टूटी सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र की समस्या का समाधान न होने से पार्षदों में आक्रोश है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति का मेंबर बनाया गया है।
Related Posts
शनि जयंती पर हरियाणा में 22 घंटे पूजा-अर्चना:5 जून से होगी शुरुआत; असोला धाम में दाती महाराज होंगे शामिल, हरियाणा से जाएंगे भक्त
शनि जयंती पर हरियाणा में 22 घंटे पूजा-अर्चना:5 जून से होगी शुरुआत; असोला धाम में दाती महाराज होंगे शामिल, हरियाणा से जाएंगे भक्त लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के तुरंत बाद 6 जून को शनि देव की जयंती पर हरियाणा में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान हरियाणा से भी बड़ी संख्या में समर्थक असोला में भगवान शनिदेव के सिद्ध शक्तिपीठ में पहुंचेंगे। इस बार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 5 जून की शाम को 7 बजकर 54 मिनट से होगी, इसका समापन 6 जून को शाम 6 बजकर 7 मिनट पर होगा। इस कारण शनि जयंती के मुख्य कार्यक्रम छह जून को मनाए जाएंगे, जिनकी शुरुआत 5 जून को हो चुकी होगी। पूचा अर्चना में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी (दाती) महाराज के की देखरेख में शनि जयंती महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समरसता विचार गोष्ठी का भी होगा आयोजन शनिदेव चूंकि न्याय के देवता हैं, इसलिए इसी दिन 35वीं सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का भी आयोजन असोला धाम में किया गया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा से सटे दिल्ली के असोला में भगवान शनिदेव का सिद्ध शक्तिपीठ है, जहां देश भर से श्रद्धालु आते हैं। पांच जून को होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों साधू-संत भी शामिल होंगे, जबकि भजन संध्या में विख्यात भजन गायक सवाई भट्ट, गजेंद्र राव, खेते खान, हेमराज गोयल और धनराज जोशी भजन प्रस्तुत करेंगे। 5 जून को होगी महाआरती श्री शनिधाम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे शनिधाम पीठाधीश्वर दाती जी महाराज द्वारा महाआरती एवं मंचामृत, तेलाभिषेक और हवन किया जाएगा। प्रचंड गर्मी (नौतपा) को देखते हुए मंदिर परिसर में शीतल जल और पंखे-कूलर की व्यवस्था की गई है। धाम की ओर से राजस्थान में भी गोशालाओं का संचालन हो रहा है।
करनाल में 13 की नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता:मां ने दामाद पर लगाए छोटी साली को भगा ले जाने का आरोप
करनाल में 13 की नाबालिग संदिग्ध हालात में लापता:मां ने दामाद पर लगाए छोटी साली को भगा ले जाने का आरोप हरियाणा में करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में जीजा पर नाबालिग साली को भगा ले जाने के आरोप लगे है। दोनों ही ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे। परिजनों ने नाबालिग की खूब तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में मामले की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार का रहने वाला परिवार शिकायतकर्ता ने मां ने अपनी शिकायत में बताया कि वे बिहार के जिला जमुई में एक गांव के रहने वाले है और और वर्तमान में अराईपुरा के एक भट्ठे पर मजदूरी का काम करते है। उसकी तीन लड़कियां और एक लड़का है। उनकी सबसे बड़ी बेटी 13 साल की है, जो सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई। शिकायतकर्ता और उनके परिवार ने नाबालिग को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। दामाद पर लगाया आरोप शिकायतकर्ता मां ने अपने स्तर पर जांच की तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को उनका सबसे बड़ा दामाद बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। उन्होंने दामाद के फोन पर भी कॉल किया लेकिन फोन बंद आया। जब कोई सुराग नहीं लगा तो दामाद के खिलाफ ही पुलिस को शिकायत दी गई है। नाबालिग का हुलिया शिकायतकर्ता ने बताया है कि नाबालिग का रंग गेहूआ है, शरीर पतला है और हाइट 4 फुट 4 इंच की है। वह सफेद रंग की फरोक में है और नंगे पांव घर से निकली थी। पुलिस जुटी तलाश में घरौंडा थाना के जांच अधिकारी रवि ने बताया कि नाबालिग के जीजा पर उसे बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल में मानसून की गति धीमी:3 जिलों में येलो अलर्ट, प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा, 7 में हल्की बारिश के आसार
हिमाचल में मानसून की गति धीमी:3 जिलों में येलो अलर्ट, प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमा, 7 में हल्की बारिश के आसार हिमाचल प्रदेश में मानसून की गति धीमी पड़ गई है। राज्य में भारी बारिश का दौर थम गया है। पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन आज मौसम विज्ञान केंद्र ने केवल तीन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लेकिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, हमीरपुर, लाहौल स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में कई स्थानों पर अगले कुछ घंटों में गरज और बिजली के साथ हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जबकि इनमें से कुछ स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है। वहीं, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर अगले दो से तीन घंटों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। भुंतर में सबसे अधिक तापमान 34.6′ और कुकुमसेरी में सबसे कम तापमान 9.8′ रहा हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के भुंतर में सबसे अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि चंबा में 32 डिग्री, मनाली में 27.7 डिग्री, धर्मशाला में 29.4 डिग्री, कांगड़ा में 32 डिग्री, भुंतर में 34.6 डिग्री, हमीरपुर में 31.6 डिग्री, मंडी में 31.6 डिग्री, ऊना में 34.6 डिग्री, शिमला में 24 डिग्री, सोलन में 30 डिग्री, नाहन में 28.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अगस्त महीने में अब तक इतनी हुई बारिश मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 251.8 मिमी, चंबा में 161.3 मिमी, हमीरपुर में 267.7 मिमी, कांगड़ा में 521.2 मिमी, किन्नौर में 25.2 मिमी, कुल्लू में 85.8 मिमी, लाहौल स्पीति में 33.4 मिमी, मंडी में 324 मिमी, शिमला में 200 मिमी, सिरमौर में 418.9 मिमी, सोलन में 179.8 मिमी और ऊना में 251.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।