मेरी आंखों के सामने पति को उठा ले गए बदमाश:पत्नी बोली- हत्यारों को नहीं छोडूंगी; झांसी में हाईवे के किनारे मिली लाश

मेरी आंखों के सामने पति को उठा ले गए बदमाश:पत्नी बोली- हत्यारों को नहीं छोडूंगी; झांसी में हाईवे के किनारे मिली लाश

मेरे सामने बदमाश पति को कार में डालकर किडनैप कर ले गए। उनको बेरहमी से पीटा। गला दबाकर हत्या कर दी। 3 दिन बाद उनकी लाश मिली। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। हाथ टूटा था। मेरे छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। मैं हत्यारों को छोडूंगी नहीं। यह कहना है झांसी के नंद किशोर की पत्नी लक्ष्मी का। उनके पति की किडनैप कर हत्या कर दी गई। 4 दिन बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। घटना के बाद दैनिक भास्कर टीम ने नंद किशोर की पत्नी लक्ष्मी से बात की। पढ़िए रिपोर्ट…। घर के बाहर से उठाकर ले गए थे
रक्सा क्षेत्र के राजापुर निवासी नंदकिशोर अहिरवार (40) राजमिस्त्री थे। इमलिया गांव में काम चल रहा था। 5 फरवरी की शाम साढ़े 6 बजे बाइक से घर लौटे। तभी लाल रंग की कार से तीन-चार बदमाश आए। नंदकिशोर को जबरन कार में डालकर ले गए। पत्नी लक्ष्मी ने नंदकिशोर के बड़े भाई बालकिशन, उनके बेटे अजय, छोटू यादव पर शक जताया। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। 3 दिन बाद शनिवार को बबीना टोल से हाईवे के किनारे एक लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। लाश को बबीना सीएचसी ले गए। परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई। नंदकिशोर के गले में गमछा बंधा था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। बदमाशों ने गमछे से गला घोंटकर हत्या की थी। घर में सोते मिले थे आरोपी
राजमिस्त्री नंदकिशोर अहिरवार की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया था कि उसके पति का जेठ से पिछले छह साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बड़ा भाई अपने हिस्से की जमीन बेच चुका था। अब नंदकिशोर की जमीन में से हिस्सा मांग रहा था। महिला ने जेठ बालकिशन, उसके पुत्रों व छोटू यादव पर अपहरण की आशंका जताई। नामजद आरोपियों के घर जब पुलिस ने दबिश दी थी तो वे अपने घरों में सोते हुए मिले। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पत्नी बोली- मारकर फेकेंगे की धमकी सच निकली नंदकिशोर की पत्नी लक्ष्मी ने कहा- पति शाम को काम से लौटे थे। घर के अंदर भी नहीं आ पाए थे कि गेट से बदमाश उनको पकड़कर ले गए और मारकर फेंक दिया। काफी समय से भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसमें छोटू यादव भी शामिल था। वो हमसे लड़ता था और कहता था कि मारकर फेकेंगे और उसने मेरे पति को मारकर फेंक भी दिया। इसमें जेठ अजय समेत कई लोग शामिल हैं। इन्होंने मेरे पति को मार डाला। मेरे छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। अब उनको कौन पालेगा। अब मुझे न्याय चाहिए, जिस तरीके से मेरे पति को मारा है। उसी तरह से हत्यारों को तिल-तिलकर मरना होगा। भरी जवानी में मुझे विधवा बना दिया। मैं इनको नहीं बख्शूंगी। 5 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटीं
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नामजद आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की हैं। जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा। ————————————————– ये खबर भी पढ़ें… अवधेश प्रसाद ने बेटे को जिताया:चुनावी मंच से आंसू बहाए, योगी पर बोले- मुझे कुत्ता बनाया; सियासी मोमेंट VIDEO में मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई। लेकिन, सांसद अवधेश प्रसाद अपने बेटे अजीत प्रसाद की जीत को लेकर ओवर-कॉन्फिडेंट थे। इसी के चलते उन्होंने काउंटिंग के दौरान जब भाजपा प्रत्याशी सपा से 35 हजार वोटों से आगे हुआ, तो खुशी से चिल्लाने लगे कि सपा आगे हो गई है। पढ़िए पूरी खबर मेरे सामने बदमाश पति को कार में डालकर किडनैप कर ले गए। उनको बेरहमी से पीटा। गला दबाकर हत्या कर दी। 3 दिन बाद उनकी लाश मिली। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। हाथ टूटा था। मेरे छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। मैं हत्यारों को छोडूंगी नहीं। यह कहना है झांसी के नंद किशोर की पत्नी लक्ष्मी का। उनके पति की किडनैप कर हत्या कर दी गई। 4 दिन बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। घटना के बाद दैनिक भास्कर टीम ने नंद किशोर की पत्नी लक्ष्मी से बात की। पढ़िए रिपोर्ट…। घर के बाहर से उठाकर ले गए थे
रक्सा क्षेत्र के राजापुर निवासी नंदकिशोर अहिरवार (40) राजमिस्त्री थे। इमलिया गांव में काम चल रहा था। 5 फरवरी की शाम साढ़े 6 बजे बाइक से घर लौटे। तभी लाल रंग की कार से तीन-चार बदमाश आए। नंदकिशोर को जबरन कार में डालकर ले गए। पत्नी लक्ष्मी ने नंदकिशोर के बड़े भाई बालकिशन, उनके बेटे अजय, छोटू यादव पर शक जताया। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया। 3 दिन बाद शनिवार को बबीना टोल से हाईवे के किनारे एक लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। लाश को बबीना सीएचसी ले गए। परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाई। नंदकिशोर के गले में गमछा बंधा था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। बदमाशों ने गमछे से गला घोंटकर हत्या की थी। घर में सोते मिले थे आरोपी
राजमिस्त्री नंदकिशोर अहिरवार की पत्नी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया था कि उसके पति का जेठ से पिछले छह साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बड़ा भाई अपने हिस्से की जमीन बेच चुका था। अब नंदकिशोर की जमीन में से हिस्सा मांग रहा था। महिला ने जेठ बालकिशन, उसके पुत्रों व छोटू यादव पर अपहरण की आशंका जताई। नामजद आरोपियों के घर जब पुलिस ने दबिश दी थी तो वे अपने घरों में सोते हुए मिले। उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पत्नी बोली- मारकर फेकेंगे की धमकी सच निकली नंदकिशोर की पत्नी लक्ष्मी ने कहा- पति शाम को काम से लौटे थे। घर के अंदर भी नहीं आ पाए थे कि गेट से बदमाश उनको पकड़कर ले गए और मारकर फेंक दिया। काफी समय से भाइयों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। इसमें छोटू यादव भी शामिल था। वो हमसे लड़ता था और कहता था कि मारकर फेकेंगे और उसने मेरे पति को मारकर फेंक भी दिया। इसमें जेठ अजय समेत कई लोग शामिल हैं। इन्होंने मेरे पति को मार डाला। मेरे छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। अब उनको कौन पालेगा। अब मुझे न्याय चाहिए, जिस तरीके से मेरे पति को मारा है। उसी तरह से हत्यारों को तिल-तिलकर मरना होगा। भरी जवानी में मुझे विधवा बना दिया। मैं इनको नहीं बख्शूंगी। 5 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटीं
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नामजद आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की हैं। जल्द उन्हें दबोच लिया जाएगा। ————————————————– ये खबर भी पढ़ें… अवधेश प्रसाद ने बेटे को जिताया:चुनावी मंच से आंसू बहाए, योगी पर बोले- मुझे कुत्ता बनाया; सियासी मोमेंट VIDEO में मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई। लेकिन, सांसद अवधेश प्रसाद अपने बेटे अजीत प्रसाद की जीत को लेकर ओवर-कॉन्फिडेंट थे। इसी के चलते उन्होंने काउंटिंग के दौरान जब भाजपा प्रत्याशी सपा से 35 हजार वोटों से आगे हुआ, तो खुशी से चिल्लाने लगे कि सपा आगे हो गई है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर