मेरठ: होटल हारमनी में अय्याशी के साथ चल रहा था अवैध कैसिनो, मॉडल परोस रही थी शराब

मेरठ: होटल हारमनी में अय्याशी के साथ चल रहा था अवैध कैसिनो, मॉडल परोस रही थी शराब

<p><strong>Meerut News:</strong> मेरठ के पॉश इलाके होटल हारमनी इन में अय्याशी के साथ अवैध रूप से कैसिनो चल रहा था. यहां दिल्ली और मुंबई की मॉडल शराब परोस रही थी. मेरठ ही नहीं बल्कि कई शहरों के रईसजादे यहां कैसिनों में दाव लगा रहे थे. सब कुछ अवैध रूप से गुपचुप चल रहा था, लेकिन मेरठ के एसएसपी को इसकी खबर लग गई और एक स्पेशल टीम गठित करके वहां छापा मार दिया गया.</p>
<p>होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोडा अवैध रूप से कैसिनों चला रहे थे. ये खेल पिछले काफी समय से खेला जा रहा था, लेकिन किसी को कोई भनक नहीं थी. मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा को किसी शख्स ने फोन करके पुख्ता जानकारी दे दी. इसके बाद एसएसपी ने सीओ दौराला, एएसपी ब्रहमपुरी और सीओ कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की और पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने मौक से 8 महिलाओं समेत 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी को थाने ले आई. बताया जा रहा है कि कई लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकले. करीब 35 से ज्यादा रईस जादे यहां कैसिनों में दांव लगा रहे थे.</p>
<p><strong>करोड़ों के लग रहे थे कैसिनों में दाव</strong><br />पुलिस ने जब नवीन अरोडा के होटल हारमीन इन पर छापा मारा तो वहां का नजारा ही अलग था. ऐसा लगा कि जैसे किसी गोवा या थाईलैंड के कैफे में आ गए हों. एक करोड़ रुपये से ज्यादा की क्वाईन भी बरामद की गई हैं और क्रिप्टो कैरेंसी भी. पुलिस को और भी काफी सामान वहां से मिला है. पुलिस ने मौके से ही होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और साथ में कई अन्य लोगों को. पुलिस पूछताछ में कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जो लड़कियां होटल से पकड़ी गई थी उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई थी.</p>
<p>मेरठ के होटल हारमनी इन में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो पर कार्रवाई के दौरान नौचंदी थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइंस को भी इस कार्रवाई से दूर रखा गया. ये बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है. ये होटल हारमनी नौचंदी थाना इलाके में आता है, लेकिन एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने नौचंदी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है और जो लोग पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले थे उन पर भी एक्शन की तैयारी की जा रही है. नवीन अरोड़ा के समर्थन में नौचंदी थाने पहुंचे लोगों ने हंगामा भी किया.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-meet-rss-chief-mohan-bhagwat-and-discuss-on-up-bypolls-and-lok-sabha-election-result-2808769″>RSS प्रमुख मोहन भागवत से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा</a><br /></strong></p>
<p><strong>कई महीने से चल रहा था अवैध कैसिनो</strong><br />मेरठ के होटल हारमीन इन में पिछले कई महीनों से ये अवैध कैसिनो चल रहा था. कई लोग कैसिनों में खेलकर कर्जदार भी हो गए. होटल हारमीन इन का मालिक नवीन अरोडा दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के रईसजादों को यहां बुलाकर कैसिनों खिलवाता था. इसी के साथ ही दिल्ली, मुंबई की मॉडल यहां शराब परोसती थी. पुलिस छापा नहीं पड़ेगा और सुरक्षा की पूरी गारंटी भी दी जाती थी. अपने रसूख का इस्तेमाल भी किया जाता था. आरोप है कि लोग आते थे और यहां उन्हें शराब से लेकर अय्याशी तक कराई जाती थी. पुलिस को ये पुख्ता जानकारी भी हाथ लगी है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा है.</p>
<p>मेरठ में नई सड़क के पास होटल हारमनी इन में पुलिस के छापे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोडा सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने होटल पर छापा मारकर अवैध रूप से चल रहा कैसिनो पकड़ा था. सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है और कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं. हालांकि होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड सहित सभी आठ आरोपियों कोर्ट से जमानत मिल गई.</p> <p><strong>Meerut News:</strong> मेरठ के पॉश इलाके होटल हारमनी इन में अय्याशी के साथ अवैध रूप से कैसिनो चल रहा था. यहां दिल्ली और मुंबई की मॉडल शराब परोस रही थी. मेरठ ही नहीं बल्कि कई शहरों के रईसजादे यहां कैसिनों में दाव लगा रहे थे. सब कुछ अवैध रूप से गुपचुप चल रहा था, लेकिन मेरठ के एसएसपी को इसकी खबर लग गई और एक स्पेशल टीम गठित करके वहां छापा मार दिया गया.</p>
<p>होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोडा अवैध रूप से कैसिनों चला रहे थे. ये खेल पिछले काफी समय से खेला जा रहा था, लेकिन किसी को कोई भनक नहीं थी. मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा को किसी शख्स ने फोन करके पुख्ता जानकारी दे दी. इसके बाद एसएसपी ने सीओ दौराला, एएसपी ब्रहमपुरी और सीओ कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की और पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने मौक से 8 महिलाओं समेत 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और सभी को थाने ले आई. बताया जा रहा है कि कई लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकले. करीब 35 से ज्यादा रईस जादे यहां कैसिनों में दांव लगा रहे थे.</p>
<p><strong>करोड़ों के लग रहे थे कैसिनों में दाव</strong><br />पुलिस ने जब नवीन अरोडा के होटल हारमीन इन पर छापा मारा तो वहां का नजारा ही अलग था. ऐसा लगा कि जैसे किसी गोवा या थाईलैंड के कैफे में आ गए हों. एक करोड़ रुपये से ज्यादा की क्वाईन भी बरामद की गई हैं और क्रिप्टो कैरेंसी भी. पुलिस को और भी काफी सामान वहां से मिला है. पुलिस ने मौके से ही होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया और साथ में कई अन्य लोगों को. पुलिस पूछताछ में कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई. जो लड़कियां होटल से पकड़ी गई थी उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई थी.</p>
<p>मेरठ के होटल हारमनी इन में अवैध रूप से चल रहे कैसिनो पर कार्रवाई के दौरान नौचंदी थाना पुलिस और सीओ सिविल लाइंस को भी इस कार्रवाई से दूर रखा गया. ये बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है. ये होटल हारमनी नौचंदी थाना इलाके में आता है, लेकिन एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने नौचंदी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है और जो लोग पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकले थे उन पर भी एक्शन की तैयारी की जा रही है. नवीन अरोड़ा के समर्थन में नौचंदी थाने पहुंचे लोगों ने हंगामा भी किया.</p>
<p><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-meet-rss-chief-mohan-bhagwat-and-discuss-on-up-bypolls-and-lok-sabha-election-result-2808769″>RSS प्रमुख मोहन भागवत से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात हुई, इन मुद्दों पर हो रही चर्चा</a><br /></strong></p>
<p><strong>कई महीने से चल रहा था अवैध कैसिनो</strong><br />मेरठ के होटल हारमीन इन में पिछले कई महीनों से ये अवैध कैसिनो चल रहा था. कई लोग कैसिनों में खेलकर कर्जदार भी हो गए. होटल हारमीन इन का मालिक नवीन अरोडा दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड सहित कई राज्यों के रईसजादों को यहां बुलाकर कैसिनों खिलवाता था. इसी के साथ ही दिल्ली, मुंबई की मॉडल यहां शराब परोसती थी. पुलिस छापा नहीं पड़ेगा और सुरक्षा की पूरी गारंटी भी दी जाती थी. अपने रसूख का इस्तेमाल भी किया जाता था. आरोप है कि लोग आते थे और यहां उन्हें शराब से लेकर अय्याशी तक कराई जाती थी. पुलिस को ये पुख्ता जानकारी भी हाथ लगी है. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा की इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा है.</p>
<p>मेरठ में नई सड़क के पास होटल हारमनी इन में पुलिस के छापे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इस मामले में होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोडा सहित आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने होटल पर छापा मारकर अवैध रूप से चल रहा कैसिनो पकड़ा था. सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली गई है और कई अहम जानकारियां भी हाथ लगी हैं. हालांकि होटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड सहित सभी आठ आरोपियों कोर्ट से जमानत मिल गई.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बजरंग पूनिया की ताजपोशी में कुमारी सैलजा और बीरेंद्र सिंह रहे मौजूद, हुड्डा परिवार रहा दूर