मोगा मानयोग में अदालत ने आज पान की दुकान करने वाले एक व्याक्ति को ई-सिगरट बेचने का दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा और 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जानकारी देते हुए सरकारी वकील ने बताया कि, सरकार की तरफ से जनवरी 2023 में ई-सिगरट बेचने को लेकर पाबंदी लगाई हुई थी। मोगा में हरबंस पान हाउस की काफी शिकायत आई थी कि वह प्रतिबंधित ई-सिगरट बेच रहा है। शिकायत के बाद ड्रग विभाग की ड्रग अधिकारी सोनिया गुप्ता की ओर से कार्रवाई करते हुए हरबंस पान हाउस के मालिक सुनील मोंगा को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद ई सिगरट पकड़ी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सैंपल में निकोटीन ज्यादा मात्रा में पाया गया और इनके पास लाइसेंस भी नहीं था, जिसे लेकर आज मानयोग न्यायाधीश एन एस संधू ने सुनील मोंगा को तीन साल की सजा एवं 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना किया। मोगा मानयोग में अदालत ने आज पान की दुकान करने वाले एक व्याक्ति को ई-सिगरट बेचने का दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा और 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जानकारी देते हुए सरकारी वकील ने बताया कि, सरकार की तरफ से जनवरी 2023 में ई-सिगरट बेचने को लेकर पाबंदी लगाई हुई थी। मोगा में हरबंस पान हाउस की काफी शिकायत आई थी कि वह प्रतिबंधित ई-सिगरट बेच रहा है। शिकायत के बाद ड्रग विभाग की ड्रग अधिकारी सोनिया गुप्ता की ओर से कार्रवाई करते हुए हरबंस पान हाउस के मालिक सुनील मोंगा को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बरामद ई सिगरट पकड़ी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। सैंपल में निकोटीन ज्यादा मात्रा में पाया गया और इनके पास लाइसेंस भी नहीं था, जिसे लेकर आज मानयोग न्यायाधीश एन एस संधू ने सुनील मोंगा को तीन साल की सजा एवं 1 लाख 25 हजार रुपए जुर्माना किया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
सिद्धू मूसेवाला का 7वां गाना:स्टेफलॉन डॉन के यू-ट्यूब चैनल पर होगा रिलीज; दोनों का है कोलेब्रेशन, जस्टिस की भी मांग
सिद्धू मूसेवाला का 7वां गाना:स्टेफलॉन डॉन के यू-ट्यूब चैनल पर होगा रिलीज; दोनों का है कोलेब्रेशन, जस्टिस की भी मांग पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का देहांत के बाद अब उनका 7वां गाना आज रिलीज होने जा रहा है। मूसेवाला का ये नया गीत ‘डिलेमा’ ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन के साथ है और उन्हीं के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। स्टेफलॉन खुद इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रमोट कर रही है। इतना ही नहीं, वे इसके लिए लंदन की सड़कों पर भी निकली। स्टेफलॉन डॉन ने इस गीत के लिए लंदन की सड़कों पर भी प्रमोशन की। हजारों की गिनती में लोग साउथ हॉल पहुंचे। स्टेफलॉन ने गीत को प्रमोट करने के लिए टी शर्ट्स प्रिंट करवाई हैं, जिसमें एक तरफ उसकी तो पिछली तरफ सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर को प्रिंट करवाया। गीत कितने मिनट का होगा और इसके बोल क्या होंगे, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सांझा नहीं की गई। लेकिन स्टेफलॉन की तरफ से गीत को लेकर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे #justiceforsidhumoosewala को प्रमोट कर रही है। गांव मूसा के शॉट हो सकते हैं स्टेफलॉन की तरफ से जो वीडियो उनके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, उसमें सिद्धू मूसेवाला के गांव को दिखाया गया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मूसेवाला के गांव मूसा के गांव के शॉट इस गीत में हो सकते हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी इस पोस्ट में दिख रहे हैं। इसी पोस्ट में वे #justiceforsidhumoosewala के शॉट भी हैं। 2 महीने पहले ही लॉन्च हुआ था गीत 4:10 मूसेवाला का दो महीने पहले 10 अप्रैल को नया गीत 4:10 लॉन्च हुआ था। ये गीत रैपर व मूसेवाला के दोस्त सनी माल्टन ने पूरा किया था। इस साल में ये मूसेवाला के फैंस के लिए दूसरी बड़ी खुशखबरी थी। इससे पहले मूसेवाला के भाई के जन्म की खबर इस साल फैंस को मिली थी। 17 मार्च को मूसेवाला के भाई ने जन्म लिया था। 5वां गीत वॉच-आउट दिवाली पर हुआ था रिलीज इस गीत से पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने वॉच-आउट बीते साल नवंबर में दिवाली पर रिलीज किया था। मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला यह पांचवां गाना था। जिसे अभी तक यू-ट्यूब पर 3.59 करोड़ लोग देख चुके हैं। चोरनी को 5.4 करोड़ लोगों ने यू-ट्यूब पर सुना इस गीत से पहले 8 जुलाई 2023 को गीत चोरनी रिलीज किया गया था। जिसे अभी तक 5.4 करोड़ लोग यू-ट्यूब पर देख चुके हैं। मूसेवाला का गीत मोरनी रिलीज से पहले ही चोरी हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद फैंस ने इस गीत को खास समझ काफी अधिक सुना भी। पहले दो घंटे में ही इस गीत को 2 लाख लोगों ने सुन लिया था। SYL गाने को भारत में किया गया था बैन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अभी तक कुल 5 गीत रिलीज हो चुके हैं। 23 जून 2022 को SYL गाना रिलीज किया गया था। जिसमें मूसेवाला ने पंजाब के पानी के मुद्दे को उठाया था। 72 घंटों में इस गीत को 2.7 करोड़ व्यूज मिल गए थे। जिसके बाद इस गीत को भारत में बैन कर दिया गया। वहीं, दूसरा गीत वार था। जिसे बीते साल 8 नवंबर को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज किया था। यह गीत असल में भी एक ‘वार’ है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया। जबकि तीसरा गीत 7 अप्रैल 2023 को मेरा नाम रिलीज किया गया था। इन गीतों के बाद चोरी व वॉच-आउट रिलीज किया गया।
पंजाब आएगी 16वें वित्त आयोग की टीम:सरकार प्लानिंग बनाने में जुटी, आज हाई लेवल मीटिंग, तैयार होगी प्रेजेंटेंशन
पंजाब आएगी 16वें वित्त आयोग की टीम:सरकार प्लानिंग बनाने में जुटी, आज हाई लेवल मीटिंग, तैयार होगी प्रेजेंटेंशन केंद्र सरकार से पंजाब को आने वाले समय में अच्छे फंड मिल पाए, साथ ही राज्य में चल रहे प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़े। इसे लेकर पंजाब सरकार पूरी रणनीति से जुट गई है। 22 और 23 जुलाई को 16वें वित्त आयोग की टीम पंजाब आने वाली है। इस टीम के सामने प्रेजेंटेशन देने के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में सीएम भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत कई अधिकारी हाजिर रहेंगे। मीटिंग के लिए हो रही है यह तैयारी आयोग के पंजाब दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि गत समय में पंजाब के स्रोत कम होने का मुद्दा भी आयोग के साथ बैठक में उठेगा। जीएसटी लागू होने से आय के सभी स्रोत केंद्र के पास चले गए हैं। इससे भी सरकार को घाटा हो रहा है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जिससे सरकार की आय हो सके। इसके अलावा आरडीएफ के 6700 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन फंड के 650 करोड़ रुपए, विशेष पूंजी सहायता के 1600 करोड़ रुपए और पीएमश्री योजना के 515.55 करोड़ रुपए शामिल हैं। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की सरकार के समय 15वें वित्त आयोग से 2500 करोड़ रुपए मिले थे। आयोग की फंड जारी करने में अहम भूमिका केंद्रीय वित्त आयोग देश का सबसे ताकतवर और प्रभावशाली आयोग माना जाता है। केंद्र से राज्य को कितना बजट मिलना है इसके अलावा केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स का वितरण से लेकर अन्य सभी चीजों का निर्धारण आयोग करता है। आयोग का काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच टैक्स के बंटवारे की सिफारिश करना और राज्यों के बीच टैक्स के वितरण की रूपरेखा तय करना है।
लुधियाना में NHAI ने की एल्डेको पुलिस चौकी ध्वस्त:नवल बोले- विधायक भोला, पप्पी-बग्गा ने बंद करवाया; लूटपाट रोकने के लिए बनाई थी पोस्ट
लुधियाना में NHAI ने की एल्डेको पुलिस चौकी ध्वस्त:नवल बोले- विधायक भोला, पप्पी-बग्गा ने बंद करवाया; लूटपाट रोकने के लिए बनाई थी पोस्ट पंजाब के लुधियाना में आज एनएचएआई ने जालंधर बाईपास के पास हाईवे पर एल्डेको कॉलोनी के बाहर बनी पुलिस चौकी पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह पुलिस चौकी करीब 4 से 5 महीने पहले यहां बनाई गई थी ताकि अपराध को रोका जा सके। एनजीओ संवेदना की ओर से एल्डेको के बाहर एक एंबुलेंस भी स्थायी रूप से लगाई गई थी ताकि सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके। एल्डेको वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नवल थापर ने शहर के तीनों विधायकों दलजीत ग्रेवाल भोला, अशोक पराशर पप्पी और मदन लाल बग्गा पर पुलिस चौकी बंद करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। 4 साल की मशक्कत के बाद बनी पुलिस चौकी उन्होंने कहा कि 4 साल से वे लगातार एल्डेको के बाहर पुलिस चौकी बनवाने के लिए प्रयासरत थे। पुलिस चौकी बन भी गई। यहां 24 घंटे पीसीआर दस्ता तैनात रहता था। एल्डिको के बाहर पुलिस चौकी बनने के बाद पुलिस ने कई नशा तस्करों को भी पकड़ा। हाईवे पर लूटपाट की घटनाएं भी कम हो गई। लेकिन कॉलोनी में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता रहता है, जिसने तीनों विधायकों को गुमराह करके इस चौकी के खिलाफ कर दिया। वेलफेयर ने चौकी बनवाने में खर्च किए 13 लाख रुपए थापर ने कहा कि इस चौकी की कार्रवाई सलेम टाबरी थाने में चल रही थी। थापर ने कहा कि मैंने सीएमओ में जाकर इस पुलिस चौकी को शुरू करवाया। चौकी को लगातार आधुनिक बनाने के लिए मैंने खुद 13 लाख रुपए खर्च किए। आज एनएचएआई ने अतिक्रमण के नाम पर इस चौकी को गिरा दिया, जबकि हाईवे पर अनगिनत अतिक्रमण हैं, जिनसे एनएचएआई के अधिकारियों की सेटिंग है। शराबियों ने NHAI को झूठी शिकायत दर्ज करवाई एल्डिको के कुछ लोग रोजाना कॉलोनी के बाहर शराब पीते थे। उन्हीं लोगों ने आज अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल करके हाईवे अथॉरिटी को झूठी शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस चौकी को तुड़वा दिया है। जब यह पुलिस चौकी बनी थी, तब लोगों ने जश्न मनाया था। भगवंत सिंह मान से मंजूरी मिलने के बाद यह चौकी खोली गई थी। कुछ लोगों के बहकावे में आकर तीनों विधायकों ने पुलिस चौकी बंद करवा दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह से मांग है कि तीनों विधायकों की कार्यशैली पर ध्यान दें और पुलिस चौकी को दोबारा बनवाएं। मदन लाल बग्गा ने दी प्रतिक्रिया इस मामले में विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि किसी विधायक ने ये पुलिस चौकी बंद नहीं करवाई। लोक सभा चुनाव के दौरान एल्डेको के करीब डेढ़ सो लोग इक्ट्ठे होकर विधायकों के पास गए थे। उन लोगों का कहना था कि पुलिस चौकी खुलने से उनके घरों का रास्ता बंद हो रहा है। बाकी बात रही एनएचएआई के एक्शन की तो इसमें किसी विधायक का कोई दखल नहीं है।