मैं तो कुंवारा हूं…! मोतिहारी में शादीशुदा युवक ने नाबालिग को फंसाया, ले जा रहा नेपाल तभी…

मैं तो कुंवारा हूं…! मोतिहारी में शादीशुदा युवक ने नाबालिग को फंसाया, ले जा रहा नेपाल तभी…

<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> मोतिहारी में एक नाबालिग लड़की को शादीशुदा युवक ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. रक्सौल के मैत्री पुल से गुरुवार (06 फरवरी) को नाबालिक लड़की के साथ युवक पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने नाबालिग को शादी करने का झांसा दिया था. पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की और युवक को हरैया ओपी थाने (रक्सौल) के सुपुर्द कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाबालिंग लड़की संग ऐसे पकड़ाया युवक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाला नाबालिग (15 वर्षीय) छात्रा और शादीशुदा युवक मोबाइल पर अक्सर बात करते थे. युवक ने नाबालिग को शादी करने, नेपाल में घुमाने के साथ बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने का लालच दिया. गुरुवार को उसने नाबालिग को स्कूल के पास बुलाया और नेपाल भगाकर ले जा रहा था. इसी दौरान भारत-नेपाल सीमा पर मैत्री पुल को पार करते हुए उन्हें एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जूबेनाइल एंड सेंटर पूर्वी चंपारण के जवानों ने देख लिया. रोककर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवक शादीशुदा था जबकि उसने नाबालिग को खुद को अविवाहित बताया था. युवक पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि युवक के परिजनों को वो नहीं जानती है. कुछ दिनों से फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी. लगातार बातचीत होती थी. युवक उशे नेपाल घुमाने, शादी करने और बैंक अकाउंट में पैसा डालने की बात कहकर ले जा रहा था. गुरुवार को एक स्कूल के पास उसने बुलाया था और वो उसे नेपाल ले जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवक पर मानव तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ के बाद मानव तस्करी के खिलाफ हरैया थाना में प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर पूर्वी चंपारण के सामाजिक कार्यकर्ता (सदस्य) विजय कुमार शर्मा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.&nbsp;हरैया थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को महिला बल के अभिरक्षा में रखते हुए युवक पर मानव तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/supercop-singham-ips-manu-maharaj-has-bihar-in-his-heart-made-happy-in-uttarakhand-38th-national-games-2879151″ target=”_blank” rel=”noopener”>सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> मोतिहारी में एक नाबालिग लड़की को शादीशुदा युवक ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया. रक्सौल के मैत्री पुल से गुरुवार (06 फरवरी) को नाबालिक लड़की के साथ युवक पकड़ लिया गया. पूछताछ में पता चला कि उसने नाबालिग को शादी करने का झांसा दिया था. पूछताछ के बाद नाबालिग लड़की और युवक को हरैया ओपी थाने (रक्सौल) के सुपुर्द कर दिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाबालिंग लड़की संग ऐसे पकड़ाया युवक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाला नाबालिग (15 वर्षीय) छात्रा और शादीशुदा युवक मोबाइल पर अक्सर बात करते थे. युवक ने नाबालिग को शादी करने, नेपाल में घुमाने के साथ बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने का लालच दिया. गुरुवार को उसने नाबालिग को स्कूल के पास बुलाया और नेपाल भगाकर ले जा रहा था. इसी दौरान भारत-नेपाल सीमा पर मैत्री पुल को पार करते हुए उन्हें एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जूबेनाइल एंड सेंटर पूर्वी चंपारण के जवानों ने देख लिया. रोककर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>युवक शादीशुदा था जबकि उसने नाबालिग को खुद को अविवाहित बताया था. युवक पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि युवक के परिजनों को वो नहीं जानती है. कुछ दिनों से फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी. लगातार बातचीत होती थी. युवक उशे नेपाल घुमाने, शादी करने और बैंक अकाउंट में पैसा डालने की बात कहकर ले जा रहा था. गुरुवार को एक स्कूल के पास उसने बुलाया था और वो उसे नेपाल ले जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवक पर मानव तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूछताछ के बाद मानव तस्करी के खिलाफ हरैया थाना में प्रयास जुवेनाइल एंड सेंटर पूर्वी चंपारण के सामाजिक कार्यकर्ता (सदस्य) विजय कुमार शर्मा की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.&nbsp;हरैया थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को महिला बल के अभिरक्षा में रखते हुए युवक पर मानव तस्करी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/supercop-singham-ips-manu-maharaj-has-bihar-in-his-heart-made-happy-in-uttarakhand-38th-national-games-2879151″ target=”_blank” rel=”noopener”>सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद</a></strong></p>  बिहार सुपरकॉप मनु महाराज के दिल में बिहार, एक बार फिर कर दिया साबित, उत्तराखंड में ऐसे किया गदगद