सरकारी विभागाें में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री व गायक अनमोल गगन मान ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे। किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं मोहाली के नयागांव में पहुंची मंंत्री ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तससीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारे नाम पर लेते है पैसे, अब लगा पता मंत्री ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपकों सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए। जल्दी शुरू करेंगे हेल्पलाइन नंबर आखिर में मंत्री ने कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। सरकारी विभागाें में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री व गायक अनमोल गगन मान ने अफसरों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि किसी ईओ या तहसीलदार ने गलती से नीचे से पैसे पकड़कर मेरा नाम लिया तो कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों को कहा कि आप हमें सबूत दो। हम लोगों का काम ठीक करने के लिए यहां पर आए हुए हैं। अगर हम भी पुरानी सरकारों की तरह काम करने लग पड़े, तो हम आगे वोटों के हकदार नहीं होंगे। किसी भी अफसर से हमारा कोई लेना देना नहीं मोहाली के नयागांव में पहुंची मंंत्री ने मीडिया में कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर बहुत सारी बातें आती हैं। लोकल अफसरों द्वारा चाहे वह तससीलों में हो या चाहे वह लोकल ईओ द्वारा। कोई नक्शा पास करने का पैसा मांगे। साथ ही कहे कि पैसे ऊपर देने हैं। कोई गलत तरीके से तंग करे। मेरी जान पहचान का कोई आदमी भी करप्शन की बात करे तो बात मेरे तक पहुंचाओ। किसी कमेटी के अफसर, ईओ या तहसीलदार से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारे नाम पर लेते है पैसे, अब लगा पता मंत्री ने कहा एक तो यह अफसर लोगों पैसे लेते है दूसरा कहते हैं कि पैसे ऊपर देने पड़ते है। सीधे तो यह पैसे पकड़ते नहीं है, प्राइवेट लोग रखे होते है। मैं मीडिया के सामने ठोककर कहती हू कोई भी तहसीलदार जो माजरी में रही हो या कोई तहसीलदार खरड़ में रही हो। यह बातें मुझे अब पता लगती है कि यह लोग पैसे भी लेते रहते हैं। साथ ही हमारा नाम भी लेते रहते हैं। यह शर्मसार बात है। पिछले दिनों मैंने इन्हें फोन कर रहा था कि आपकों सबसे क्रप्ट अफसरों के अवार्ड न दिए जाए। जल्दी शुरू करेंगे हेल्पलाइन नंबर आखिर में मंत्री ने कहा कि जल्दी वह एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर शुरू करेंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे खुल है। कोई भी अफसरों के भ्रष्टाचार की सूचना है तो उन तक जानकारी दी जाए। लोगों को परेशानी नहीं उठानी पडे़गी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिद्धू के पूर्व सलाहकार मालविंदर की गिरफ्तारी का विरोध:सुखजिंदर रंधावा बोले- डिजिटल इमरजेंसी के बने हालात; राजा वड़िंग ने बताया आश्चर्यजनक
सिद्धू के पूर्व सलाहकार मालविंदर की गिरफ्तारी का विरोध:सुखजिंदर रंधावा बोले- डिजिटल इमरजेंसी के बने हालात; राजा वड़िंग ने बताया आश्चर्यजनक पंजाब में मोहाली पुलिस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। मोहाली पुलिस के सीआईए विंग की तरफ से टीम देर शाम उनके घर पहुंची। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मलविंदर माली के खिलाफ मोहाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मलविंदर माली की गिरफ्तारी के बाद पंजाब की सियासत में उसका विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसका विरोध किया है और इसे डिजिटल इमरजेंसी करार दिया है। हांलाकि आम आदमी पार्टी का अभी तक इसे पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही पुलिस की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि मलविंदर माली को किस पोस्ट के लिए अरेस्ट किया गया है। मालविंदर माली को अरेस्ट करने का वीडियो आया सामने सोमवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद अब एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पता चलता है कि जब मलविंदर माली को अरेस्ट किया गया, वे घर में अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहे थे। सीआईए मोहाली की टीम उन्हें अरेस्ट करने पहुंची। मालविंदर माली ने इस दौरान उनसे अरेस्ट वारंट भी मांगा। लेकिन टीम ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ऐसे में उन्हें अरेस्ट करने के लिए किसी वारंट की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं, मालविंदर माली के दोस्तों को भी दूर रहने की सलाह दी गई, क्योंकि उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी। पंजाब में डिजिटल इमरजेंसी जैसे हालात गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- डिजिटल आपातकाल की स्थिति वे सरकारी बना रही है, जो स्वयं सोशल मीडिया के ऊपर परिवर्तन की बातें करके खुद सत्ता में आई। जो आज भी डिजिटल मीडिया पर करोड़ रुपए खर्च कर रही है। मालविंदर सिंह माली के जैसे पत्रकार और हर व्यक्ति जाे पंजाबी के अधिकारों की बात करता है और हर समय सरकार की आलोचना करता आया है, उन्हें ये लोग दबाने का प्रयास करते हैं। इनको जेलों में चल रहे मोबाइल फोन, जेलों में हो रहे गैंगस्टरों का इंटरव्यू, बढ़ रही गुंडागर्दी नहीं दिखाई देती। पंजाबी सीएम भगवंत मान तानाशाही के रास्ते पर पहले दिन ही चल पड़े थे, पर उनका यह रास्ता पंजाबी रोकेंगे। राजा वडिंग ने मालविंदर को छोड़ने को कहा लुधियाना से सांसद व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि चौंकाने वाला, राजनीतिक विश्लेषक मलविंदर माली को पंजाब पुलिस ने बिना वारंट या एफआईआर कॉपी के गिरफ्तार कर लिया। AAP की तानाशाही का पर्दाफाश। मुद्दों पर चुप्पी, आवाजों की गिरफ्तारी। क्या भगवंत मान की सरकार में यह पंजाब का ‘नया’ सामान्य मामला है?
पंजाब के 10 हॉकी खिलाड़ियों को ओलंपिक में जगह:रेप के आरोपों से घिरे वरुण का नाम नहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला
पंजाब के 10 हॉकी खिलाड़ियों को ओलंपिक में जगह:रेप के आरोपों से घिरे वरुण का नाम नहीं, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला पेरिस ओलंपिक 2024 में अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं। इस महाकुंभ के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। पूरी टीम में पंजाब से करीब दस खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। लेकिन इस बार हॉकी के बड़े नाम वरुण कुमार को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 2024 ओलंपिक का पहला हॉकी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पंजाब के जालंधर से ताल्लुक रखने वाले मिडफील्डर मंदीप सिंह, सुखजीत सिंह, मिडफील्डर मनप्रीत सिंह, हार्दिक, अमृतसर से (हॉकी टीम के कप्तान) हरमनप्रीत सिंह, मिडफील्डर गुरजंट सिंह, डिफेंडर जर्मनप्रीत सिंह, मिडफील्डर शमशेर सिंह, कपूरथला से स्थानापन्न खिलाड़ी पाठक और युगराज। ये 10 खिलाड़ी पंजाब से भारतीय हॉकी टीम में खेल रहे हैं। भारतीय हॉकी टीम से पदक की उम्मीद बता दें कि पिछले कई सालों से भारतीय हॉकी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि इस बार भारतीय हॉकी टीम अच्छा खेलेगी और ओलंपिक में पदक जीतेगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियन के तौर पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसका सामना बेल्जियम, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड से होगा। 27 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट भारत का यह टूर्नामेंट 27 जुलाई 2024 से शुरू होगा। भारत का हॉकी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। टीम अपने ग्रुप की पांच अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। शीर्ष आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त से शुरू होंगे। सेमीफाइनल 6 अगस्त को और मेडल मैच 8 अगस्त को खेले जाएंगे। पेरिस ओलंपिक के लिए हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है, इसमें 16 नियमित खिलाड़ी और 3 वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल हैं। वरुण पर लगा था रेप का आरोप पंजाब में डीएसपी बने भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी वरुण कुमार पर करीब पांच महीने पहले नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा था। हैदराबाद की रहने वाली लड़की ने आरोप लगाया था कि वरुण ने उसे इंस्टाग्राम पर फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप किया। इस मामले में हैदराबाद में वरुण के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था, हालांकि परिवार ने इन आरोपों से इनकार किया था। परिवार का कहना था कि उनके बेटे को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
अबोहर में बेटे ने मां के प्रेमी को काटा:कुल्हाड़ी से किए कई वार, प्राइवेट पार्ट भी काटा, आधी रात को मिलने आया था
अबोहर में बेटे ने मां के प्रेमी को काटा:कुल्हाड़ी से किए कई वार, प्राइवेट पार्ट भी काटा, आधी रात को मिलने आया था अबोहर के गांव धर्मपुरा में बीती रात एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डाला। युवक ने व्यक्ति की एक टांग के तीन टुकड़े कर दिए हैं और दूसरी टांग व एक बाजू को भी बुरी तरह से काटा गया। इसके अलावा प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। बुरी तरह से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर दिया गया। जानकारी के अनुसार, गांव धर्मपुरा का करीब 50 वर्षीय स्वर्ण पुत्र जगराम गांवों में ही लकड़ियां काटकर बेचता है। उसके गांव की एक महिला से पिछले काफी समय से अवैध संबंध चले आ रहे थे। यह बात महिला के परिवार वालों को गंवारा नहीं थी। बताया जाता है कि महिला का पति और बेटा काम पर गए हुए थे। स्वर्ण कल रात करीब 12 बजे खेत से आया और सीधा गांव के ही उक्त व्यक्ति के घर में महिला से मिलने पहुंच गया। इसके कुछ समय बाद ही महिला का बेटा घर आया तो स्वर्ण को आपत्तिजनक हालत में देखकर उसका खून खोल गया। महिला के परिजनों ने दी पंचायत को सूचना जिसके बाद गुस्से में महिला के बेटे ने घर पर रखी कुलहाडी से स्वर्ण पर इतने वार किए कि उसकी एक टांग के कई टुकडे कर दिए और दूसरी टांग भी काट दी। इतना ही नहीं गुस्साए युवक ने स्वर्ण का प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। बताया जाता है कि परिवार के व्यक्ति ने ही इसकी सूचना ग्राम पंचायत को दी। करीब दो घंटे बाद पंचायत वहां पहंची तो स्वर्ण को खून से लथपथ पड़ा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि देर रात करीब 4 बजे एंबुलेंस गांव में आई और स्वर्ण को लहुलुहान हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा : डीएसपी डीएसपी सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना मिली थी कि एक बेटे द्वारा अपनी मां के प्रेमी को अवैध संबंध के चलते कुल्हाड़ी से काटा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।