मोगा के गांव लडेके में रहने वाली 10 साल की लड़की की अलमारी से कपड़े निकालते वक्त दादा की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली चल गई। हुए मृतक मनरीत के पिता कर्मजीत सिंह ने कहा कि हर रोज की तरह हमने रिवाल्वर अलमारी में रखा था। अलमारी को लॉक करना भूल गए जब मनरीत कपड़े निकलने गई तो उसने रिवाल्वर उठा लिया और अचानक से गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना मुखी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि देर रात मोगा के गांव लडेके में रहने वाली मनरीत कौर की दादा के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। देर रात मनरीत ने अलमारी से कपड़े निकलते वक्त रिवाल्वर उठा लिया, जिससे अचानक गोली चल गई और उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मोगा के गांव लडेके में रहने वाली 10 साल की लड़की की अलमारी से कपड़े निकालते वक्त दादा की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली चल गई। हुए मृतक मनरीत के पिता कर्मजीत सिंह ने कहा कि हर रोज की तरह हमने रिवाल्वर अलमारी में रखा था। अलमारी को लॉक करना भूल गए जब मनरीत कपड़े निकलने गई तो उसने रिवाल्वर उठा लिया और अचानक से गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना मुखी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि देर रात मोगा के गांव लडेके में रहने वाली मनरीत कौर की दादा के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगने से मौत हो गई। देर रात मनरीत ने अलमारी से कपड़े निकलते वक्त रिवाल्वर उठा लिया, जिससे अचानक गोली चल गई और उसकी मौत हो गई। मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में AAP-BJP कैंडिडेट के खिलाफ प्रचार करेंगे किसान:BKU एकता उगराहां ने किया ऐलान, बरनाला और गिद्दड़बाहा के गांवों में जाएंगे
पंजाब में AAP-BJP कैंडिडेट के खिलाफ प्रचार करेंगे किसान:BKU एकता उगराहां ने किया ऐलान, बरनाला और गिद्दड़बाहा के गांवों में जाएंगे धान की लिफ्टिंग और डीएपी के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने अब विधानसभा उप चुनाव में उतरे भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया है। किसानों ने तय किया है, कि 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक गिद्दड़बाहा और बरनाला में गांव-गांव जाकर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जांएगे। संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह ने जानकारी दी है। आज (रविवार) को डीसी बरनाला का घेराव करने की रणनीति बनाई है। वहीं, टोल पहले की तरह फ्री रहेंगे। इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि किसान पूरी तरह से पके हुए धान की कटाई कर उसे मंडियों में ला रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी भी उच्च आर्द्रता का मुख्य कारण देर से कटाई के कारण ठंड और ओस में वृद्धि है। देर से फसल पकने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार पर भी आती है, जिसने किसानों को बिजली आपूर्ति में देरी करके बुआई में देरी करने के लिए मजबूर किया। अधिकारियों का करेंगे घेराव उन्होंने कहा कि अब पंजाब भर में किसानों का काफिला मंडियों में पहरा देगा और खरीद या भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इसी प्रकार, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्णय के अनुसार पराली के जलाए बिना निपटारे के लिए आवश्यक मशीनें सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। जिसके कारण वे पराली जलाने के लिए मजबूर हैं। पहले घरों के बाहर लगाए थे पक्के मोर्चे इससे पहले बरनाला और गिद्दड़बाहा में भाजपा और आप उम्मीदवारों के घरों के बाहर किसानों ने पक्का मोर्चा लगाया था। किसानों का कहना है कि हम मजबूरी में संघर्ष की राह पर आए हैं। उन्होंने कहा कि इन धरनों में और जिलों के लोग भी शामिल आएंगे। वहीं, इससे पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं के घरों के बाहर पक्के मोर्चे लगाए गए थे।
लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर
लुधियाना में वरना कार पलटी,VIDEO:दुकान के शीशे टूटे,नाबालिग लड़के को डिग्गी से लोगों ने निकाला बाहर लुधियाना के खुड्ड मोहल्ला से वरना कार पलटने की वीडियो सामने आई है। कार इतने भयावक तरीके से पलटी कि एक दुकान का शीशा तक टूट गया। हादसे के तुरंत बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नाबालिग कार चालक को डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला। हादसा सीसीटीवी में भी कैद हो गया। हादसे में कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी देते हुए दुकानदार परमजीत सिंह ने कहा कि मेरी खुड्ड मोहल्ला चौक पर कपड़े की दुकान है। करीब 14 साल का बच्चा अपने दोस्त के साथ कार में ड्राइव कर रहा था। अचानक उससे कार असंतुलित हो गई। कार एकदम से दुकान के शीशे पर आ घुसी। दुकान के अंदर कांच बिखर गया। डिग्गी के रास्ते बच्चों को बाहर निकाला हादसे के बाद कार में चीखे रहे दोनों बच्चों को लोगों की मदद से डिग्गी के रास्ते बाहर निकाला गया। परमजीत सिंह ने कहा कि लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा किया गया। बच्चे की अंगुलियों पर चोट आई है। उन्हें तुरंत डाक्टर के पास भेज दिया और उनके परिजनों को सूचित किया। परिजनों से मांग है कि दुकान का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह कर दे। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने कहा कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। ग़नीमत रही कि गाड़ी पलट गई अन्यथा गाड़ी की चपेट में कई वाहन चालक आ सकते थे। गाड़ी पलटने के बाद जोरदार धमाके की आवाज आई। लोगों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार भी किया। उधर, थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मुताबिक खुड्डा मोहल्ले में गाड़ी पलटने का मामले उनके ध्यान में है लेकिन पता चला है कि दोनों पक्षों का राजीनामा हो रहा है। अभी किसी पक्ष की शिकायत थाना में नहीं आई।
बठिंडा में घरेलू विवाद में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा:मौके पर ही मौत, 10 साल पहले हुई थी शादी, दोनों के 2 बच्चे
बठिंडा में घरेलू विवाद में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा:मौके पर ही मौत, 10 साल पहले हुई थी शादी, दोनों के 2 बच्चे बठिंडा में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान हरमनप्रीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। खून से लथपथ शव को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मनदीप सिंह के रूप में हुई है। मनदीप सिंह और हरमनप्रीत कौर की शादी करीब एक दशक पहले हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। खून से लथपथ शव को मॉर्च्युरी में रखवाया हरमनप्रीत कौर के चाचा के बेटे सिकंदर सिंह का कहना है कि मनदीप सिंह ने उसकी बहन हरमनप्रीत कौर की कुल्हाड़ी से हत्या की है, लेकिन अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही हरमनप्रीत कौर के भाई सिकंदर सिंह को घरेलू कलह के बारे में पता चला। कोट फत्ता थाने के सब इंस्पेक्टर करमजीत सिंह ने बताया कि हरमनप्रीत कौर के पति मनदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।