कि कोचिंग की तो छुट्टी थी। पुलिस ने अभिनव की तलाश शुरू की। शाम 3.45 बजे उसकी लोकेशन शॉप्रिक्स मॉल के पास मिली। वहां पर उसके साथ कॉलोनी में ही रहने वाले दोस्त के साथ होने की बात सामने आई। पुलिस जांच में सामने आया कि शनिवार सुबह 11 बजे अभिनव के साथ उसका दोस्त घूम रहा। पुलिस को इसी दोस्त पर शक हुआ। पुलिस ने अभिनव के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह रात तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा। पुलिस की सख्ती से आरोपी दोस्त टूट चुका था, उसे हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी किनारे से अभिनव का शव बरामद कर लिया। गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा था
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक, नाबालिग ने बताया कि उसके मोबाइल में उसकी गर्लफ्रेंड के न्यूड फोटो थे। ये फोटो अभिनव ने अपने मोबाइल में ले लिए थे। इसके बाद से वह उसकी गर्लफ्रेंड को फोटो भेजकर फोन कर मिलने की जिद कर रहा था। शनिवार को बहाने से अभिनव को भावनपुर थाना क्षेत्र में काली नदी के पास ले गया और सिर पर हथौड़े से वार करके हत्या कर दी। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था
अभिनव का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला है। सिर पर हथौड़े से बुरी तरह से वार किए गए थे। इसके बाद जानवरों ने सिर को खा लिया। शव देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई। अभिनव के पिता मूल रूप से लिसाड़ी गांव के रहने वाले हैं। 9 साल से वह वर्णिका कॉलोनी में रहकर, यहीं पर परचून की दुकान करते हैं। अभिनव परिवार में इकलौता बेटा था। मां कविता और छोटी बहन आराध्या का रो-रोकर बुरा हाल है। सेना से रिटायर हैं आरोपी के पिता
आरोपी के पिता सेना से रिटायर हैं। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसने हथौड़ा कहां से लिया। हत्या के पीछे और कोई रंजिश आदि जानकारी की जा रही है। उसके साथ कोई और तो नहीं था। कैसे वहां तक ले गया। कहीं उसे गर्लफ्रेंड से फोन करके तो नहीं काली नदी के पास बुलवाया। इन सब बातों की जानकारी की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़िए- गर्लफ्रेंड को 25 लाख देने के लिए भांजे का अपहरण: पिता से बोला- मरने जा रहा हूं, ऐसे पकड़ा गया ‘अब्बा…मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है, अब मैं मरने जा रहा हूं। गर्लफ्रेंड ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, मैं वो गुनाह कर बैठा, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मैं इस समय आगरा में हूं, मथुरा जा रहा हूं और वहीं जाकर सुसाइड कर लूंगा।’ यह बातें भांजे का अपहरण करने वाले आगरा के शहबाज ने फोन पर अपने मां-बाप से कही। माता-पिता फोन पर बेटे से बार-बार सुसाइड न करने की गुहार करने लगे। इसकी सूचना मिलते ही गुजरात पुलिस अलर्ट हो गई। उसने आगरा STF से संपर्क किया। STF ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शहबाज की जान बचा ली। इसके बाद उसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया। दैनिक भास्कर में पढ़िए STF ने कैसे बचाई शहबाज की जान। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर