<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> देश विदेश में बैंड-बाजा बनाने के लिए मशहूर नादिर अली एंड कंपनी के नाम से ड्यूप्लिकेट इंस्ट्रूमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है. मेरठ पुलिस ने यहां स्थित एक कोठी में छापा मारकर लाखों रुपये के ड्यूप्लिकेट यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं. पुलिस ने ये ड्यूप्लिकेट माल अली नादिर एंड कंपनी की फैक्ट्री और गोदाम में छापा मारकर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से अली नादिर एंड कंपनी के नाम से नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल बाजार में खपाकर करोड़ों रुपये कमा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के जली कोठी इलाके में 1925 में नादिर अली एंड कंपनी रजिस्टर्ड की गई. देश विदेश में नादिर अली एंड कंपनी के यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट की बड़ी डिमांड है. इस कंपनी के माल की वेटिंग भी चलती है. इसी का फायदा उठाकर तीन साल पहले राहिल फरहत नाम के शख्स ने इसी नाम के शब्द आगे पीछे कर अली नादिर एंड कंपनी रजिस्टर्ड की और इसकी आड में नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल तैयार करके बाजार में बेचने लगे. जिससे उन्होंने करोड़ों रुपये कमाये. पुलिस ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे खुली ड्यूप्लिकेट कंपनी की पोल</strong><br />नादिर अली एंड कंपनी के क्लर्क प्रदीप जोशी ने बताया कि उन्हें केरल में एक डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शिकायत की थी कंपनी के इंस्ट्रूमेंट हमसे कम दामों पर बेचे जा रहें हैं और ग्राहक बार-बार कह रहें हैं कि आपसे सस्ता तो हमें दूसरे दुकानदार दे रहें हैं. इसका असर कंपनी की सेल पर भी पड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और हकीकत जानने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान उन्हें पता चला की उन्हीं के पड़ोस में जली कोठी की अली नादिर एंड कंपनी अपनी फैक्ट्री में गुपचुप तरीके से नादिर अली एंड कंपनी का नकली माल तैयार कर रही है और सभी इंस्ट्रूमेंट पर नादिर अली एंड कंपनी की नकली मुहर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-and-up-former-cm-mayawati-big-meeting-on-16-april-in-lucknow-akash-anand-participated-ann-2925672″>आकाश आनंद की वापसी पर टिकीं निगाहें, मायावती आज करेंगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसके बाद इसकी सूचना देहली गेट थाना पुलिस को दी गई. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने देहली गेट इंस्पेक्टर और शहर कोतवाली इंस्पेक्टर के साथ जली कोठी में अली नादिर एंड कंपनी के गोदाम और शोरूम पर छापा मारा तो वहां हर माल पर नादिर अली एंड कंपनी की मुहर मिली और भारी संख्या में इस ड्रम और बेंड बाजा मिला. जो कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है. इस फैक्ट्री के गोदाम में ज्यादातर माल ड्यूप्लिकेट था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं. गोदाम और ऑफिस के साथ शोरूम पर छापा मारा तो कई ड्रम भी नादिर अली एंड कंपनी के बरामद हुए है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अली नादिर एंड कंपनी के मालिक राहिल फरहत से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- सनुज शर्मा</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> देश विदेश में बैंड-बाजा बनाने के लिए मशहूर नादिर अली एंड कंपनी के नाम से ड्यूप्लिकेट इंस्ट्रूमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है. मेरठ पुलिस ने यहां स्थित एक कोठी में छापा मारकर लाखों रुपये के ड्यूप्लिकेट यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं. पुलिस ने ये ड्यूप्लिकेट माल अली नादिर एंड कंपनी की फैक्ट्री और गोदाम में छापा मारकर पकड़ा है. बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से अली नादिर एंड कंपनी के नाम से नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल बाजार में खपाकर करोड़ों रुपये कमा रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के जली कोठी इलाके में 1925 में नादिर अली एंड कंपनी रजिस्टर्ड की गई. देश विदेश में नादिर अली एंड कंपनी के यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट की बड़ी डिमांड है. इस कंपनी के माल की वेटिंग भी चलती है. इसी का फायदा उठाकर तीन साल पहले राहिल फरहत नाम के शख्स ने इसी नाम के शब्द आगे पीछे कर अली नादिर एंड कंपनी रजिस्टर्ड की और इसकी आड में नादिर अली एंड कंपनी का ड्यूप्लिकेट माल तैयार करके बाजार में बेचने लगे. जिससे उन्होंने करोड़ों रुपये कमाये. पुलिस ने इस संबंध में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे खुली ड्यूप्लिकेट कंपनी की पोल</strong><br />नादिर अली एंड कंपनी के क्लर्क प्रदीप जोशी ने बताया कि उन्हें केरल में एक डिस्ट्रीब्यूटर्स ने शिकायत की थी कंपनी के इंस्ट्रूमेंट हमसे कम दामों पर बेचे जा रहें हैं और ग्राहक बार-बार कह रहें हैं कि आपसे सस्ता तो हमें दूसरे दुकानदार दे रहें हैं. इसका असर कंपनी की सेल पर भी पड़ रहा था. जिसके बाद उन्होंने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और हकीकत जानने के लिए जाल बिछाया. इस दौरान उन्हें पता चला की उन्हीं के पड़ोस में जली कोठी की अली नादिर एंड कंपनी अपनी फैक्ट्री में गुपचुप तरीके से नादिर अली एंड कंपनी का नकली माल तैयार कर रही है और सभी इंस्ट्रूमेंट पर नादिर अली एंड कंपनी की नकली मुहर लगाकर बाजार में बेचा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bsp-chief-and-up-former-cm-mayawati-big-meeting-on-16-april-in-lucknow-akash-anand-participated-ann-2925672″>आकाश आनंद की वापसी पर टिकीं निगाहें, मायावती आज करेंगी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसके बाद इसकी सूचना देहली गेट थाना पुलिस को दी गई. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने देहली गेट इंस्पेक्टर और शहर कोतवाली इंस्पेक्टर के साथ जली कोठी में अली नादिर एंड कंपनी के गोदाम और शोरूम पर छापा मारा तो वहां हर माल पर नादिर अली एंड कंपनी की मुहर मिली और भारी संख्या में इस ड्रम और बेंड बाजा मिला. जो कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है. इस फैक्ट्री के गोदाम में ज्यादातर माल ड्यूप्लिकेट था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में यूफोनियम, ट्रंपेट और क्लारनेट बरामद किए हैं. गोदाम और ऑफिस के साथ शोरूम पर छापा मारा तो कई ड्रम भी नादिर अली एंड कंपनी के बरामद हुए है. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने कहा कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अली नादिर एंड कंपनी के मालिक राहिल फरहत से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- सनुज शर्मा</strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर को जल्द मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा? उमर अब्दुल्ला बोले- ‘उचित समय आ गया है कि…’
मेरठ में नामी कंपनी के नाम से बनाए जा रहे थे नकली म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, पुलिस ने किया भंडाफोड़
