मोगा में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:सब्जी बेचने के बाद रेहड़ी लेकर लौट रहा था, टक्कर के बाद पलटी

मोगा में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत:सब्जी बेचने के बाद रेहड़ी लेकर लौट रहा था, टक्कर के बाद पलटी

पंजाब के मोगा में एक रेहड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई, जिसमें सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना बधनी कला के मेन चौक के पास की है, जहां देर शाम को काम से लौट रहे जगराज सिंह की रेहड़ी एक पिकअप से टकरा गई। थाना बधनी कला के प्रमुख गुरमेल सिंह के अनुसार, मृतक की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि 8 तारीख को जगराज सिंह सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। बधनी कला चौक के पास उनकी रेहड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद रेहड़ी पास पड़े मिट्टी के ढ़ेर पर चढ़कर पलट गया, जिससे जगराज गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव बूटर के रहने वाले जगराज सिंह अपने परिवार के लिए सब्जी बेचकर गुजारा करते थे। पुलिस ने सुरजीत कौर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पंजाब के मोगा में एक रेहड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई, जिसमें सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना बधनी कला के मेन चौक के पास की है, जहां देर शाम को काम से लौट रहे जगराज सिंह की रेहड़ी एक पिकअप से टकरा गई। थाना बधनी कला के प्रमुख गुरमेल सिंह के अनुसार, मृतक की पत्नी सुरजीत कौर ने बताया कि 8 तारीख को जगराज सिंह सब्जी बेचकर घर लौट रहे थे। बधनी कला चौक के पास उनकी रेहड़ी की पिकअप से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद रेहड़ी पास पड़े मिट्टी के ढ़ेर पर चढ़कर पलट गया, जिससे जगराज गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गांव बूटर के रहने वाले जगराज सिंह अपने परिवार के लिए सब्जी बेचकर गुजारा करते थे। पुलिस ने सुरजीत कौर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर