लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुई फायरिंग की जांच पड़ताल करने उनके घर पहुंचे सीओ सिटी पर उनके पिता पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए l उन्होंने सीओ पर गुस्सा दिखाते हुए कहा मेरी औकात जान लो। एक एक घंटे में आईजी डीआईजी हटवाए है l सीओ सिटी रमेश तिवारी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं l आप लोग यहां रहने लायक नहीं है, ना आप है, ना आप का इंस्पेक्टर है, ना एसपी है। यहां रहने लायक नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है l दिनदहाड़े डकैती हो रही, चोरी हो रही, मर्डर हो रहा है l विधायक पर गोली चल रही। मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी-जुगल किशोर लगभग 10 वर्ष पूर्व एक समय था। जब जुगल किशोर का बसपा में दबदबा हुआ करता था। जुगल किशोर मायावती के खास लोगों में गिने जाते थे। बसपा सरकार में ही जुगल किशोर को मायावती ने राज्यसभा भेजा थाl लोकसभा चुनावों के बाद समीकरण बदले और जुगल किशोर को बसपा से निष्कासित कर दिया गया। ऐसे में जुगल किशोर ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था, कि मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। युवक फायरिंग कर बाइक से भागे बुधवार की रात साढ़े दस बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपने घर के बाहर ब्लॉक प्रमुख पत्नी खुशबू सिंह के साथ टहल रहे थे। जबकि उनका गनर घर पर ही बैठा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे शराब के नशे में धुत दो युवक खड़े होकर सिगरेट पीते दिखे। कस्ता विधायक ने उन्हें टोका, जिसके बाद युवकों से नोकझोंक हो गई। शोरगुल सुनकर गनर भी मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों आरोपित युवक फायरिंग कर बाइक से भाग निकले। —————————————– ये भी पढ़ें… 12 साल में 3 गुना बड़ा हुआ महाकुंभ:28 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे; 200 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे, पहली बार AI से नजर ‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… लखीमपुर खीरी से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर हुई फायरिंग की जांच पड़ताल करने उनके घर पहुंचे सीओ सिटी पर उनके पिता पूर्व सांसद जुगल किशोर भड़क गए l उन्होंने सीओ पर गुस्सा दिखाते हुए कहा मेरी औकात जान लो। एक एक घंटे में आईजी डीआईजी हटवाए है l सीओ सिटी रमेश तिवारी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद और पूर्व भाजपा प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी के सामने बात रखता हूं l आप लोग यहां रहने लायक नहीं है, ना आप है, ना आप का इंस्पेक्टर है, ना एसपी है। यहां रहने लायक नहीं है। यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है l दिनदहाड़े डकैती हो रही, चोरी हो रही, मर्डर हो रहा है l विधायक पर गोली चल रही। मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी-जुगल किशोर लगभग 10 वर्ष पूर्व एक समय था। जब जुगल किशोर का बसपा में दबदबा हुआ करता था। जुगल किशोर मायावती के खास लोगों में गिने जाते थे। बसपा सरकार में ही जुगल किशोर को मायावती ने राज्यसभा भेजा थाl लोकसभा चुनावों के बाद समीकरण बदले और जुगल किशोर को बसपा से निष्कासित कर दिया गया। ऐसे में जुगल किशोर ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था, कि मायावती दलित नहीं बल्कि दौलत की बेटी हैं। युवक फायरिंग कर बाइक से भागे बुधवार की रात साढ़े दस बजे कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू अपने घर के बाहर ब्लॉक प्रमुख पत्नी खुशबू सिंह के साथ टहल रहे थे। जबकि उनका गनर घर पर ही बैठा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे शराब के नशे में धुत दो युवक खड़े होकर सिगरेट पीते दिखे। कस्ता विधायक ने उन्हें टोका, जिसके बाद युवकों से नोकझोंक हो गई। शोरगुल सुनकर गनर भी मौके पर पहुंचा। लेकिन दोनों आरोपित युवक फायरिंग कर बाइक से भाग निकले। —————————————– ये भी पढ़ें… 12 साल में 3 गुना बड़ा हुआ महाकुंभ:28 करोड़ ज्यादा श्रद्धालु आएंगे; 200 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे, पहली बार AI से नजर ‘मैं 2013 के महाकुंभ में भी आया था। उस व्यवस्था और आज की व्यवस्था में बहुत अंतर है। सुविधाएं बढ़ गई हैं। पहले हमारे कैंप में 3 शौचालय थे, अबकी बार 11 मिले हैं। पहले हमें 2 नल मिलते थे, अब 6 नल मिले हैं।’ ऐसा मध्य प्रदेश के विदिशा में रहने वाले नवल रघुवंशी का कहना है। नवल हर साल परिवार के साथ मेला क्षेत्र में कल्पवास करने आते हैं। कैंप में 20 परिवार कल्पवास करते हैं। नवल की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाकुंभ 2025 ‘दिव्य’ के साथ बेहद ‘भव्य’ होने जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
प्रिंकल फायरिंग केस में नया खुलासा:10 दिन पहले यूपी से मंगवाए थे हथियार, हमलावरों को होटल में जाकर दी पिस्टल
प्रिंकल फायरिंग केस में नया खुलासा:10 दिन पहले यूपी से मंगवाए थे हथियार, हमलावरों को होटल में जाकर दी पिस्टल पंजाब के लुधियाना में जूता कारोबारी प्रिंकल पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर रिषभ बेनीपाल उर्फ नानू ने वारदात से 10 दिन पहले UP से 3 से 4 हथियार मंगवाए थे। शूटर फ्रैशर (नौसिखिया) थे। इसलिए उन्हें वारदात से एक रात पहले ब्राउन रोड के होटल में ठहराया और वहीं पर उन्हें हथियार दिए गए थे। जिसके बाद सीधा वारदात की शाम को वहां से प्रिंकल की दुकान पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। उधर, आज जिला बार एसोसिएशन प्रिंकल के खिलाफ हड़ताल पर है। उनका आरोप है कि उनके साथी वकील गगनदीप का प्रिंकल ने इस केस में झूठा नाम लिखवाया है। अभी तक 3 बदमाश गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें रिषभ बेनीपाल, सुशील और आकाश है। आकाश से पुलिस ने एक 30 बोर का देसी पिस्टल और 4 रौंद बरामद किए हैं। अभी 2 से 3 लोग और पकड़ने बाकी है। पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग शहरों में छापेमारी कर रही है। आकाश ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ पहले कोई पर्चा दर्ज नहीं है और उसे पिस्टल नानू ने दिया था। कई एंग्लो से सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस नानू ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में इस मामले में उसके साथ जुड़े सभी आरोपियों के नाम बता दिए है। लेकिन पुलिस आरोपियों के नामों और बाकी के फैक्ट्स को वेरीफाई करने के लिए कई एंगलों से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। कुछ ऐसे वाहनों के नंबर भी पुलिस को मिले है जो संदिग्ध है। इन वाहनों की डिटेल खंगाली जा रही है। राजनेताओं की शरण में जा रहे शूटर पता चला है कि जिन बदमाशों के नाम पुलिस के समक्ष आ रहे है उन बदमाशों के पारिवारिक सदस्य राजनेताओं की शरण में जा रहे है। वह खुद ही अपने बेटे को पेश करवाने के लिए कह रहे हैं। वहीं जो राजनेता है वह भी इन बदमाशों को पुलिस के आगे सरेंडर करवाने के लिए अलग-अलग अफसरों के पास सिफारिशें करने में लगे है। लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की ढील देने को तैयार नहीं। प्रिंकल और नानू की ऑडियो हो रही वायरल प्रिंकल और नानू के बीच विवाद वैसे तो काफी समय से चला आ रहा था। लेकिन नानू प्रिंकल को मारने के लिए उतारू था, उसका कारण एक ऑडियो था। जिसमें नानू और प्रिंकल दोनों आपस में बहस कर रहे हैं। वो बहस हनी सेठी पर दर्ज करवाए पर्चे को लेकर हो रही थी। तभी प्रिंकल ने नानू की मां के बारे में अपशब्द कहे, जिसके बाद फिर दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज करने लगे। ये ऑडियो रिकार्डिंग तेजी से वायरल हो रहा है। आज हड़ताल पर बार एसोसिएशन प्रिंकल फायरिंग केस में वकील गगनप्रीत सिंह का नाम आने से बाद वकील भड़क गए है। आज बार एसोसिएशन हड़ताल पर रहेगी। उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा बिना वेरिफाई किए वकील को नामजद कर दिया, जबकि वो अपने फैमिली फंक्शन में था, फिर भी उस पर कार्रवाई कर दी गई। इसलिए वो तब तक हड़ताल रखेंगे, जब तक केस से गगनप्रीत का नाम निकाला नही जाता और झूठी कार्रवाई करवाने वाले व करने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। आज वकील भाईचारा इस संबंधी बैठक भी करेगा। वकील गगनप्रीत ने मीडिया को बताया कि उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। प्रिंकल उस पर झूठा मामला दर्ज करवा रहा है। पढ़े क्या है पूरा मामला
शुक्रवार शाम 5.57 बजे CMC चौक के नजदीक खुड्ड मोहल्ला इलाके में जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह उर्फ प्रिंकल लुधियाना और उसकी महिला पार्टनर नवजीत कौर नवी पर ताबड़तोड़ गोलियां कुछ बदमाशों ने चलाई। इस केस में गैंगस्टर ऋषभ बैनीपाल उर्फ नानू गैंग का नाम सामने आया। पुलिस ने वारदात की रात ही शूटर ऋषभ बेनीपाल और सुशील को दबोच लिया था। इन दोनों बदमाशों के भी गोलियां प्रिंकल की तरफ से जवाबी कार्रवाई में लगी है। दोनो गैंगस्टर DMC अस्पताल में दाखिल है। तीसरे आरोपी आकाश को पुलिस ने 30 बोर के दस्ती पिस्टल और चार रोंद सहित राजपुरा से दबोचा है। प्रिंकल का नानू के साथ पारिवारिक कलह है। प्रिंकल का आरोप है कि नानू उसके ससुराल पक्ष का करीबी है। इसी कारण उसने उसके ससुराल पक्ष के साथ मिलकर फायरिंग करवाई है।
Himachal News: सुक्खू सरकार की JOA-IT 817 के अभ्यर्थियों ने बढ़ाई टेंशन, रिजल्ट को लेकर अनशन पर बैठे
Himachal News: सुक्खू सरकार की JOA-IT 817 के अभ्यर्थियों ने बढ़ाई टेंशन, रिजल्ट को लेकर अनशन पर बैठे <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News Today:</strong> हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. JOA-IT 817 के अभ्यर्थियों ने राज्य चयन आयोग के बाहर तंबू लगाकर क्रमिक अनशन की शुरुआत कर दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभ्यर्थी लंबित परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भी रिजल्ट घोषित करने को मंजूरी मिल चुकी है. यह मंजूरी इसी साल 14 मार्च को दी गई थी, लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं हो सका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिमला में भी हुआ था क्रमिक अनशन</strong><br />JOA-IT 817 के अभ्यर्थी सौरभ शर्मा, नीरज ठाकुर, राहुल, सुमित धीमान, लवनीश वर्मा और अरुण पंवार ने बताया कि लंबे वक्त से सभी अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग उठा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भी अभ्यर्थियों ने शिमला में क्रमिक अनशन कर परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>राज्य में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, इसकी वजह से क्रमिकों ने अनशन को खत्म कर दिया था. तब से लेकर अब तक सिर्फ सभी अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम घोषित करने की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सरकार बदली पर अभ्यर्थियों के हालात नहीं’ </strong><br />सर्दियों के मौसम में भी अभ्यर्थियों को अपना घर-परिवार छोड़कर खुले में अनशन करना पड़ा था. दूसरी तरफ एक बार फिर अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सौरभ भंडारी ने कहा कि राज्य में सरकार तो बदलती है, लेकिन अभ्यर्थियों के हालात बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं. चार साल से यह परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो रहा है और इससे अभ्यर्थी परेशान हैं. बेरोजगार होने की वजह से युवाओं पर दबाव बढ़ रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>JOA-IT 817 में कुल 1 हजार 867 पोस्ट</strong><br />साल 2020 में सितंबर के महीने में JOA-IT 817 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी. साल 2021 में 21 मार्च को लिखित परीक्षा हुई. कुल 2 लाख 17 हजार 403 अभ्यर्थियों ने इसका फॉर्म भरा और 1 लाख 73 हजार 810 बच्चों ने लिखित परीक्षा दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद करीब 19 हजार अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट तक पहुंचे. टाइपिंग टेस्ट के बाद करीब 5 हजार 600 अभ्यर्थियों ने अपना डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा चुके हैं. JOA-IT 817 में कुल 1 हजार 867 पोस्ट हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुप्रीम कोर्ट से भी मिल चुके हैं आदेश</strong><br />इस संबंध में 9 नवंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट का भी जजमेंट आ चुका है. इस जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने साल 2020 के नियमों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सुप्रीम कोर्ट से लड़ाई जीतने और राज्य सरकार की ओर से मंजूरी मिल जाने के बाद भी अभ्यर्थियों को उम्मीद थी जल्द परिणाम घोषित किए जाएंगे, इसके उलट लंबित परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित ही नहीं किया गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनके परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होंगे, वह इसी तरह यहां पर क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे. अभ्यर्थियों के दोबारा अनशन करने से सुक्खू सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Himachal Pradesh: शादी के लिए दिल मिलना ही नहीं ये टेस्ट करवाना भी है जरूरी, जानें क्यों?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-news-thalassemia-test-necessary-before-marriage-thalassemia-symptoms-and-causes-ann-2741929″ target=”_blank” rel=”noopener”>Himachal Pradesh: शादी के लिए दिल मिलना ही नहीं ये टेस्ट करवाना भी है जरूरी, जानें क्यों?</a></strong></p>
नागद्वारी मेले के लिए तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं के लिए पचमढ़ी तक चलेगी बस, इतना होगा किराया
नागद्वारी मेले के लिए तैयारियां तेज, श्रद्धालुओं के लिए पचमढ़ी तक चलेगी बस, इतना होगा किराया <p style=”text-align: justify;”><strong>Nagdwar Mela Pachmarhi 2024:</strong> मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 अगस्त से नागद्वारी मेले की शुरुआत हो जाएगी. मेले को लेकर मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र के कई शहरों से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. मेले की मान्यताओं को देखते हुए जिला प्रशासन भी जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.<br /> <br />बता दें सावन के महीने में हर साल नागद्वारी मेला लगता है. आस्था के इस समागम में श्रद्धालु नागद्वारी पहुंचकर नागराज के दर्शन करते हैं. नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान ही माना जाता है. माना जाता है कि नागद्वारी मेले में दर्शन करने से कालसर्प दोष दूर होता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मेले में आवगमन लिए बसों का संचालन </strong><br />नागद्वार मेले के लिए यह रास्ता साल में एक बार ही खुलता है. यहां पर कई गुफाएं हैं, इन गुफाओं में नाग देवता की सैकड़ों प्रतिमाएं मौजूद हैं, जिनके श्रद्धालु दर्शन करते हैं. दुर्गम रास्तों से होते हुए लगभग 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर श्रद्धालु नागद्वारी मेले में पहुंचते हैं.<br /> <br />पचमढ़ी में नागद्वारी मेला 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ने तक विभिन्न शहरों से आने जाने के लिए किराया सूची जारी की है. नागपुर से पचमढ़ी तक का किराया 338 रुपये निर्धारित किया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां से लगेगा कितना किराया?</strong><br />छिंदवाड़ा से पचमढ़ी का 236 रुपये, भोपाल से पचमढ़ी का किराया 250 रुपये, सिवनीमालवा से पचमढ़ी का किराया 212 रुपये, इटारसी से पचमढ़ी का किराया 178 रुपये, नर्मदापुरम से पचमढ़ी का किराया 157 रुपये और बाबई से पचमढ़ी का किराया 128 रुपये रखा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह सेमरी से पचमढ़ी का किराया 106 रुपये, बनखेडी से पचमढ़ी का किराया 97 रुपये, सोहागपुर से पचमढ़ी का किराया 93 रुपये, पिपरिया से पचमढ़ी का किराया 68 रुपये, मटकुली से पचमढ़ी का किराया 36 रुपये, औबेदुल्लागंज से पचमढ़ी का किराया 206 और गाडरवाड़ा से पचमढ़ी का किराया 136 रुपये निर्धारित किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP News: बारिश के मामले में सिवनी नंबर-1, आज भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD अपडेट” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-monsoon-imd-alert-in-seven-districts-bhopal-jabalpur-indore-ujjain-gwalior-ann-2749091″ target=”_blank” rel=”noopener”>MP News: बारिश के मामले में सिवनी नंबर-1, आज भी 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें IMD अपडेट</a></strong></p>