मेरठ में प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने किया सुसाइड:किचन में मिले शव, लड़के की 28 दिन बाद होनी थी शादी, ऑनर किलिंग का शक

मेरठ में प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने किया सुसाइड:किचन में मिले शव, लड़के की 28 दिन बाद होनी थी शादी, ऑनर किलिंग का शक

मेरठ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव किचन में मिले। हालांकि, युवक के परिजनों ने इसे ऑनर किलिंग बताया है। वारदात रविवार, (16 जून) देर रात की है। सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के पचगांव अमरसिंहपुर का है। गांव में तनाव है। एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक की जुलाई में शादी होनी थी। 15 जुलाई को होनी थी मनीष की शादी
पचगांव अमरसिंहपुर गांव के रहने वाले श्रीचंद का बेटा मनीष मेडिकल स्टोर चलाता था। मनीष के घर से 100 कदम की दूरी पर विधि नाम की लड़की रहती थी। विधि के पिता जय भगवान प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। मनीष और विधि के बीच तीन साल से अफेयर चल रहा था। लेकिन, मनीष की शादी उसके परिजनों ने गोलाबढ़ में तय कर दी थी। 15 जुलाई को बारात जानी थी। जानकारी के अनुसार, मनीष प्रेमिका विधि से मिलने रविवार रात डेढ़ बजे उसके घर पहुंचा। वहां किचन के अंदर किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, तभी मनीष ने विधि को गोली मारी। फिर खुद आत्महत्या कर ली। बहन बोली- मनीष ने विधि के कनपटी से सटा रखा था तमंचा
विधि की छोटी बहन दीपा ने बताया- मेरे दोनों भाई छत पर सोए थे। पापा बरामदे में और मैं कमरे में अंदर सोई थी। रात डेढ़ बजे मैं पानी पीने के लिए उठी। इसके बाद किचन गई, तो देखा कि वहां रसोई में विधि और मनीष दोनों थे। मनीष ने विधि के कनपटी पर तमंचा तान रखा था। इससे पहले कि मैं किसी को जगा पाती। मनीष ने गोली चला दी। यह देख मैंने शोर मचाया। गोली और मेरे चीखने की आवाज सुनकर पापा और भाई रसोई की तरफ दौड़े। लेकिन, मनीष के हाथ में तमंचा देखकर पीछे हट गए। तभी मनीष ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को भी गोली मार ली। मनीष की मां का आरोप- विधि के घरवालों ने दोनों को मारा
मनीष की मां विमला ने आरोप लगाते हुए कहा- विधि ने मेरे बेटे को दवा लेने के बहाने बुलाया। इसके बाद विधि के घर वालों ने मेरे बेटे मनीष और अपनी लड़की विधि, दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। विधि के दोनों भाई शिवम और देव वारदात के वक्त घर पर ही थे। विधि की कनपटी से आर-पार हुई गोली
क्राइम स्पॉट पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ नवीना शुक्ला, एसओ संजय द्विवेदी ने जांच-पड़ताल की। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए। इसके अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की गई। फोरेंसिक टीम ने किचन से तमंचा बरामद किया है। इसके अलावा अन्य सबूत जुटाए गए। पुलिस ने मनीष और विधि के मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। पुलिस के मुताबिक- विधि की बांई कनपटी से सटाकर गोली मारी गई, जो आर-पार हो गई थी। लड़के की दाईं कनपटी पर गोली लगी है। किचन में गोली मिली है। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा- रात 2.30 बजे 112 नंबर पर मृतक युवती के चचेरे भाई ने वारदात की सूचना दी। रात को ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रसोई में युवक-युवती दोनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। वहीं पर तमंचा भी मिला। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और नमूने लिए हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों कहीं भागना चाहते थे
एसओ संजय द्विवेदी का कहना है कि विधि और मनीष कहीं भागना चाहते थे। आशंका है कि लड़की ने भागने से इनकार कर दिया होगा, इसलिए प्रेमी ने पहले खुद को गोली मारी, फिर खुद सुसाइड कर लिया। फिलहाल, हर एक पहलू पर जांच-पड़ताल की जा रही है। मेरठ की फैमिली को उत्तराखंड पुलिस ने पीटा:सभी पर केस भी दर्ज कराया, लिखा- परिवार के पास पिस्टल थी, हमें मारना चाहता था मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी एक परिवार के साथ उत्तराखंड पुलिस की बदसलूकी की। मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो ज्वालापुर उत्तराखंड का है। वीडियो के मुताबिक- पुलिस वाले एक लड़के और परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट कर रही है। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव किचन में मिले। हालांकि, युवक के परिजनों ने इसे ऑनर किलिंग बताया है। वारदात रविवार, (16 जून) देर रात की है। सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के पचगांव अमरसिंहपुर का है। गांव में तनाव है। एहतियातन फोर्स तैनात की गई है। पुलिस दोनों के परिजनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक की जुलाई में शादी होनी थी। 15 जुलाई को होनी थी मनीष की शादी
पचगांव अमरसिंहपुर गांव के रहने वाले श्रीचंद का बेटा मनीष मेडिकल स्टोर चलाता था। मनीष के घर से 100 कदम की दूरी पर विधि नाम की लड़की रहती थी। विधि के पिता जय भगवान प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। मनीष और विधि के बीच तीन साल से अफेयर चल रहा था। लेकिन, मनीष की शादी उसके परिजनों ने गोलाबढ़ में तय कर दी थी। 15 जुलाई को बारात जानी थी। जानकारी के अनुसार, मनीष प्रेमिका विधि से मिलने रविवार रात डेढ़ बजे उसके घर पहुंचा। वहां किचन के अंदर किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, तभी मनीष ने विधि को गोली मारी। फिर खुद आत्महत्या कर ली। बहन बोली- मनीष ने विधि के कनपटी से सटा रखा था तमंचा
विधि की छोटी बहन दीपा ने बताया- मेरे दोनों भाई छत पर सोए थे। पापा बरामदे में और मैं कमरे में अंदर सोई थी। रात डेढ़ बजे मैं पानी पीने के लिए उठी। इसके बाद किचन गई, तो देखा कि वहां रसोई में विधि और मनीष दोनों थे। मनीष ने विधि के कनपटी पर तमंचा तान रखा था। इससे पहले कि मैं किसी को जगा पाती। मनीष ने गोली चला दी। यह देख मैंने शोर मचाया। गोली और मेरे चीखने की आवाज सुनकर पापा और भाई रसोई की तरफ दौड़े। लेकिन, मनीष के हाथ में तमंचा देखकर पीछे हट गए। तभी मनीष ने अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर खुद को भी गोली मार ली। मनीष की मां का आरोप- विधि के घरवालों ने दोनों को मारा
मनीष की मां विमला ने आरोप लगाते हुए कहा- विधि ने मेरे बेटे को दवा लेने के बहाने बुलाया। इसके बाद विधि के घर वालों ने मेरे बेटे मनीष और अपनी लड़की विधि, दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। विधि के दोनों भाई शिवम और देव वारदात के वक्त घर पर ही थे। विधि की कनपटी से आर-पार हुई गोली
क्राइम स्पॉट पर पहुंचे एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ नवीना शुक्ला, एसओ संजय द्विवेदी ने जांच-पड़ताल की। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए। इसके अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की गई। फोरेंसिक टीम ने किचन से तमंचा बरामद किया है। इसके अलावा अन्य सबूत जुटाए गए। पुलिस ने मनीष और विधि के मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। पुलिस के मुताबिक- विधि की बांई कनपटी से सटाकर गोली मारी गई, जो आर-पार हो गई थी। लड़के की दाईं कनपटी पर गोली लगी है। किचन में गोली मिली है। एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने कहा- रात 2.30 बजे 112 नंबर पर मृतक युवती के चचेरे भाई ने वारदात की सूचना दी। रात को ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि रसोई में युवक-युवती दोनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। वहीं पर तमंचा भी मिला। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची और नमूने लिए हैं। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों कहीं भागना चाहते थे
एसओ संजय द्विवेदी का कहना है कि विधि और मनीष कहीं भागना चाहते थे। आशंका है कि लड़की ने भागने से इनकार कर दिया होगा, इसलिए प्रेमी ने पहले खुद को गोली मारी, फिर खुद सुसाइड कर लिया। फिलहाल, हर एक पहलू पर जांच-पड़ताल की जा रही है। मेरठ की फैमिली को उत्तराखंड पुलिस ने पीटा:सभी पर केस भी दर्ज कराया, लिखा- परिवार के पास पिस्टल थी, हमें मारना चाहता था मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी एक परिवार के साथ उत्तराखंड पुलिस की बदसलूकी की। मामले का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो ज्वालापुर उत्तराखंड का है। वीडियो के मुताबिक- पुलिस वाले एक लड़के और परिवार के दूसरे लोगों के साथ मारपीट कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर